HDFC Credit Card ka Pin kaise banaye । Hdfc Bank के Credit Card का पिन कैसे बनाये ?

दोस्तों अगर आपके पास भी HDFC Bank का credit card है तो आप ने भी google पर HDFC credit card ka pin kaise banaye या how to get HDFC Credit Card Pin यह जरूर सर्च किया होगा। अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हो तो यह आर्टिकल आप के लिए है इसे ध्यान से पढ़े।

आज हम आपको इस आर्टिकल में बातएंगे की आप आपने HDFC BANK के credit card का password कैसे बना सकते है। इसलिए हमारा यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े और अगर आपके और भी कोई सवाल या सुझाव हो तो वह भी आप हमें comment की सहायतासे पूछ सकते हो।

दोस्तों HDFC BANK private sector की सबसे अच्छी banking services provide करने वाली bank है। HDFC बैंक अपने ग्राहकों को 3 महीने बाद उनके banking transaction को देखते हुए कही offers देती है।

Banking offers में HDFC Bank अपने ग्राहकों को HDFC BANK का credit card भी offer करती है। दोस्तों HDFC BANK के credit card की limit हर ग्राहक की अलग अलग होती है।अगर आपको भी HDFC बैंक की तरफ से credit card मिला है और आप उसे activate करना चाहते हो पर आपको नहीं पता की HDFC BANK के credit card का पिन कैसे बनाये तो आज हम आपको HDFC credit card ka pin बनाने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके इस पोस्ट में बताने वाले है।

HDFC Credit Card ka Pin kaise banaye

 

HDFC credit card ka pin बनाने के लिए जरुरी चीजे।

  1. आपके पास अपना HDFC Credit card नंबर और कार्ड के पीछे वाला CVV नंबर होना जरुरी है।
  2. आपके पास अपना बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर होना जरुरी है। साथ ही उस Register नंबर पे sms बैलेंस होना जरुरी है ताकि OTP प्राप्त सके।
  3. आपकी HDFC Bank Net banking सर्विस चालू होनी चाहिए। अगर आपकी HDFC Bank की Net banking शुरू नहीं है तो आप निचे दिए गए आर्टिकल के सहायतासे अपनी HDFC Bank की Net banking चालू कर सकते हो।

How to start HDFC Net Banking in Hindi?

HDFC Credit card ka pin kaise banaye । Hdfc Bank के Credit Card का पिन कैसे बनाये ?

आप HDFC Bank के Credit Card का पिन 3 तरीको से बना सकते हो। हम आपको HDFC Credit card ka pin बनाने के तीनो तरीके बताएँगे।

दोस्तों HDFC bank के credit card का pin तीन तरीको से बना सकते हो जिसमें से सबसे पहला तरीका है HDFC Net Banking के जरिये दूसरा तरीका है HDFC Bank के ATM की सहायतासे। और तीसरा तरीका है HDFC bank के customer care से बात करके।

HDFC नेटबैंकिंग की सहायतासे क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने के लिए आपको निचे दिए गए सभी steps  को follow करना है जिससे आप अपने क्रेडिट कार्ड का पिन आसानी से बना सकते हो।

  • ATM के सहायतासे HDFC credit card pin बनाये।

ATM के सहायतासे HDFC credit card pin बनाना एक ऑफलाइन प्रोसेस है। इसके लिए आपको कोई ऑनलाइन प्रोसेस करने की जरुरत नहीं है आपके पास सिर्फ अपना बैंक में registerमोबाइल नंबर होना जरुरी है।ATM के सहायतसे Credit Card पिन बनाने की steps हमने आपको निचे दी है उसे फॉलो करे।

  1. स्टेप १ :- जब आपका HDFC Bank Credit Approve हो जाता है तब आपके Register मोबाइल नंबर पे आपको एक OTP प्राप्त होता है। आपको उस OTP को लेकर HDFC Bank के किसी भी ATM में चला जाना है।
  2. स्टेप २ :- अब आपको HDFC bank के ATM में अपना Credit कार्ड डालना है। जिसके बाद आपको आपकी पसंदीदा भाषा को चुन लेना है हम English चुनते है ताकि समझ ने में आसानी हो।
  3. स्टेप ३ :- अब आपके सामने Set Your Pin यह option दिखाई दे रहा होगा आपको उसपर क्लिक करना होगा।
  4. स्टेप ४ :- अब आपको यहाँ आपके मोबाइल पे प्राप्त OTP को डालना होगा जिसके बाद आपको आपका HDFC Bank में जो मोबाइल नंबर Register है वह डालना होगा। फिर आपको Confirm बटन पर क्लिक करना होगा , अब आपको जो भी नया पिन बनाना है आपको उसे यहाँ डालना है और फिर एक बार वही पिन आपको डालना है। जिसके बाद आपके HDFC Credit card का नया pin बन जायेगा।

Related Article (यह भी पढ़े)

  1. HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)
  2. HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)

 

