1000 rs ka loan kaise milega | 1000 रूपये का लोन कैसे मिलेगा

1000 rs ka loan kaise milega- आज के समय में हर किसी को कभी ना कभी तो लोन लेने की जरुरत पड़ती ही है चाहे फिर वह १००० रूपये का लोन हो या १,००,००० लाख का लोन हो। अगर आप की भी situation ऐसी है की आप को instant urgent बेसिस पे 1000 रूपये का लोन चाहिए ,तो आप हमारे बताये गए मोबाइल ऍप से बिना किसी मॉरगेज के और बिना किसी Interest rate के आसानी से 1000 रूपये का लोन ले सकते हो।

दोस्तों देखा जाये तो १००० रूपये की राशि आज के समय में काफी छोटी राशि है ,पर कही बार ऐसा समय आ जाता है की किसी जरुरी काम के लिए हमारे पास १००० रूपये भी नहीं होते है। ऐसे समय में हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे मांगते है पर उनसे भी कोई मदत नहीं मिलती है। आज हम आपको कुछ ऐसे मोबाइल लोन एप्लीकेशन बताएँगे जिसके मदत से आप 1000 rs ka loan तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है वह भी बिना किसी interest के।

इसे भी पढ़े :-

1000 rs ka loan kaise milega

 

I Need 1000 Rupees Loan Urgently |1000 rs ka loan kaise milega

टेक्नोलॉजी के इस दौर में गूगल आप के सभी सवालो के जवाब दे देता है ,कही लोग गूगल assistant से यह सवाल करते है I Need 1000 Rupees Loan Urgently. आज हम आपके इसी सवाल का जवाब देनेवाले है ,दोस्तों यहाँ हम आपको उन लोन ऍप की जानकारी देंगे जो आपको बिना interest के लोन देंगे और वह भी १५ दिन से लेकर ३० दिनों तक यानि आप का फायदा हो सके।

अगर आप उन लोगो में से है जिन्हे लोन लेना बिलकुल पसंद नहीं है। पर आप को पता है की बुरा वक़्त बता के नहीं आता है जैसे आप में से कही लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हो फिर भी आप अपने पास क्रेडिट कार्ड रखते हो और उस क्रेडिट कार्ड के लिए सालाना फी भी देते हो। अगर आप की भी सोच ऐसे है तो हम आप को बता देते है की आप सिर्फ इन 5 loan app को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर के उसमें अपनी KYC complete कर लो।

यह 5 loan आप के उस समय के साथी बनेंगे जीस वक़्त आप को पैसो की बहोत जरुरत होगी और आप के दोस्त और रिस्तेदार आप को मदत नहीं कर पाएंगे। में तो यह कहता हु की अगर यह 5 loan app अगर आप के मोबाइल में होंगे तो आप को जरुरत के समय पैसो के लिए अपने दोस्त या रिस्तेदारो से बोलना भी नहीं पड़ेगा।

साथ ही इन लोन ऍप से आप जो भी १००० से लेकर ५००० तक का लोन लोगे उसके ऊपर आप को किसी भी तरह का ब्याज देने की भी जरुरत नहीं होंगी यानि आप की जरुरत भी पूरी हो जाएगी और आप को किसी तरह के interest और processing फी देने की भी जरुरत नहीं होंगी।

हम यहाँ आपको जिन Instant Lona App की जानकारी देनेवाले है उनके बारे में जरुरी जानकारी।

  • हम यहाँ आप को सिर्फ 5 Loan App की जानकारी देनेवाले है।
  • जिन Loan App के बारे में हम बताएँगे वह सभी भरोसेमंद ऍप होंगे।
  • सभी Loan App आपको बिना ब्याज के 1000 रूपये से लेकर १०००० तक का Instant loan देंगे।
  • कम से कम डाक्यूमेंट्स में तुरंत लोन मिल जायेगा।
  • लोन चुकाने के लिए आप को १५ दिन से लेकर ३० दिन तक का समय मिल जायेगा।
  • कुछ लोन ऍप के मदत से आप आप क्रेडिट कार्ड बिल ,गैस बिल ,इलेक्ट्रिसिटी बिल या रिचार्ज जैसे बिल भी पे कर सकते हो।

इसे भी पढ़े :-


इसे भी पढ़े :-यह 20 लोन ऍप से ले 5 मिनट में लोन.

