HDFC Bank का Customer ID कैसे प्राप्त करें ? HDFC Bank ka Customer ID kaise Nikale ?

HDFC Bank ka Customer ID kaise Nikale- दोस्तों अगर आपका भी Bank Account HDFC Bank में हो और आप भी अपना customer id नहीं जानते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है इसे ध्यान से पढ़िए।
दोस्तों HDFC Bank private sector की सबसे बड़ी बैंक है। दोस्तों HDFC बैंक अपने ग्राहकों को सारी सुविधाएं उनके घर या दुकान तक देती है। आपको बता दे की जिस काम के लिए पहले Government बैंक में कही चक्कर काटने पड़ते थे वह सभी काम जैसे Bank statement निकालना या balance चेक करना,NEFT या RTGS करना यह सभी काम HDFC bank जैसी private बैंको में घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही हो जाते है।

HDFC Bank की इन services के लिए आपके पास बस अपना मोबाइल होना चाहिए और उस मोबाइल में HDFC Bank की Net banking चालू होनी चाहिए।
और अगर आपके HDFC Bank की Net banking चालू नहीं है तो आपको पहले उसे चालू करनी पड़ेगी और उसके लिए आपको लगता है HDFC Bank का Customer id और Password और अगर आपको नहीं पता की HDFC Bank का Customer Id कहाँ होता है या आप भूल गए हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

HDFC Bank ka Customer ID kaise Nikale

 

HDFC Bank का Customer Id पता होना क्यों जरुरी होता है ?

दोस्तों आपको बता दे की HDFC Bank की सभी services के लिए आपको आपके Account का Customer Id पता होना सबसे जरुरी होता है। दोस्तों आपको और एक बात बता दू की अगर आपके पास HDFC का Current और Saving दोनों account है तो आपके दोनों अकाउंट आप एक ही Customer Id से लिंक करा सकते हो या आप चाहे तो दोनों account का Customer Id अलग भी रख सकते हो।
निचे हमने आपको कुछ जरुरी कारन बताये है जिसके लिए आपके पास आपके HDFC Bank का Customer ID होना जरुरी है।

  1. सबसे पहले तो आपका बैंक में कोई भी काम हो तो आपके पास Customer Id, Mobile Number या Bank Account नंबर होना जरुरी होता है।
  2. HDFC Bank की Net Banking शुरू करने के लिए आपके पास HDFC Bank का Customer ID होना जरुरी होता है।
  3. Debit Card या Credit Card का नया पिन बनाने के लिए आपको आपका Customer Id पता होना जरुरी होता है।
  4. आपको bank की कोई भी services लेनी हो जैसे आपको आपका बैंक बैलेंस चेक कराना है या कोई ऑफर चेक करानी हो तो आपके पास आपका Customer id होना जरुरी है।
  5. अगर आप HDFC Bank का Demat Account Open करना चाहते हो तो आपके पास आपका Customer Id और पासवर्ड होना जरुरी है।

 

Related Article (यह भी पढ़े)

 

HDFC Bank के Net banking का Customer Id कैसे पता करे ? (HDFC Bank ka Customer ID kaise Nikale ?)

दोस्तों अगर आपको आपके HDFC Bank के Account का Customer Id नहीं पता तो परेशांन होने की कोई जरुरत नहीं है। हमने निचे ऐसे 6 online और offline तरीके बताये है जिसकी सहायतासे आप आसानी से अपना Customer Id पता कर सकते हो।

१ तरीका:- अपने Passbook या Cheque Book और Welcome Kit के जरिये अपना Customer Id पता करे। 

दोस्तों यह काफी आसान तरीका है जिससे आप अपने घर बैठे अपने HDFC Bank Account का Customer Id पता कर सकते हो। जब भी आप HDFC का Account open करते हो उस वक़्त एक white शीट पे by default आपका Customer id प्रिंट होता है। और अगर आपके पास आपका जो bank passbook है वह अगर आपने बैंक से प्रिंट करवाया हो तो आपको उसपर भी आपका Customer Id मिल जायेगा। साथ ही चेक बुक पे भी आपको आपका customer id मिल जायेगा।

२ तरीका:- HDFC Bank Branch में जाकर अपना Customer Id पता करे। 

दोस्तों यह सबसे आसान तरीका है अगर आपके घर से या office से HDFC bank पास में ही है तो आप ब्रांच में जाकर किसी भी Bank Employee को आपका Bank Account Number या Mobile Number बताकर अपना HDFC Bank का Customer Id पता कर सकते हो।

३ तरीका:- HDFC Bank के Customer Care को call करके अपना Customer Id पता करे। 

दोस्तों अगर आप बैंक में नहीं जा सकते और आपके पास आपके कोई documents भी नहीं है तो आप सीधा आपके Register Mobile नंबर से HDFC बैंक के customer care को कॉल करके जरुरी details बताकर (जैसे की मोबाइल नंबर ,अकाउंट नंबर ,Pan Card Number) अपना Customer ID प्राप्त कर सकते हो।

HDFC Bank Customer Care Number
  1800 202 6161 / 1860 267 6161

४ तरीका:- Online अपने मोबाइल की सहायतासे HDFC Bank का Customer Id पता करे.

दोस्तों देखा जाये तो यह सबसे आसान तरीका है आपके HDFC Bank Account का Customer Id पता करने का। जिसकी स्टेप्स हमने आपको निचे बताई हुयी है।

स्टेप १ :- सबसे पहले आपको google chrome में HDFC Net banking search करना है या Google Play Store से HDFC Net banking का app Download कर लेना है।

स्टेप २ :- अब आपके सामने निचे दिए गए image जैसा interface दिखाई देगा। निचे दिए गए Image में आपको Customer id डालने का option दिखाई दे रहा होगा उसके निचे Forgot Customer Id का option आपको दिखाई दे रहा होगा आपको उसपे click करना होगा।

HDFC Bank ka Customer ID kaise Nikale 1

 

स्टेप ३ :- अब आपके सामने निचे दिए गए image जैसा interface दिखाई देगा। यहाँ आपका जो Mobile Number HDFC Bank में Register है वह Mobile Number आपको यहाँ डालना होगा। उसके निचे date of birth डालनी होगी और उसके निचे आपको Pan Card Number डालना होगा। और निचे दिया गया Security Code आपको निचे दिए गए बॉक्स में डालना होगा।

HDFC Bank ka Customer ID kaise Nikale 2

स्टेप ४ :- यह सब होने बाद आपको Continue बटन पे क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके HDFC Bank का Customer Id मिल जायेगा।

दोस्तों आज हमने आपको HDFC Bank का Customer ID कैसे प्राप्त करें या HDFC Bank ka Customer ID kaise Nikale ? इस सवाल दिया है। ऐसे ही अगर आपके और सवाल या सुझाव हो तो वह आप हमें comment की सहायतासे पूछ सकते हो।

इसी तरह की information की अपडेट अपने फोन पे पाने के लिए आप हमें Facebook, Twitter पर फॉलो फॉलो करें और नए पोस्ट की जानकारी ईमेल के माध्यम से प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें। धन्यवाद!

[WPSM_AC id=1599]

Author

  • Shree Sonar

    मेरा नाम श्री सोनार है मैंने फाइनेंस में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA) किया हुआ है। में एक प्रोफेशनल बैंकर हु साथ ही एक ट्रेडर भी हु, मेरी बैंकिंग और स्टॉक मार्केट में Expertise है।

Leave a Comment