Axis bank me khata kaise khole | Axis bank में बैंक खाता कैसे खोले ?

इंडिया अपने डेवलपमेंट की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने जा रहा है। इंडिया के इस डेवलपमेंट में इंडियन बैंको का काफी बड़ा रोल है चाहे फिर वह सरकारी बैंक हो या प्राइवेट।
आज इंडिया का हर शख्स डिजिटल इंडिया और डिजिटल पेमेंट की वजह से अपना बैंक खाता खोल रहा है। अगर आप ने भी अभी तक अपना बैंक अकाउंट नहीं खोला है तो आज हम आप को बताएँगे की आप Axis bank me khata kaise khole | Axis bank में बैंक खाता कैसे खोल सकते हो।

एक्सिस बैंक में आपका बैंक अकाउंट खोलने से पहले हमको एक्सिस बैंक के बारे में थोड़ी सी जानकारी ले लेना जरुरी है। क्या आप भी एक्सिस बैंक में आपका अकाउंट खोलना चाहते हैं ? तो आपके मन में जो भी सवाल है उन सवालों का जवाब आपको हमारे आर्टिकल में मिल जाएगा…तो बने रहे हमारे आर्टिकल के साथ..

हमारे भारत देश में कही सारे बैंक है जिनमे से कुछ सरकारी है तो कुछ प्राइवेट। एक्सिस बैंक भारत के प्राइवेट सेक्टर के टॉप 5 बैंको में गिनी जाती है। एक्सिस बैंक भी हमारे भारत देश की प्राइवेट सेक्टर की बड़ी बैंक है उसे कमर्शियल बैंक भी कहते हैं.
हमारे भारत में एक्सिस बैंक की स्थापना 1993 में  हुई थी…आज के समय में भारत में निजी क्षेत्र में जो भी बैंक है उन सब में पहली बैंक एक्सिस बैंक ही थी एक्सिस बैंक की स्थापना जब हुई थी तब उस बैंक का नाम यूटीआई बैंक था. उसके बाद यूटीआई बैंक का नाम बदलकर उसे एक्सिस बैंक कर दिया गया.

इसे भी पढ़े :- यह 20 लोन ऍप से ले 5 मिनट में लोन.

एक्सिस बैंक के स्थापना में भारतीय यूनिट ट्रस्ट (UTI) , भारतीय सामान्य बीमा निगम तथा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)  एलआईसी , सार्वजनिक उपक्रम की और चार बीमा कंपनियां अर्थात वह नेशनल इंश्योरेंस कंपनी , लिमिटेड इंडिया इंश्योरेंस लिमिटेड , ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड , यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने संयुक्त रूप से योगदान दिया है. एक्सिस बैंक प्राइवेट सेक्टर की वह बैंक है जिसका कामकाज पूरे भारत में फैला है.अब एक्सिस बैंक अपने बैंक शाखाये गांव खेड़े तक भी पहुंचाने की योजना बना रहा है। पुरे भारत में एक्सिस बैंक की कुल शाखाएं 10990 है।

Axis bank me khata kaise khole

एक्सिस बैंक में आप को अकाउंट क्यों खोलना चाहिए।

  1. एक्सिस बैंक के जो एटीएम है वह पूरे भारत में 24 घंटे कार्यरूप रहते है..ATM की कुल शाखा 5972 है.एक्सिस बैंक का ATM नेटवर्क पूरे भारत में सबसे बड़ा है.एक्सिस बैंक में डोमोटिक और इंटरनेशनल एटीएम कार्ड उपलब्ध है.
  2. एक्सिस बैंक कॉर्पोरेट , मध्य कॉर्पोरेट , MSME ,ऍग्री जैसे व्यवसाय में बहुत अच्छे तरीके से काम करती हुई दिखाई देती है… एक्सिस बैंक ने ऐसे ही अपना काम किया तो वो भारत देश की निजी क्षेत्र में सबसे बड़ी बैंक बन सकती है..
  3. एक्सिस बैंकने अपने ग्राहकों का दिल जीता है… इसका अंदाजा हम इस बात पर लगा सकते हैं कि एक्सिस बैंक में कुल 72000 कर्मचारी अपना योगदान दे रहे हैं…और ग्राहकों  की सेवा कर रहे हैं.
  4. एक्सिस बैंक आने वाले समय में अपने ग्राहकों के लिए नई योजनाएं पेश करने जा रही है .

