About Us

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Money Generator में…..

Money Generator जिसके नाम में ही सबकुछ आ जाता है ,Money Generator एक ऐसी website है जहाँ आपको आपके सारे Financial समस्याओं का हल मिल जायेगा।
Money Generator blog पे आपको Banking से लेकर stock market तक के सभी सवालो के जवाब तो मिलेंगे ही ,साथ ही Money Generator blog आप के financial growth को बढ़ाने का भी काम करेगा।

Money Generator blog के सहायतासे हम आपको इंडिया की सभी बैंकिंग services जैसे Digital banking, ATM, Credit Card या stock Market, loans, insurance इन से जुडी समस्याओ का हल देंगे। साथ ही हम आपको पैसे कैसे कमाना है और उसे किस तरह से संभालना और किस तरह से invest करना है इसकी सारी जानकारी देंगे।

दोस्तों आज के समय में पैसो का काफी महत्व है ,कही लोग कहते है की पैसा सबकुछ नहीं होता है यह सही है पर आपको यह भी स्वीकारना पड़ेगा की पैसे से ही सबकुछ होता है। आपको जीने के लिए हर कदम पर पैसो की जरुरत पड़ती है उस वक़्त आपकी यह फिलॉसॉफी काम नहीं आती है इसलिए आप को पैसो की भाषा समझनी चाहिए पैसो का महत्व समझना चाहिए उसे संभालना समझना चाहिए।

अगर आप को इस पैसे के भाषा को समझना है और अपने आप को आर्थिक स्वावलंबी बनाना हो तो हम आप को सिखाएंगे की आप किस तरह से आर्थिक स्वावलंबी बन सकते हो।

About Founder/Author:

मेरा नाम श्री सोनार है मैंने फाइनेंस में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA) किया हुआ है। में एक प्रोफेशनल बैंकर हु साथ ही एक ट्रेडर भी हु, मेरी बैंकिंग और स्टॉक मार्केट में Expertise है।
मुझे बैंक और stock market इन दोनों सेक्टर में काफी रूचि है ,में चाहता हु जो ज्ञान मैंने अपने जीवन में प्राप्त किया है वह आप सभी के साथ बाटू इसी लिए मैंने Money Generator Blog की शुरवात की है।

आप अगर मुझसे संपर्क करना चाहते हो तो आप Email से मुझसे संपर्क कर सकते हो।

E-mail:- moneygenerator25@gmail.com