Bank Statement Application In Hindi – आज भी कही लोगो को Bank Statement कैसे निकाले इसके बारे में जानकारी नहीं है। पहले के समय में बैंकिंग प्रणाली काफी जटिल हुआ करती थी। बैंकिंग क्षेत्र में लोग सिर्फ सरकारी बैंक में ही अपना खाता खोला करते थे जहाँ पर कोई भी काम करने के लिए कही चक्कर लगाने पड़ते थे तो जाकर कोई काम होता था।
पर अब वक़्त बदल चूका है इंडिया में सरकारी और निजी सभी बैंक डिजिटल हो चुके है। बैंकिंग क्षेत्र में competition के चलते हर बैंक अपने ग्राहकों को हर सुविधा अपने मोबाइल पे प्रदान कर रही है। उन सभी सुविधाओं में से एक सुविधा बैंक स्टेटमेंट निकालना भी है।
अगर आप किसी भी बैंक का बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते हो तो आप उसे उस बैंक के मोबाइल ऍप या इंटरनेट बैंकिंग के सहायतासे आसानी से निकाल सकते हो। अगर आप technology friendly नहीं है या आप की बैंक ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा नहीं देती है तो आप Bank Statement Application लिखकर भी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हो। आज के आर्टिकल में हम आप को बताएँगे की आप बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन (Bank Statement Application In Hindi) कैसे लिख सकते हो।
बैंक स्टेटमेंट क्या होता है? | What is a bank statement?
आपका किसी भी बैंक में खाता हो तो आपका बैंक आप के register ईमेल पर हर महीने एक दस्तऐवज भेजता है ,जिसे बैंक स्टेटमेंट कहा जाता है। यह आपके खाते के लिए एक रिपोर्ट कार्ड की तरह है, जो आपको वह सब कुछ बताता है जो आपके बैंक खाते के अंदर पिछले कुछ महीने या साल से हो रहा है।
साधारण भाषा में समझाऊ तो बैंक स्टेटमेंट लेखा जोखा होता है आप के बैंक अकाउंट का जिसमें आप का और आप के बैंक का नाम होता है। बैंक स्टेटमेंट कब से कब तक का है उसकी सारी जानकारी होती है साथ ही बैंक स्टेटमेंट में आप का बैंक खाता किस टाइप का है यानि saving है या current है इसकी जानकारी होती है।
बैंक स्टेटमेंट में आप को आपके बैंक का अकाउंट नंबर ,IFSC Code ,Branch Code आपका customer identification number और आप का एड्रेस यह सभी जानकारी शुरू में ही मिल जाती है।
सबसे जरुरी बैंक स्टेटमेंट में आप के पैसे के लेंन देंन का सारा ब्यारा होता है। जैसे आप के बैंक अकाउंट में अभी कितने पैसे है और पहले कितने पैसे थे और आप ने अभी तक पैसे कहा कहा इस्तेमाल किये इसकी सारी जानकारी आप को आप के बैंक स्टेटमेंट में मिल जाती है।
बैंक स्टेटमेंट में आप को क्या देखने मिलता है ?
बैंक स्टेटमेंट में सबसे जरुरी आपको निचे दिए कुछ पॉइंट्स मिल जाते है जिसकी आपको आवश्यकता होती है।
- सबसे पहले तो आप को आप के बैंक खाते की सारी जानकारी मिल जाती है।
- आप ने किसे कितना पैसा दिया किसने आप को कितना पैसा दिया इसकी सारी जानकारी प्राप्त होती है।
- आप के बैंक खाते से कितने लोन की किश्त काटी जा चुकी है और कौनसे तारीख को काटी जा चुकी है इसकी जानकारी मिल जाएगी।
- आपके खाते में पैसे के लेन देंन किस माध्यम से हुआ है जैसे की UPI या Bank transfer या चेक पेमेंट इन सब की जानकारी मिल जाएगी
- आप के बैंक खाते में किस टाइप के चार्जेस लगे है और कब और कितने लगे है इसकी जानकारी मिल जाएगी।
बैंक स्टेटमेंट क्यों जरुरी होता है ? या बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता क्यों पड़ती है ?