एक्सिस बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

दोस्तों अगर आप अपना सेविंग या current बैंक अकाउंट एक्सिस बैंक में खोलना चाहते हो तो आपके पास निचे दिए डाक्यूमेंट्स होना जरुरी होता है। तो चलिए जान लेते है Axis bank me khata खोलने के लिए आप को कौनसे documents की जरुरत होगी।

पैन कार्ड (Pan card) :- दोस्तों इंडिया के किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में आप को बैंक अकाउंट खोलना हो तो आपके पास पैनकार्ड होना जरुरी है। अगर अभी तक आप ने अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप पैनकार्ड के लिए इस वेबसाइट (www.onlineservices.nsdl.com) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

आधार कार्ड (Aadhar Card) :- भारत के हर नागरिक के पास अपना आधार कार्ड होना काफी जरुरी है। आज के समय में भारत में आधार कार्ड सबसे जरुरी दस्तऐवज बन चूका है। अगर आप इंडिया के किसी भी प्राइवेट या सरकारी बैंक में अपना बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हो तो आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी है।

Axis bank me khata kaise khole | Axis bank में बैंक खाता कैसे खोले ?

दोस्तों आप एक्सिस बैंक में 2 तरीकों से अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हो। हम आप को दोनों तरीके बताएँगे जिसमें से आप को जो भी तरीका सही लगे आप उसका इस्तेमाल कर के एक्सिस बैंक में अपना अकाउंट खोल सकते हो।

  • Offline तरीकेसे Axis bank me khata khole :- Offline तरीके से बैंक अकाउंट खोलने के लिए आप को सिर्फ अपने नजदीकी Axis bank के किसी भी शाखा में जाना है और बैंक कर्मचारी से अकाउंट खुलवाने के लिए अनुमोदन है। बैंक कर्मचारी तुरंत आप का बैंक अकाउंट खोल देगा।
  • Online तरीकेसे Axis bank me khata khole :- आज के समय में सब से ज्यादा बैंक अकाउंट खोलने का ऑनलाइन तरीका ही चल रहा है। ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने का फायदा यह होता है की आप को बैंक के चक्कर लगाने की कोई जरुरत नहीं होती है आप घर बैठे ऑनलाइन kyc की सहायतासे आसानी से अपना Axis bank का बैंक अकाउंट खोल सकते हो।

आज हम आप को Axis bank का ऑनलाइन 0 बैलेंस अकाउंट कैसे खोले इसके बारे में विस्तार से बतानेवाले है।

Axis bank me 0 Balence Bank Account kaise khole | एक्सिस बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोले। 

एक्सिस बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने की सारी जानकारी हमने आज के आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप निचे दी है।

step 1: -एक्सिस बैंक में 0 बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आप को https://www.axisbank.com/ इस वेबसाइट पे आ जाना है।

step 2:- अब आपके सामने ऊपर दिए गए नया पेज आ जायेगा यहाँ आपको ऊपर मेनू बार में जो Explore Product का टैब दिखाई दे रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना होगा। यही वेबसाइट अगर आप मोबाइल में ओपन कर रहे होंगे तो आपके सामने ऊपर की और ३ लाइन दिखाई देंगे आप को उसपर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको Explore Product ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

step 3:- अब आपके सामने अकाउंट सेक्शन दिखाई देगा जहाँ आप को saving अकाउंट के option पर क्लिक करना होगा।

step 4:- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा जहा आप को Easy Access Digital Saving Account के ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।

step 5:- अब आप के सामने एक और नया पेज ओपन हो जायेगा जहां पर आप को एक्सिस बैंक के सभी अकाउंट की जानकारी और उसके क्या फायदे है वह बताया जायेगा जैसे की रेगुलर अकाउंट क्या है और उसके क्या फायदे है या किड्स और सीनियर सिटीजन अकाउंट क्या है और उसके क्या फायदे है।

step 6:- अब आप को essay asses पे या ऊपर लेफ्ट corner पे दिए गए Open Digital A/c option पे क्लिक करना होगा।

step 7:- अब आप को Apply Now option पे क्लिक करना होगा। और जो भी जानकारी आप से पूछी जाती है वह सभी जानकारी आप को यहाँ देनी होगी। जिसके बाद आप का बैंक अकाउंट ओपन हो जायेगा और आपको कुरियर के जरिये आपके बैंक के सभी डाक्यूमेंट्स आ जायेगा।

