HDFC Bank ka 4 Digit Pin kaise Generate kare- दोस्तों अगर आप का भी बैंक अकाउंट HDFC Bank में है। और अगर आप भी बार बार HDFC Bank के Mobile App का password भूल जाते हो या आप को HDFC Bank के मोबाइल app को बार बार login करने में दिक्कत आती है। तो आज का आर्टिकल आप के लिए है ,आज हम आप को बताएँगे की आप अपने HDFC बैंक App का 4 Digit Pin कैसे Generate कर सकते है।
HDFC Bank ka 4 Digit लॉग-इन पिन कैसे बनाये ?
दोस्तों HDFC Bank आज के समय में इंडिया की टॉप की Private sector बैंक है। लोगो को HDFC बैंक सबसे ज्यादा पसंद आती है उसकी services की वजह से। HDFC बैंक में आज सभी लोगो का अकाउंट है जिनकी उम्र १८ साल से लेकर ७० साल तक की है। ऐसे सभी लोगो के लिए सबसे बड़ी दिक्कत होती है HDFC Bank के नेटबैंकिंग का मोबाइल बैंकिंग का पासवर्ड याद रखना।
साथ ही कुछ महीनो बाद HDFC Bank आप को फिर से नया पासवर्ड बनाने को बोलता है ऐसे में सभी पासवर्ड याद रखना काफी मुश्किल हो जाता है इसलिए HDFC Bank ने आप लोगो के लिए एक नया Function लाया है. जो है 4 Digit Code जब आप को अपने मोबाइल बैंकिंग में लॉगइन करना होगा तो आप को सिर्फ अपना 4 digit कोड डालना होगा या अपना अंगूठा लगाना होगा। जिसके बाद आप अपने मोबाइल ऍप में लॉगिन हो जाओगे।
तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है की HDFC बैंक App का 4 Digit Pin कैसे Generate करे ?
आप 2 तरीके से अपने HDFC Bnak के Mobile App में 4 Digit Pin लगा सकते हो।
- HDFC Bank mobile App लॉगिन करने के पहले
- HDFC Bank mobile App लॉगिन करने बाद
पहले हम देख लेते है HDFC Bank mobile App लॉगिन करने के पहले 4 Digit Pin कैसे बनाये ?
स्टेप १ :- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में HDFC Net banking Mobile App Download कर लेना है।
स्टेप २ :- जैसे ही आप HDFC Bank Mobile Banking App open करोगे तो आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा यहाँ आपको CONTINUE ऑप्शन पे क्लिक करना होगा। अब आगे के पेज पर आपको फिर से Welcome का पेज देखने को मिलेगा यहाँ आप को फिर से CONTINUE पे क्लिक करना होगा। फिर आप से कुछ परमिशन मांगी जाएँगी उसे आपको allow कर देना है।
स्टेप ३ :-अब आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफेस आ जायेगा यहाँ आपको आपके HDFC Bank का Customer Id (Bank Customer Id आपको आपके HDFC Bank के पासबुक में और आपके बैंकिंग किट में आये हुए एक white paper पे मिल जायेगा ) ,Mobile number डालकर CONTINUE वाले option पे क्लिक करना होगा।
स्टेप ४ :- अब आप के मोबाइल पे आपको OTP मिल जायेगा वह आपको यहाँ डालना होगा।OTP डालने बाद आप को CONTINUE के ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।
स्टेप ५ :- अब आपको Authenticate section में अपने ATM की डिटेल्स (ATM Pin, ATM Expiry date) देनी है। जिसके बाद आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफेस आ जायेगा यहाँ आपको निचे SET UP 4 DIGIT LOGIN PIN इस ऑप्शन को ऑन कर लेना है ,जिसके बाद आप के सामने SET UP 4 DIGIT LOGIN PIN का option आ जायेगा। यही आप को thumb register option का बटन भी मिल जायेगा आप चाहे तो उसे ऑन कर सकते हो। जिसे ऑन करने बाद आप अपना HDFC Mobile Banking App थंब से भी login कर सकते हो।
स्टेप ६ :- अब आपको अपना जो 4 Digit pin रखना है वह डालना है और निचे दिए गए Login with customer id & password option pपे क्लिक कर देना है।
स्टेप ७ :- ऊपर की सभी स्टेप हो जाने बाद आपका 4 Digit pin रेडी हो जायेगा।
इसे भी पढ़े :- कोटक बैंक में बिना कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकालें
HDFC Bank mobile App लॉगिन करने बाद 4 Digit Pin कैसे बनाये ?
स्टेप १ :- HDFC Bank mobile App को लॉगिन करने बाद आप को Menu के ऑप्शन पे क्लिक करना है। जब आप मेनू option पे क्लिक करोगे तो आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफेस आ जायेगा।
स्टेप २ :- अब आपको Your profile के option पे क्लिक करना होगा जो आपको ऊपर दिए गए इमेज में दिखाई दे रहा है। जिसके बाद आप के सामने एक नया पेज आ जायेगा जहाँ आप को निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफेस दिखाई देगा
स्टेप ३ :- अब आप को Security Centre वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।
स्टेप ४ :- अब आप के सामने निचे दिए गए image जैसा इंटरफेस आ जायेगा जहाँ आप को Manage Easy Login Method इस ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।
स्टेप ५ :- अब आप के सामने Set 4 Digit Login PIN का ऑप्शन आ जायेगा। अब आप को जो भी 4 डिजिट पिन अपने HDFC Bank के मोबाइल app के लिए रखना है आप वह रख सकते हो।
आशा करते है आपको आज का हमारा आर्टिकल HDFC Bank ka 4 Digit Pin kaise Generate kare | HDFC बैंक App का 4 Digit Pin कैसे Generate करे ? यह पसंद आया होगा और इस आर्टिकल के मदत से आपने अपना HDFC Bank के मोबाइल App का 4 डिजिट पिन बना लिया होगा। इसी तरह की और भी जानकारी पाने के लिए विजिट करे :- moneygenerator
FAQ:- HDFC Bank ka 4 Digit Pin kaise Generate kare
Q1. अपने एचडीएफसी मोबाइल ऐप के लिए 4-digit लॉगिन पिन क्या रखे ?
Ans:- आप अपने एचडीएफसी मोबाइल ऐप के लिए आपका मनपसंदीदा जो भी पिन आपको बनाना हो वह आप बना सकते हो। यहाँ आपको सिर्फ 1-2-3-4 जैसा कोई पिन नहीं बनाना है क्योकि login security के कारन आप इस तरह का आसान पासवर्ड नहीं रख सकते हो।
Q2. HDFC Bank mobile banking 4 Digit Pin login PIN अगर भूल गए तो क्या करे ?
Ans:- अगर आप अपने एचडीएफसी मोबाइल बैंक का 4-digit लॉगिन पिन भूल भी जाते हो तो आपको forget pin करने का option login पेज पे ही मिल जाता है।
Q3. क्या हम HDFC Bank mobile banking login PIN नया बना सकते हो ?
Ans:- आप जब भी चाहे आप अपना HDFC Bank mobile banking login PIN बदल सकते हो।
Q4. क्या हम HDFC Bank mobile banking login PIN और ATM PIN एक ही रख सकते है ?
Ans:- हमें अपने HDFC Bank mobile banking login PIN को आसानी से याद रख सके इसलिए आप अपने HDFC Bank mobile banking login PIN और ATM PIN दोनों एक ही रख सकते हो।