बैंक स्टेटमेंट क्यों जरुरी होता है ? या बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता क्यों पड़ती है ? इस सवाल का जवाब आप को पता होना सबसे जरुरी है। आज के समय में आर्थिक साक्षरता सबसे जरुरी है। आर्थिक साक्षर बनने के लिए बैंक स्टेटमेंट के बारे में जानकारी रखना सबसे जरुरी सिख होती है. बैंक स्टेटमेंट आप के लिए क्यों जरुरी है यह हमने आप को निचे विस्तार से बताया हुआ है।
1. Financial Management (वित्तीय प्रबंधन): आप ने कभी ना कभी अपने घर के बड़ो को महीने के आखिर में हिसाब किताब करते जरूर देखा होगा। वह हिसाब होता है उनके महीने के इनकम और खर्चे का वही हिसाब बैंक खाते का भी किया जाता है। बैंक स्टेटमेंट व्यक्तियों को उनकी आय और व्यय पर नज़र रखने में मदत करता हैं।
नियमित रूप से अपने बैंक विवरण की समीक्षा करके, आप लोग अपनी खर्च करने की आदतों को समझ सकते हैं, आप समझ सकते है की किस जगह आप कितना खर्च कर रहे हो साथ ही वह खर्च करना सचमें जरुरी है या नहीं इसके बारे में सही राय बना सकते हो। इन जानकारी के आधार पर आप अपना महीने का सही बजट बना सकते हो।
2. सत्यापन और समाधान: बैंक विवरण लेनदेन के सत्यापन के रूप में कार्य करते हैं। वे सटीकता सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तियों को अपने स्वयं के रिकॉर्ड, जैसे रसीदें और चालान, को बैंक के रिकॉर्ड के साथ क्रॉस-रेफरेंस कर के चेक करने में मदत करते है।
3. आय और व्यय का प्रमाण: अगर आप किसी फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट जैसे बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लेना चाहते हो या क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हो या क्रेडिट पर कही शॉपिंग करना चाहते हो तो उस वक़्त वह फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट आप से आप के बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट मांगता है जिससे उसे आप के वित्तीय स्थिरता और ऋण चुकाने की क्षमता का आकलन हो सके।
4. टैक्स फाइलिंग: सबसे ज्यादा अगर लोग बैंक स्टेटमेंट अगर निकालते है तो वह टैक्स फाइलिंग के लिए ही निकालते है। टैक्स रिटर्न तैयार करने के लिए बैंक स्टेटमेंट आवश्यक हैं।
5. विवाद समाधान: कही बार गलती से पैसे का लेनदेन किसी और बैंक खाते में किया जाता है ऐसे समय में अनधिकृत लेनदेन के मामले की सत्यता जानने के लिए बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता पड़ती है। बैंक स्टेटमेंट के जरिये व्यक्ति बिलिंग त्रुटियों, धोखाधड़ी के आरोपों या अनधिकृत निकासी से संबंधित मुद्दों को हल कर सकते हैं।
NOTE:- दोस्तों आप को बता दू की आज के डिजिटल युग में बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालना काफी आसान हो गया है। सबसे पहले आपको अपने बैंक का मोबाइल ऍप या इंटरनेट बैंकिंग शुरू कर लेनी है और वही से अपना बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर लेना है। पर अगर आप की बैंक आपको मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा नहीं देती है तो आप बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखे सकते हो।
Bank Statement Application In Hindi | बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन हिंदी में
Bank Statement Application In Hindi – दोस्तों कही बार हमें Income tax ,loan या और भी किसी काम के लिए अपने बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे समय में आप अपने बैंक में जाकर बैंक कर्मचारी से Bank Statement देने के लिए निवेदन करते है ऐसे समय में आप को बैंक कर्मचारी एक तो कोई फॉर्म देगा जिसे भर के बैंक पासबुक और पैनकार्ड के झेरोक्स प्रत के साथ जमा कर दे या आपको Application करने के लिए बोलता है।
आज हम आपको बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे इसके बारे में जानकारी देने वाले है।
अर्ज नमूना क्रमांक १
तारीख :-
सेवा में, श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय विषय: बैंक स्टेटमेंट के लिए अनुरोध. महोदय, मेरा नाम राकेश जगताप (आपको यहाँ आप का नाम लिखना है) है ,मेरा आपके पंजाब नेशनल बैंक (आपका खाता जिस बैंक में है उसका नाम) ,अंबड MIDC (बैंक का पता) शाखा में बैंक अकाउंट है जिसका खाता नंबर 321XXXXXXXXXX (आप के बैंक खाते की संख्या ) यह है। महोदय मुझे एक जरुरी कार्य हेतु पिछले एक साल का दिनांक 03-11 -2022 से 01-11-2023 तक का अपने बैंक खाते का पूरा स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करें। अगर बैंक स्टेटमेंट को प्राप्त करने के लिए किसी तरह की फी चुकानी पड़ती हो तो में उसे देने के लिए तैयार हु। में अपने आवेदन के साथ अपने बैंक पासबुक ,आधार कार्ड और पैन कार्ड की झेरॉक्स प्रत सलंग्न कर रहा हु। अगर और भी किसी दस्तऐवज की जरुरत हो तो आप मुझे इस मोबाइल नंबर – 90XXXXXXXX (आप का वर्तमान मोबाइल क्रमांक) पे संपर्क कर सकते हो। में आप से निवेदन करता हु की जल्द से जल्द मुझे बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करे। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा। भवदीय |
