उदाहरण से समझाए तो आपके बैंक अकाउंट में अगर २००० रुपये है और वह आप को अपने मोबाइल बैंकिंग में दिखाई दे रहे है पर उसमें से १००० रूपये आपको lien amount यानि hold में दिखाई दे रहे है तो आप अपने बैंक बैलेंस में से सिर्फ १००० रूपये ही इस्तेमाल कर पाओगे .
पहला कारण :- दोस्तों कही बार आप बैंक या फाइनेंस कंपनी की तरफ से लोन लेते हो या EMI पर कोई चीज खरीदते हो और कभी कबार किसी वजह से आप वक़्त पे अपना EMI नहीं चूका पाते है .ऐसे में आपकी बैंक आपके EMI की जो भी amount है उस amount को Lien Amount मानकर होल्ड करना शुरू कर देती है।
ऐसे समय में आप जब भी अपने बैंक में पैसे Deposit करते हो उस वक़्त जितने amount का आप का EMI होता है उतनी अमाउंट आपकी बैंक के तरफ से होल्ड की जाती है या यह कहु की वह राशि लीन अमाउंट में चली जाती है।