  • HDFC Bank Customer care कॉल करके HDFC Credit card ka pin बनाये।

स्टेप १ :- HDFC Bank Customer care को कॉल करके HDFC Credit card ka pin बनाना सबसे आसान तरीका है। अगर आप घर बैठे without इंटरनेट के HDFC Credit card ka pin बनाना चाहते हो तो आपको सिर्फ अपने Bank में Register मोबाइल नंबर से 18602660333 इस नंबर पे कॉल करना है . यह सर्विस सिर्फ प्राइमरी कार्ड (New card के लिए ) होल्डर के लिए है अगर आप का ADD ON क्रेडिट कार्ड है तो आपको आपके ईमेल पर आपके HDFC क्रेडिट कार्ड का पिन मिल जाता है।

स्टेप २ :- अब HDFC Bank के तरफ से जो ऑटो कॉल recording होती है वह शुरू हो जाएगी .अब आपको अपने HDFC Credit कार्ड के आखरी 4 डिजिट को एंटर करना होगा और # प्रेस करना होगा।

स्टेप ३ :- अब IVRS मेनू के जरिये अपना Credit Card पिन बनाने के लिए 1 प्रेस करे।

स्टेप ४ :- अब आपको OTP प्राप्त करने के लिए 1 दबाने को बोला जायेगा। जब आप 1 बटन प्रेस करोगे तब आपको एक OTP प्राप्त होगा जो आपको दर्ज करना होगा। अब आपने जो OTP दर्ज कराया उसे Verify किया जायेगा। OTP Verify होने बाद आपको आपका पसंदीदा 4 डिजिट पिन बनाना है और # डाइल करना होगा। जिसके बाद आपके credit card का नया पिन बन जायेगा।

  • HDFC Net Banking के जरिये HDFC Credit card ka pin बनाये।

HDFC Bank के सारे काम HDFC Net banking के सहायतासे ही घर बैठे किये जाते है। अगर आप भी अपने HDFC bank के credit card का पिन आसानी से घर बैठे बनाना चाहते हो तो आप HDFC Net Banking के सहायतासे आसानी से बना सकते हो।

HDFC Bank के सहायतासे अपना HDFC क्रेडिट कार्ड पिन बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करो।

स्टेप १ :- सबसे पहले अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र में HDFC Net Banking की वेबसाइट ओपन करो। जिसके बाद आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफेस आ जायेगा।

HDFC Credit Card ka Pin kaise banaye 1

 

स्टेप २:- continue पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको आपके नेटबैंकिंग का पासवर्ड डालना है और अपने HDFC Net banking में लॉगिन कर लेना है। अब आपके सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा।

HDFC Credit Card ka Pin kaise banaye 2

 

स्टेप ३ :-अब आपको ऊपर की और जो मेनू का ऑप्शन दिखाई दे रहा है आप को उस मेनू के ऑप्शन में क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफेस आ जायेगा।

HDFC Credit Card ka Pin kaise banaye 3

 

स्टेप ४ :-अब इस मेनू में आपको home वाले टैब के निचे Pay टैब मिल जाता है आप को उस Pay वाले टैब पे क्लिक करना होगा। जैसे ही आप Pay वाले टैब पे क्लिक करते हो तो आप के सामने नए ऑप्शन आ जायेंगे जिनमें 2 नंबर पे आपको कार्ड का ऑप्शन मिल जाता है जिसकी इमेज हमने आपको निचे दी हैं। आप को इस कार्ड वाले ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।

 

स्टेप ५ :- जैसे आप कार्ड वाले ऑप्शन पे क्लिक करते हो आप के सामने आपके सभी कार्ड आ जायेंगे जिनमे क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड दोनों होंगे अब आपको यहाँ आपके क्रेडिट कार्ड पे क्लिक करना होगा।

 

HDFC Credit Card ka Pin kaise banaye 7

स्टेप ६ :- अब आप को ऊपर की और स्क्रॉल करना है फिर आपको यहाँ Pin Generation या New pin generate ऑप्शन दिखाई देगा आप को उसपर क्लिक करना होगा और अपना मनपसंदीदा HDFC क्रेडिट कार्ड पिन बना लेना होगा।

स्टेप ७ :- एक बार आपने अपना पिन दाल दिया तो आपको निचे दिए गए Continue बटन पर क्लिक करना है। अब नेक्स्ट स्टेप्स में आपको confirm बटन पे क्लिक करना है। अब आपको एक OTP प्राप्त होगा जिसे आपको यहाँ दर्ज कराना होगा जिसके बाद Confirm बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपके क्रेडिट कार्ड का नया पिन बन के तैयार हो जायेगा।

आशा करते है आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया होगा और इसकी मदत से आपने आसानी से अपने HDFC Bank के Credit card का pin बना लिया होगा।
अगर आपके और भी कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट के जरिये पूछ सकते है हम आपके सभी सवालो के जवाब जरूर देंगे।
आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद……

[WPSM_AC id=1568]

Author

  • Shree Sonar

    मेरा नाम श्री सोनार है मैंने फाइनेंस में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA) किया हुआ है। में एक प्रोफेशनल बैंकर हु साथ ही एक ट्रेडर भी हु, मेरी बैंकिंग और स्टॉक मार्केट में Expertise है।

Leave a Comment