दोस्तों कही बार आप को अपने पुराने Transaction चेक करने के लिए या किसी बैंकिंग प्रोसेस के लिए बैंक स्टेटमेंट की जरुरत पड़ती है ऐसे में आप में से कही लोग गूगल पे सर्च करते है HDFC Bank App से Bank Statement कैसे निकाले ?
दोस्तों अगर आप का भी बैंक अकाउंट HDFC Bank में है और आप भी HDFC Bank से अपना statement घर बैठे निकालना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।आज हम आपको बताएँगे की किस तरह आप HDFC बैंक के अकाउंट से अपना स्टेटमेंट निकाल सकते हो। हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएँगे की आप किस तरह से अपने HDFC Bank के अकाउंट से अपना बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हो।

HDFC Bank में जाकर अपना बैंक statement निकाले.
Contents
दोस्तों अगर आप को अपने HDFC Bank Account का प्रिंटिंग स्टेटमेंट चाहिए हो तो आप को आप के किसी भी HDFC Bank में चले जाना है और welcome desk पे जो भी बैंक एम्प्लोयी होता है उसे आपको बोलना होगा की आप को आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट चाहिए। HDFC Bank से बैंक स्टेटमेंट के लिए आप को किसी भी तरह का application लिखकर देने की जरुरत नहीं होती है।
जब आप बैंक एम्प्लोयी से कहते हो की हमें बैंक स्टेटमेंट चाहिए तो बैंक कर्मचारी आप से पहले यह कहेंगे की आप अपने HDFC Bank के Mobile App से अपना बैंक स्टेटमेंट निकाल ले पर में आप को बता दू अगर आपको किसी काम के लिए प्रिंट में बैंक स्टेटमेंट चाहिए तो आप कुछ चार्जेस को पे कर के बैंक से प्रिंटिंग में अपना बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते हो।
HDFC Bank के Mobile App के जरिये HDFC Bank Account का statement निकाले
दोस्तों HDFC Bank जो प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक है। HDFC Bank एक ऐसी बैंक है जो अपने ग्राहकों को घर बैठे सारी बैंकिंग सुविधाएं देती है। HDFC Bank का जो एप्लीकेशन है उसकी सहायतासे आप बिना बैंक जाये अपने बैंक के सभी तरह के काम कर सकते हो। इसी HDFC Bank Mobile App के जरिये आप अपने HDFC Bank के Account का statement भी बिलकुल आसानी से निकाल सकते हो। आज हम आप को HDFC Bank के Mobile App के जरिये HDFC Bank Account का statement कैसे निकाले इसकी सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएँगे।
स्टेप १ :- सबसे पहले आप को आप के मोबाइल में HDFC Net banking का Mobile App डाउनलोड कर लेना है। मोबाइल ऍप डाउनलोड करने बाद आप को आप के मोबाइल ऍप में लॉगिन कर लेना है।
स्टेप २ :- अब आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा।
स्टेप ३ :- अब आप को ऊपर दिए गए इमेज में जो Saving Account के सामने जो arrow दिखाई देता है आप को उसपर क्लिक करना होगा फिर आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा।
स्टेप ४ :- अब आपको जो Statements का option दिखाई दे रहा है आप को उस ऑप्शन पे क्लिक करना होगा। जब आप Statements के ऑप्शन पे क्लिक करते हो तो आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा।
स्टेप ५ :- अब आपको ऊपर दिए गए इमेज में जो Recent Transaction का ऑप्शन दिखाई दे रहा है आप को उस Recent Transaction के टैब पे क्लिक करना होगा। अब आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा।
स्टेप ६ :- अब आप को कब तक का बैंक statement चाहिए वह पीरियड आप यहाँ सेलेक्ट कर सकते हो। हम यहाँ लास्ट 6 month का बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करेंगे। अब आप को last 6 Month का option सेलेक्ट करना होगा जिसके बाद आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस आ जाएगा।
स्टेप ७ :- अब आप को स्टेटमेंट किस फॉर्मेट में चाहिए वह फॉर्मेट को सेलेक्ट कर लेना है और Confirm Button पे क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके बैंक अकाउंट का 6 month का statement Download हो जायेगा।
स्टेप ८ :- Download किया गया बैंक statement आपको आपके मोबाइल में ऊपर ही दिखाई देगा। अगर आप को Download किया गया बैंक statement नहीं मिले तो आप उसे file manger में Download के सेक्शन में दिखाई देगा।
HDFC Bank के Internet के जरिये HDFC Bank Account का statement निकाले
दोस्तों अगर आप के पास HDFC Bank का मोबाइल एप्लीकेशन नहीं है तो आप Internet बैंकिंग के जरिये भी अपने HDFC Bank का Account Statement डाउनलोड कर सकते हो जिसके स्टेप्स हम आप को निचे बताते है।
स्टेप १ :- सबसे पहले आप को गूगल क्रोम पे HDFC Net banking सर्च कर लेना है। या https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/ यहाँ पे आप को क्लिक करना है फिर आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा।
स्टेप २ :- अब आप को ऊपर दिए गए इमेज में जो Account Summary का जो ऑप्शन है उस पर क्लिक करना होगा फिर आप के सामने Enquire का ऑप्शन दिखाई देगा आप को उस ऑप्शन पे क्लिक करना होगा। फिर आप के सामने सभी पीरियड के स्टेटमेंट डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा हम यहाँ से Last 10 years तक का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हो।
दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आप को HDFC Bank App से और HDFC Net banking से Bank Statement कैसे निकाले ? इसके बारे में सारी जानकारी विस्तार से दी है। हमें आशा है हमारे इस आर्टिकल का आप को फायदा हुआ होगा।
अगर आप के और भी कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट के जरिये पूछ सकते हो हम आप के सभी सवालो के जवाब देने का प्रयास करेंगे।