अर्ज नमूना क्रमांक २
तारीख :-
सेवा में, शाखा प्रबंधक, महाराष्ट्र बैंक अंबड MIDC नाशिक- 422010 विषय: बैंक स्टेटमेंट के लिए अनुरोध महोदय, मैं आशा करता हूँ कि आप स्वस्थ और सुरक्षित हों। मैं यह पत्र लिख रहा हूँ ताकि मेरे खाते [खाता संख्या] के लिए [प्रारंभ तिथि] से [समापन तिथि] तक की मेरी बैंक स्टेटमेंट की प्रति की अनुरोध कर सकूँ। मैं इस बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता [यहाँ पर स्पष्ट करें कि आप स्टेटमेंट की क्यों आवश्यकता कर रहे हैं – उदाहरण के लिए, वित्तीय मंगरण, ऋण आवेदन, व्यक्तिगत रिकॉर्ड आदि] के लिए है। कृपया मुझे उल्लिखित अवधि के दौरान मेरे खाते की लेन-देन की आवश्यक विवरण प्रदान करें। मुझे अनुमानित प्रोसेसिंग शुल्क की जानकारी हो सकती है, और मैं किसी भी लागू शुल्क का भुगतान करने के लिए तैयार हूँ। कृपया मुझे यह जानकारी दें कि यह राशि कितनी है और पसंदीदा भुगतान की प्रक्रिया क्या है। प्रक्रिया को शीघ्रीकृत करने के लिए, मैंने नीचे मेरी संपर्क जानकारी शामिल की है: पूरा नाम: [आपका पूरा नाम] खाता संख्या: [आपका खाता संख्या] ईमेल पता: [आपका ईमेल पता] फ़ोन नंबर: [आपका फ़ोन नंबर] यदि संभव हो, तो मैं इलेक्ट्रॉनिक फ़ॉर्मेट (PDF) में बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहूँगा, जिसे ईमेल के माध्यम से भेजा जा सके। हालांकि, यदि फिजिकल प्रति मानक प्रक्रिया है, तो कृपया उसे उपरोक्त पते पर भेज दें। मैं अपने इस मामले को शीघ्र ध्यान में लेने की क़ुबूलियत उम्मीद करता हूँ, क्योंकि मुझे [कारण] के लिए [इच्छित तारीख] तक बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है। आपकी सहायता के लिए धन्यवाद। मैं आपकी सेवाओं के लिए कृतज्ञ हूँ। आपके वफादारी से, [आपकी हस्ताक्षर] [आपका नाम] संलग्न: पहचान प्रमाण पत्र की प्रतिय |
अर्ज नमूना क्रमांक ३
To, Date:-
[The Bank Manager] [Bank Name] [Bank Branch] [City, State, PIN Code] विषय: बैंक खाता स्टेटमेंट के लिए अनुरोध प्रिय सर/मैडम, मैं आशा करता हूँ कि आप ठीक हों। मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूँ ताकि मैं आधिकारिक रूप से [प्रारंभ तिथि] से [समापन तिथि] तक के मेरे खाते [खाता संख्या] के लिए बैंक स्टेटमेंट की प्रति प्राप्त कर सकूँ। इस अनुरोध का उद्देश्य [यहाँ पर स्पष्ट करें कि आप स्टेटमेंट की आवश्यकता क्यों कर रहे हैं – उदाहरण के लिए, खाते को समान करना, वित्तीय स्थिरता का मूल्यांकन, वीजा आवेदन का समर्थन करना] है। कृपया मुझे इस अनुरोध के लिए लागू होने वाले किसी भी प्रक्रिया शुल्क की जानकारी दें, और मैं तैयार हूँ इन शुल्कों को चुकाने के लिए। कृपया भुगतान की प्रक्रिया और कुल राशि की जानकारी दें। नीचे, आपके संपर्क विवरण दिए गए हैं: पूरा नाम: [आपका पूरा नाम] खाता संख्या: [आपका खाता संख्या] ईमेल पता: [आपका ईमेल पता] फ़ोन नंबर: [आपका फ़ोन नंबर] यदि संभव हो, तो मैं ईमेल के माध्यम से एक इलेक्ट्रॉनिक प्रति (PDF) प्राप्त करना चाहूँगा, जो मेरे दिए गए ईमेल पते पर भेजी जा सके। हालांकि, यदि मानक प्रक्रिया फिजिकल प्रति की आवश्यकता बताती है, तो कृपया उसे उपरोक्त पते पर भेज दें। मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप इस मामले को त्वरित ध्यान दें, क्योंकि मुझे [कारण] के लिए बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता [इच्छित तारीख] से पहले है। आपकी शीघ्र सहायता के लिए धन्यवाद। आपका समर्थन कृतज्ञता से पूरी होता है। आपके सर्वोत्तम आभारी, [आपकी हस्ताक्षर] [आपका नाम] संलग्न:
|
अगर आप ऊपर दिए गए आवदेन को PDF Format में प्राप्त करना चाहते हो तो यहाँ (DOWNLOAD) click करे।
अगर आप भारत के किसी ऐसे राज्य से हो जहाँ हिंदी नहीं समझी जाती तो आप बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन English में भी लिख सकते हो जिसका नमूना हमने निचे दिया हुआ है।
Application Sample No. 1
To, Date:-
