एचडीएफसी नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें | HDFC Internet Banking Registration

एचडीएफसी नेट बैंकिंग कैसे चालू करे ?

HDFC Internet Banking Registration– दोस्तों इंडिया में जो भी private sector की बैंक है उन सभी में से HDFC bank private sector की top की बैंक है। दोस्तों HDFC bank सिर्फ नाम के लिए top पे नहीं है . HDFC बैंक अपने सर्विस की वजह से इंडिया की top private सेक्टर बैंक है।
आज हम आपको HDFC bank के Net banking service के बारे में जानकारी देनेवाले है। दोस्तों HDFC bank की सभी services की शुरुवात ही HDFC Net banking से होती है।

 

HDFC Internet Banking Registration

दोस्तों अगर आप यह सोच रहे होंगे की hdfc की Net banking की तो हमें कोई जरुरत नहीं तो इसे हम क्यों चालू करे ? तो आपको बता दू की HDFC BANK की ज्यादातर services online ही है। एक बार आप HDFC की Net banking चालू कर लेते हो तो आपका bank से related सभी काम घर बैठे हो जाता है। साथ ही आपके bank account में जो भी offer आते है उन सभी offers की जानकारी भी आपको आपके Net banking की सहायतासे मिल जाती है।

आपको HDFC Bank का कोई भी काम करना होता है तो उसके लिए आपको HDFC Bank की Net Banking on करना काफी जरुरी होता है। दोस्तों आप काफी आसान तरीके से HDFC net banking की services शुरू कर सकते हो। HDFC net banking किस तरह से शुरू की जाये इसकी detail जानकारी हम आपको आज के आर्टिकल में देनेवाले है।

दोस्तों जब भी आप अपना बैंक अकाउंट HDFC बैंक में खोलते हो तो आपको account खोलते ही एक स्मार्ट किट दिया जाता है। इस स्मार्ट किट में आपको passbook (जिसमें आपको पहले से ही account number प्रिंट किया हुआ मिल जाता है ) ,cheque book, atm card, atm card pin, Net banking pin यह सभी मिल जाता है।

HDFC Smart Kit की सहायतासे HDFC की Net banking कैसे शुरू करे ?

आपको जो HDFC का smart kit दिया जाता है उसमें आपको HDFC net banking का password भी मिल जाता है जिसकी सहायतासे आप अपने Net Banking का password बना सकते हो। जिसे हमने step by step आपको बताया है।

  • सबसे पहले आपको google chrome में hdfc net banking search कर लेना है। फिर आपके सामने निचे दिया गया इंटरफेस आ जायेगा।

HDFC Internet Banking Registration 1

  • अब आपको जो HDFC bank के तरफ से smart kit मिला हुआ है आपको उसमे से Net Banking password एक पेपर आता है वह और एक white paper पे जो customer id लिखा हुआ है वह बहार निकाल लेना है।
  • google chrome पे आपके सामने जो page open है वहां आपसे customer id पूछा गया है ,यहाँ आपको आपका customer id डालना होगा।
  • customer id डालने बाद आपको Continue Button पे क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने निचे दी गयी image जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा यहां आपको आपके Net Banking का password डालना होगा। Net Banking  का password पहले से ही आपको आपके smart किट में दिया हुआ होता है (Net Banking pin ) आपको यही पिन वहाँ डालना होगा।

HDFC Internet Banking Registration 2

 

  • अब आपके सामने एक नया page आ जायेगा यहाँ आपको बैंक की तरफ से जो Net Banking pin मिला हुआ है वह old password की जगह डालना होता है। उसके निचे आपको New Password डालने का option मिल जाता है।
    यहाँ आपको आपके Net Banking के लिए जो भी password रखना है वह आप रख सकते हो। password बनाते वक़्त यह बात याद रखे की password बिलकुल आसान ना बनाये ,Net Banking password में हमेशा alphabet, number और symbol भी होने चाहिए.
  • यह प्रोसेस करने बाद आपका नया पासवर्ड बन जायेगा और आप HDFC Net banking कि सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हो।

Related Article (यह भी पढ़े)

Without Net Banking Pin HDFC Net banking का password कैसे बनाये .