Axis bank Account types |Axis bank Account के प्रकार

1) ईजी एक्सेस डिजिटल सेविंग अकाउंट
A) डेबिट कार्ड : इसमें आपको तुरंत विक्चुअल डेबिट कार्ड ऑनलाइन व्यवहार पर 1% कैशबैक मिलता है.
B) विशेषताएं : आप वीडियो कॉल द्वारा फुल KYC अकाउंट खोले बिना अकाउंट ओपन कर सकते हैं सिर्फ 60 मिनट में.
2)प्राईम डिजिटल सेविंग अकाउंट
A) डेबिट कार्ड : इसमें आपको तुरंत विजुअल डेबिट कार्ड पर ऑनलाइन व्यवहार 1% कैशबैक मिलता है.
B) विशेषताएं : आप वीडियो कॉल द्वारा फुल KYC अकाउंट खोले बिना अकाउंट ओपन कर सकते है सिर्फ 60 मिनट में.
3)प्रेस्टीज डिजिटल सेविंग अकाउंट
A) डेबिट कार्ड इसमें आपको तुरंत विजुअल डेबिट कार्ड ऑनलाइन व्यवहार पर 1% कैशबैक मिलता है.
B) विशेषताएं :आप वीडियो कॉल द्वारा फुल KYC अकाउंट खोले बिना कागज दिए बिना आप अकाउंट ओपन कर सकते है.
4)प्रयोरिट डिजिटल सेविंग अकाउंट
A) डेबिट कार्ड : इसमें आपको तुरंत विजुअल डेबिट कार्ड ऑनलाइन व्यवहार पर 1% कैशबैक मिलता है.
B) विशेषताएं : आप वीडियो कॉल द्वारा फुल KYC अकाउंट खोले बिना कागज दिए बिना ओपन कर सकते सिर्फ 60 मिनट में
5) बरगंडी डिजिटल सेविंग अकाउंट
A) डेबिट कार्ड:  इसमें आपको तुरंत  डेबिट कार्ड विजुअल ऑनलाइन व्यवहार पर 1% कैशबैक मिलता है.
B)विशेषताएं : आप वीडियो कॉल दौरा फुल KYC अकाउंट खोले बिना कागज दिए बिना अकाउंट ओपन कर सकते है.
6) सरकारी स्कॉलरशिप सेविंग अकाउंट.
A) डेबिट कार्ड : इस सेविंग अकाउंट में आपको 40 हजार दैनिक ATM से निकालने की सीमा है.
B) विशेषताएं : जमा करणे और प्रति महीने मुक्त ATM से पैसे निकालने की सुविधा मिलती है.
7) ईजी एक्सेस अकाउंट
A) डेबिट कार्ड : 50 हजार की दैनिक ATM निकालने की सीमा
B) विशेषताएं : प्रति तिमाही एक मल्टीसिटी चेक बुक मुफ्त मिलता है.
8)लिबर्टी सेविंग अकाउंट
A)डेबिट कार्ड :50 हजार दैनिक ATM से निकालने की सीमा
B) विशेषताएं : सालाना 15 हजार की बचत
9) प्रेस्टीज सेविंग अकाउंट
A) डेबिट कार्ड :  1 लाख की दैनिक ATM से निकालने की सीमा
B) विशेषताएं : असीमित चेकबुक
आशा करते है आपको हमारा आज का आर्टिकल Axis bank me khata kaise khole | Axis bank में बैंक खाता कैसे खोले ? यह अच्छा लगा होगा और इस आर्टिकल को पढ़ के आप ने अपना बैंक अकाउंट Axis bank में ऑनलाइन खोला होगा।
आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट के जरिये पूछ सकते हो।
[WPSM_AC id=841]

Author

  • Shree Sonar

    मेरा नाम श्री सोनार है मैंने फाइनेंस में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA) किया हुआ है। में एक प्रोफेशनल बैंकर हु साथ ही एक ट्रेडर भी हु, मेरी बैंकिंग और स्टॉक मार्केट में Expertise है।

Leave a Comment