Jio Payment Bank Account kaise khole | Jio Payment Bank Account कैसे खोले

Jio Payment Bank Account Open Kaise Kare: 2024 में हर कोई चाहता है की उसका बैंक अकाउंट 0 बैलेंस वाला हो ,जिससे वह अपने पैसे का पूरी तरह से इस्तेमाल कर सके और उसे बैंक अकाउंट maintain करने का कोई maintenance charge भी ना लगे। साथ ही 0 बैलेंस अकाउंट में ही उसे Virtual Debit Card के साथ ही उसे other बैंकिंग services भी प्राप्त हो सके।

अगर आप भी उन्हीं लोगो में से है जो 0 बैलेंस बैंक अकाउंट खोलना चाहते हो तो यह आर्टिकल आप के लिए है। इस आर्टिकल में हम आप को बताएँगे की आप आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदत से 10 मिनिट के भीतर अपना Jio Payment Bank account kaise khol sakte ho .

2023 तक आप के पास 0 बैलेंस बैंक अकाउंट खोलने के कही सारे option उपलब्ध था जिसमें से कुछ अभी भी शुरू है पर उसमें आकउंट खोलना काफी मुश्किल और टाइम ख़राब करने वाला है। 2023 तक इन जगह सबसे ज्यादा 0 बैलेंस अकाउंट खोले जाते थे।

१. प्रधानमंत्री जनधन योजना 0 बैलेंस अकाउंट – भारत में प्रधानमंत्री जनधन योजना 0 बैलेंस अकाउंट सबसे ज्यादा लोगो ने खोला था और इसका इस्तेमाल भी किया था। पर आज के समय में कही सारे बैंक यह अकाउंट खोलने में ग्राहक की सहायता नहीं करते है। अगर कोई बैंक खोलती है तो वही कही बार आप को घूमती है जिससे आप के पैसे और समय ख़राब होता है। (आप अभी भी यह खाता किसी भी सरकारी बैंक में जाकर खोल सकते हो )

२. Kotak811 – ०बैलेन्स बैंक अकाउंट में सबसे बड़ा प्लेयर Kotak811 ही था। Kotak811 काफी अच्छी बैंकिंग सुविधा देता था ,kotak811 में आप को 0 balance account के साथ 10000 कॅश deposit की लिमिट भी मिलती थी साथ ही चेक बुक और atm कार्ड के साथ ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती थी। पर 2024 में किसी वजह से Kotak811 का नया अकाउंट खोलना कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है।

३. Paytm Payment Bank – Paytm Payment Bank का इस्तेमाल भी कही लोग करते थे। Paytm Payment Bank भी एक अच्छा 0 balance account था Paytm Payment Bank भी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा के साथ Debit और credit card भी देता था। पर RBI के फटकार के बाद Paytm Payment Bank की सुविधा बंद कर दी गयी है।

ऊपर दिए गए सभी जगह से आप 0 बॅलन्स बैंक अकाउंट खोल सकते थे पर 2024 में यह सुविधा आप को सिर्फ Jio Payment Bank रहा है। Jio Payment Bank में आप अपने स्मार्टफोन के मदत से हर कोई अपना 0 बैलेंस बैंक अकाउंट खोल सकता है और Jio Payment Bank के बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकते है।

Jio Payment Bank Account खोलने के लिए आप को VIDEO KYC करना काफी जरुरी होता है। VIDEO KYC jio payment bank के employee ऑनलाइन ही करते है जो 5 मिनिट में हो जाती है।
Jio Payment Bank Account में KYC करने के लिए आप के पास सिर्फ पैन कार्ड, आधार कार्ड अपने पास रखना जरुरी है।

Jio Payment Bank Account kaise khole | अब घर बैठे 0 Balance वाला जियो पेमेंट्स बैंक अकाउंट खोले.

जियो पेमेंट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक का एक संयुक्त उपक्रम है, जो आपके वित्तीय लेन-देन को डिजिटल रूप से प्रबंधित करने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है। खाता खोलना सरल है और इसे पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा सकता है। इस गाइड में जियो पेमेंट बैंक खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया को चरण दर चरण समझाया गया है।

Jio Payment Bank Account Open Kaise Kare – Overview

Article Name Jio Payment Bank Account kaise khole ?
Article Type Banking Information
Account Opening Mode Online
Charges Nill
Requirements Pan Card + Aadhar Card For Video E KYC.
Apply Through My Jio App
Detailed Information Please Read The Article Completely.

 

अब हम आप को घर बैठे १० मिनिट में 0 बैलेंस jio payment bank का अकाउंट कैसे खोलना है इसकी सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बतानेवाले है इसलिए यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े।

स्टेप १ :- सबसे पहले आप को आप के मोबाइल में My Jio App को डाउनलोड कर लेना है। अगर आप के फोन में पहले से ही My Jio App है तो आप को उसे ओपन कर लेना है।

 

Author

  • Shree Sonar

    मेरा नाम श्री सोनार है मैंने फाइनेंस में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA) किया हुआ है। में एक प्रोफेशनल बैंकर हु साथ ही एक ट्रेडर भी हु, मेरी बैंकिंग और स्टॉक मार्केट में Expertise है।

Leave a Comment