[The Bank Manager] [Bank Name] [Bank Branch] [City, State, PIN Code] Subject: Request for Bank Statement Dear [Bank Name] Customer Service, I hope this letter finds you well. I am writing to request a copy of my bank statement for the period [start date] to [end date] for my account [Account Number]. I am in need of this bank statement for [reason for requesting statement – e.g., financial audit, loan application, personal records, etc.]. Kindly provide me with the necessary details of my account transactions during the mentioned period. I understand that there might be a processing fee for this request, and I am willing to pay any applicable charges. Please let me know the exact amount and the preferred method of payment. To expedite the process, I have included my contact information below: Full Name: [Your Full Name] Account Number: [Your Account Number] Email Address: [Your Email Address] Phone Number: [Your Phone Number] If possible, I would appreciate receiving the bank statement in an electronic format (PDF) via email. However, if a physical copy is the standard procedure, kindly mail it to the address mentioned above. I kindly request your prompt attention to this matter, as I require the bank statement for [reason] by [desired date]. Thank you for your assistance. I am grateful for your services. Sincerely, [Your Signature] [Your Name] Enclosures:
|
Application Sample No. 2
To, Date:-
[The Bank Manager] [Bank Name] [Bank Branch] [City, State, PIN Code] Subject: Request for Bank Account Statement Dear Sir/Madam, I trust this message finds you in good health. I am writing to formally request a copy of my bank statement for the time frame spanning from [start date] to [end date] for my account with the number [Account Number]. The purpose of this request is to obtain a comprehensive record of my financial transactions during the aforementioned period. I require this statement to [mention reason for needing the statement – e.g., reconcile accounts, assess financial stability, support visa application]. Please inform me of any applicable processing fees associated with this request, and I am prepared to cover these costs. Kindly advise on the payment process and the total amount owed. Below, you’ll find my contact details for your reference: Full Name: [Your Full Name] Account Number: [Your Account Number] Email Address: [Your Email Address] Phone Number: [Your Phone Number] If feasible, I would appreciate receiving an electronic copy of the bank statement, preferably in PDF format, sent to my provided email address. However, if standard procedure dictates a physical copy, please send it to the address mentioned above. I kindly request your timely attention to this matter, as I am in need of the bank statement for [reason] no later than [desired date]. Thank you for your prompt assistance. Your support is greatly appreciated. Best regards, [Your Signature] [Your Name] Attachments:
|
दोस्तों आपके बैंकिंग से जुड़े हुए और भी कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट के जरिये पूछ सकते हो हम आप के सभी सवालो के जवाब जरूर देंगे। आपका दिन शुभ हो। .. आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।
FAQs: पूछे जाने वाला सामन्य प्रश्न
Ans:- आप का बैंक अकाउंट इंडिया के किसी भी सरकारी या निजी बैंक जैसे (SBI, BOB, Bank Of Maharashtra, Bank of India ,Central Bank, HDFC Bank, ICICI Bank, Kotak Bank) में हो आप ऊपर दिए गए एप्लीकेशन में अपने बैंक का नाम और पता डालकर इस्तेमाल कर सकते हो।
Ans:- भारत में ऐसे कही राज्य है जहा पर हिंदी भाषा का उपयोग नहीं होता है। इसी लिए हमने Bank Statement Application In Hindi इसी आर्टिकल में English में Bank स्टेटमेंट किस तरह से लिखा जाए यह भी दिया हुआ है।
Ans:- आप ने जब से अपना बैंक अकाउंट खोला है आप उस टाइम से अबतक का भी बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हो। इसके लिए आप को सिर्फ आप के बैंक के जो स्टेटमेंट चार्जेस है वह देने होते है।
Ans:- बिलकुल आप घर बैठे मोबाइल से भी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते हो इसके लिए बस एक शर्त है की आप की बैंक मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देती हो। और अगर आप की बैंक ऑनलाइन सुविधा देती हो तो आप ने अपनी ऑनलाइन बैंकिंग फैसिलिटी activate कर के राखी हो। अगर यह है तो आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हो।
Very Nice post..Thank you for sharing the bank statement-related application letter..