1000 से 10000 Rupees का loan देनेवाले 5 Loan App

चलिए तो हम विस्तार से जान लेते है ऐसे कौनसे 5 लोन ऍप है जिनसे आप बिना व्याज के तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हो। यहाँ हम आप को जो लोन ऍप बताएँगे वह आप को लोन देते वक़्त आप के सिबिल स्कोर और आपके मौजूदा लोन के बारे में जानकारी लेकर आपको लोन देंगे। साथ ही आपको लोन की जो भी राशि मिलेगी कम या ज्यादा वह आप के सिबिल स्कोर और आप के इनकम के बुनियाद पे दी जाएगी।

दोस्तों हम आपको यहाँ जो भी लोन ऍप की जानकारी देनेवाले है उन सभी लोन ऍप का इस्तेमाल हमने खुद से किया है। इन सभी loan ऍप का इस्तेमाल आप अपने शॉर्ट टर्म लोन के जरुरत को पूरा करने के लिए कर सकते हो। इन सभी लोन ऍप की services काफी अच्छी है।

1. Freopay Loan App (Freopay से ले 1000 रूपये का instant loan)

Freopay Loan App मेरा सबसे पसंदीदा लोन ऍप है। Freopay Loan App आपको बिना ब्याज के 1000 रूपये से लेकर 5000 तक की राशि प्रदान करता है वह भी पुरे १ महीने के लिए। Freopay Loan App का इंटरफ़ेस भी काफी सिंपल और अच्छा है जो हर किसी को आसानी से समझ में आ जाता है।

Freopay Loan App से आपको जितने भी राशि की लिमिट मिलती है उसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन शॉपिंग ,बिल पे या किसी भी बिज़नेस QR code से scan and pay के लिए कर सकते हो। Freopay Loan App से आपको शुरू में छोटे लोन राशि की लिमिट प्रदान की जाती है पर जैसे जैसे आप Freopay Loan App का इस्तेमाल करते जाते हो उस वक़्त आप के लोन लिमिट को बढ़ाया जाता है।

Freopay Loan App से 1000 rs ka loan लेने के लिए Eligibility क्या है ?

  • सभी लोन ऍप के तरह Freopay से भी लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
  • आपका सिबिल स्कोर 700 या 750 के ऊपर ही चाहिए जिससे लोन मिलने की संभवना बढ़ जाती है।
  • आप की उम्र २१ साल से ४५ साल तक की होनी चाहिए।
  • आप के पास वही मोबाइल नंबर चाहिए जिससे आपका आधार कार्ड लिंक है।
  • आप के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आप को Freopay Loan App के KYC को पूरा करना होगा।
  • आपके ऊपर किसी भी फाइनेंसियल फ्रॉड का कोई पुलिस केस नहीं होना चाहिए।

Freopay Loan App से 1000 rs ka loan लेने के लिए Documents क्या होने चाहिए ?

  • आपके पास आप का बैंक अकाउंट नंबर और उस बैंक से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • आप के पास आपका पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आप के पास आधार कार्ड होना चाहिए।

Freopay Loan App से loan कैसे ले ?

  • सबसे पहले आपको Freopay Loan App यहाँ क्लिक करना होगा जिसके बाद आप सीधे google play store पे चले जाओगे।
  • अब आपको Freopay Loan App अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर के अपनी KYC कर लेना होगा।
  • KYC पूरी होने पर Freopay Loan App आपकी credit eligibility चेक करेगा और अगर आप eligible हो जाते हो तो १ घंटे से लेकर २४ घंटे तक आप को Freopay Loan App क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी।

इसे भी पढ़े :- बैंक खाते से पैसे कट जाने के संबंध में शाखा प्रबंधक को पत्र कैसे लिखे?


2. Post Pe Loan App (Post Pe से ले 1000 रूपये का instant loan)

Post Pe Loan App यह Ashneer Grover जी की ही कंपनी है। Post Pe Loan App आपको बिना व्याज के 1000 रूपये से लेकर 50000 तक की अमाउंट की राशि प्रदान करता है। Post pe आपको जो भी क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है उस क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल आप किसी भी bharat pe के QR को payment करने के लिए कर सकते है। साथ ही आप Postpe के लिमिट को आप अपने बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हो।

दोस्तों पोस्ट पे से आपको जो क्रेडिट लिमिट देता है उसका इस्तेमाल आप सिर्फ bharat pe के QR को Pay करने के लिए कर सकते हो। जिसपे आपको 2500 रूपये तक के QR पेमेंट के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है पर 2500 रूपये के ऊपर के राशि के लिए आपको चार्जेज देने होते है जिसकी डिटेल्स हम आपको निचे देते है।

  • Post Pe QR code से पेमेंट करने के चार्जेस। 
Monthly QR Limit Charges
1.Rs to 2500 Rs. 0 Charge
2501 Rs. to 5000 Rs. 100 Rs.
5001 Rs to 10000 Rs. 225 Rs.
10001.Rs to 20000 Rs. 450 Rs.
20001.Rs to 30000 Rs. 750 Rs.
30001+ 300 Rs Extra Fees every transaction

 

  • Post Pe Direct Bank Transfer करने के चार्जेस। 
Transfer Amount Charges
1.Rs to 1000 Rs.  30 Rs.
1001.Rs to 3000 Rs. 90 Rs.
3001.Rs to 5000 Rs. 150 Rs.
5001.Rs to 10000 Rs. 300 Rs.
10001 Rs +. 30 Rs. extra fees for every increment of 1000 Rs.