दोस्तों अगर आपको जो स्मार्ट किट मिला है उसमे आपको Net Banking का पिन नहीं मिला हो तो भी आप बिलकुल आसानी से अपने Net Banking का password बना सकते हो।

नया password बनाने के आपको निचे दिए गए steps को follow करना होगा ,पर नया password बनाने के लिए आपके पास एक तो ATM कार्ड और उसका पिन होना चाहिए और अगर आपके पास ATM ना हो तो आपके पास आपका बैंक में register Mobile Number और email id होना जरुरी है।

  • सबसे पहले आपको google chrome में hdfc net banking search कर लेना है। फिर आपके सामने निचे दिया गया इंटरफेस आ जायेगा।

 

 

  • अब आपको जो customer id का option दिखाई देता है उसमें कोई भी number डालकर आगे बढे।
  • अब आपके सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा जहां आपको customer id और उसके निचे आपको password का option दिखाई देता है उसी के निचे आपको foregate password का option दिखाई देता है आपको उसी foregate password बटन पे क्लिक करना होगा।

HDFC Internet Banking Registration 2

  • जब आप foregate password बटन पे क्लिक करते हो तब आपके सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा।अब आपके सामने जो पेज आएगा आपको वहां पे आपके बैंक का customer id डालना होगा।

HDFC Internet Banking Registration 4

  • Customer Id डालकर Continue करने बाद आपके सामने दो option दिखाई देंगे जिसमें पहला option SMS & Email और दूसरा option SMS & Debit Card होता है। यहाँ आपको जो option select करना होगा आप उस option को यहाँ से select कर सकते हो।उसके बाद आपको निचे दिए गए security code को डालना होगा।
  • अगर आप SMS & Email Option को चुनते हो तो आपको दो OTP भेजे जायेंगे जो 3-digit के होंगे जिसमें से 1 आपको SMS के जरिये प्राप्त होगा और दूसरा Email द्वारा प्राप्त होगा। दोनों OTP डालने बाद आपको नया password बनाने का option दिखाई देगा। password बनाते वक़्त याद रखिये की password strong होना चाहिए जिसमे Number, alphabet और symbols भी हो।
  • अगर आप ATM का option चुनते हो तो आप ATM की details डालकर नया password आसानी से बना सकते हो।
  • जब आप ATM का ऑप्शन चुनते हो तो आप के सामने एक नया पेज आ जायेगा जिसका इंटरफेस हमने निचे दिया है जिसमें आप को अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना होगा। और Continue बटन पे क्लिक करना होगा।

HDFC Internet Banking Registration 5

 

  • जैसे ही आप Continue पे क्लिक करते हो आप के सामने एक नया पेज आ जायेगा जहाँ आपको एक OTP डालना होगा जो आपको आप के Register मोबाइल नंबर पे मिल जायेगा।

HDFC Internet Banking Registration 6

 

  • OTP डालने बाद जैसे ही आप Continue पे क्लिक करते हो आप के सामने एक नया पेज आ जायेगा (निचे इमेज दी है) जहाँ आपको आपके ATM Card की डिटेल्स देनी होगी जिसमें Expiry Date और ATM पिन डालना होगा और Continue बटन पर क्लिक करना होगा।

HDFC Internet Banking Registration 7

 

  • अब आप के सामने एक नया पेज आ जायेगा जहाँ आप को New पासवर्ड बनाने का ऑप्शन मिल जायेगा आप HDFC@123 इस तरह से होइ भी password बना सकते हो।

दोस्तों आशा करते है आपको हमारा आज का How to start HDFC Net Banking in Hindi? यह आर्टिकल पसंद आया हो और आपने इस आर्टिकल के मदत से अपने hdfc Net banking का password बना लिया हो।
अगर आपके कोई प्रश्न या सुझाव हो तो वह भी आप हमें कमेंट की साहयतासे पूछ सकते हो हम आपके सभी सवालो के जवाब जरूर देंगे।

NOTE:- दोस्तों हम जो भी आर्टिकल इस ब्लॉग में लिखते है वह सभी आर्टिकल अच्छे से research करके लिखे जाते है। फिर भी अगर किसी लाइन पे आपको संदेह हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हो।

[WPSM_AC id=1578]

Author

  • Shree Sonar

    मेरा नाम श्री सोनार है मैंने फाइनेंस में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA) किया हुआ है। में एक प्रोफेशनल बैंकर हु साथ ही एक ट्रेडर भी हु, मेरी बैंकिंग और स्टॉक मार्केट में Expertise है।

Leave a Comment