 

Postpe Loan App से 1000 rs ka loan लेने के लिए Eligibility क्या है ?

  • Postpe से भी लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
  • Postpe से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का कोई क्राइटेरिया बताया नहीं गया है।
  • Postpe से लोन लेने के लिए आप की उम्र १८ साल से ४५ साल तक की होनी चाहिए।
  • आप के पास वही मोबाइल नंबर चाहिए जिससे आपका आधार कार्ड लिंक है।
  • आप के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आप को Post pe Loan App के KYC को पूरा करना होगा।

Postpe Loan App से 1000 rs ka loan लेने के लिए Documents क्या होने चाहिए ?

  • आपके पास आप का बैंक अकाउंट नंबर और उस बैंक से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • आप के पास आपका पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आप के पास आधार कार्ड होना चाहिए।

Postpe Loan App से loan कैसे ले ?

  • सबसे पहले आपको Postpe Loan App यहाँ क्लिक करना होगा जिसके बाद आप सीधे google play store पे चले जाओगे।
  • अब आपको Postpe Loan App अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर के अपनी KYC कर लेना होगा।
  • KYC पूरी होने पर Postpe Loan App आपकी credit eligibility चेक करेगा और अगर आप eligible हो जाते हो तो १ घंटे से लेकर १२ घंटे तक आप को Postpe Loan App क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी।

इसे भी पढ़े :- बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे


3. Paytm Post Paid Loan App (Paytm Postpaid से ले 1000 रूपये का instant loan)

दोस्तों आप सब Paytm मोबाइल ऍप के बारे में तो जानते ही होंगे पर क्या आप को पता है Paytm postpaid आप को १००० रूपये से लेकर ६०,००० तक की pay letter फैसिलिटी प्रोवाइड करता है। दोस्तों आप Paytm Loan App से एक महीने के लिए बिना ब्याज की क्रेडिट लिमिट आसानी से ले सकते हो।

Paytm postpaid आपको १ महीने के लिए without interest लोन प्रोवाइड करता है जिसके इस्तेमाल से आप क्रेडिट कार्ड बील ,इलेक्ट्रिसिटी बिल ,मोबाइल रिचार्ज से लेकर किसी भी तरह की ऑनलाइन शॉपिंग और QR Code scan कर के पेमेंट कर सकते हो। Paytm postpaid की जो भी राशि है उसे आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हो जिसके लिए आपको सिर्फ किसी पहचान के पेट्रोल पंप या किसी दुकान पे जाकर Paytm Business QR Code पे आप को पेमेंट करना होगा।

Paytm Post Paid से 1000 rs ka loan लेने के लिए Eligibility क्या है ?

  • आप के पास Paytm मोबाइल ऍप होना जरुरी है।
  • आप का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आप की उम्र १८ साल से ४५ साल तक की होनी चाहिए।
  • आप के पास वही मोबाइल नंबर होना चाहिएजो आप के Paytm Payment Bank से लिंक है।
  • आप को Paytm Postpaid Loan App की KYC को पूरा करना होगा।

Paytm Post Paid से 1000 rs ka loan लेने के लिए Documents क्या होने चाहिए ?

  • आपके पास Paytm का अकाउंट होना चाहिए।
  • आप के पास आपका पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आप के पास आधार कार्ड होना चाहिए।

Paytm Post Paid Loan App से loan कैसे ले ?

  • सबसे पहले आपको Paytm App यहाँ क्लिक करना होगा जिसके बाद आप सीधे google play store पे चले जाओगे।
  • अब आपको Paytm Loan App अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर के अपनी KYC कर लेना होगा।
  • KYC पूरी होने पर Paytm Loan App आपकी credit eligibility चेक करेगा और अगर आप eligible हो जाते हो तो १ घंटे से लेकर २४ घंटे तक आप को Paytm Loan App क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी।

इसे भी पढ़े :- बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन


4. Mobikwik Loan App ( Mobikwik Zip से ले 1000 रूपये का instant loan)

Mobikwik अपने ग्राहकों को Buy Now Pay letter की फैसिलिटी देता है जिसकी क्रेडिट लिमिट १००० रूपये से लेकर ६०००० रूपये तक होती है। Mobikwik आपको बिना interest ६०००० तक का लोन १५ दिनों के समय के लिए देता है। Mobikwik एक trusted payment app है जो ग्राहकों को कही pay letter के साथ ही पर्सनल लोन की सुविधा भी देती है।

Mobikwik आपको जो बाय नाउ पे लेटर की सुविधा प्रदान करता है उसकी मदत से आप सभी तरह के बिल पे कर सकते हो साथ ही इस अमाउंट को आप किसी थर्ड पार्टी ऍप के मदत से अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हो।

Mobikwik से 1000 rs ka loan लेने के लिए Eligibility क्या है ?

  • आप के पास Mobikwik मोबाइल ऍप होना जरुरी है।
  • आप का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आप की उम्र १८ साल से ४५ साल तक की होनी चाहिए।
  • आप के पास वही मोबाइल नंबर होना चाहिएजो आप के Bank से लिंक है।
  • आप को Mobikwik Loan App की KYC को पूरा करना होगा।

Mobikwik से 1000 rs ka loan लेने के लिए Documents क्या होने चाहिए ?

  • आपके पास Mobikwik का अकाउंट होना चाहिए।
  • आप के पास आपका पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आप के पास आधार कार्ड होना चाहिए।

Mobikwik App से loan कैसे ले ?

  • सबसे पहले आपको Mobikwik App यहाँ क्लिक करना होगा जिसके बाद आप सीधे google play store पे चले जाओगे।
  • अब आपको Mobikwik Loan App अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर के अपनी KYC कर लेना होगा।
  • KYC पूरी होने पर Mobikwik Loan App आपकी credit eligibility चेक करेगा और अगर आप eligible हो जाते हो तो १ घंटे से लेकर २४ घंटे तक आप को Mobikwik zip limit मिल जाएगी।

5. LazyPay Loan App ( LazyPay Zip से ले 1000 रूपये का instant loan)

दोस्तों LazyPay Loan App भी एक बेहतर लोन ऍप है जो आपको 100000 तक की क्रेडिट लिमिट देता है वह भी पुरे 15 दिनों के लिए. दोस्तों LazyPay Loan App अपने Paperless KYC process और Quick credit line के लिए ज्यादा जाना जाता है। LazyPay Loan App से लेते हो वह generally 3rd and 18th तारीख को आप के बैंक अकाउंट से ऑटो डेबिट हो जाते है।

दोस्तों LazyPay Loan App का जो इंटरफ़ेस है वह भी काफी सिंपल और अच्छा है जो किसी भी ग्राहक को आसानी से समझ में आ जाता है। साथ ही LazyPay Loan App अपने ग्राहकों को एक बेहतरीन कस्टमर केयर सुविधा देता है जिससे आपको लोन लेने में कोई भी मुश्किल ना आये।

LazyPay से 1000 rs ka loan लेने के लिए Eligibility क्या है ?

  • आप का सिबिल स्कोर 700 के ऊपर होना चाहिए
  • आप की उम्र १८ साल से ४० साल तक की होनी चाहिए।
  • आप के पास वही मोबाइल नंबर होना चाहिएजो आप के Bank से लिंक है।
  • आप को LazyPay Loan App की KYC को पूरा करना होगा।

LazyPay से 1000 rs ka loan लेने के लिए Documents क्या होने चाहिए ?

  • आप के पास आपका पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आप के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आप के पास अपना बैंक अकाउंट पासबुक या स्टेटमेंट होना चाहिए।

LazyPay App से loan कैसे ले ?

  • सबसे पहले आपको LazyPay App यहाँ क्लिक करना होगा जिसके बाद आप सीधे google play store पे चले जाओगे।
  • अब आपको LazyPay Loan App अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर के अपनी KYC कर लेना होगा।
  • KYC पूरी होने पर LazyPay App Loan App आपकी credit eligibility चेक करेगा और अगर आप eligible हो जाते हो तो १ घंटे से लेकर २४ घंटे तक आप को LazyPay App limit मिल जाएगी।

दोस्तों आशा करते आपको हमारा आज का आर्टिकल 1000 rs ka loan kaise milega | 1000 रूपये का लोन कैसे मिलेगा अच्छा लगा होगा। और उम्मीद करते है हमारे इस आर्टिकल के मदत से आपको जरुरत के समय पे 1000 rs ka loan मिल गया होगा। अगर आप को हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल शेयर अवश्य करें , धन्यवाद।

Author

  • Shree Sonar

    मेरा नाम श्री सोनार है मैंने फाइनेंस में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA) किया हुआ है। में एक प्रोफेशनल बैंकर हु साथ ही एक ट्रेडर भी हु, मेरी बैंकिंग और स्टॉक मार्केट में Expertise है।

1 thought on “1000 rs ka loan kaise milega | 1000 रूपये का लोन कैसे मिलेगा”

Leave a Comment