HDFC Credit Card Reward Point Redeem Kaise Kare – दोस्तों आज कल हर कोई Credit Card का इस्तेमाल करने लगा है। लोग पेट्रोल भरने से लेकर shopping तक का सभी खर्चा अभी Credit Card से ही करना पसंद करते है। और अगर आपके पास भी credit card है पर आप उसका इस्तेमाल नहीं करते तो आप अपना नुकसान कर रहे हो। इसलिए आज से ही अपने Credit Card का इस्तेमाल करना शुरू करे।
दोस्तों अगर आपके पास credit card है तो उसका इस्तेमाल जरूर करे जिससे आपको Reward Point मिलते रहेंगे जिसे आप Money में भी convert कर सकते हो।
आज हम आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम कैसे करे? HDFC Credit Card Reward Point Redeem Kaise Kare इसकी जानकारी देने वाले है इसलिए हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़े।
HDFC Bank Private sector की सबसे बड़ी बैंक है। HDFC बैंक अपने ग्राहकों को कही तरीके के Credit card देती है जैसे Money Back . उन सभी कार्ड के लिए रिडीम पॉइंट की पैसो में valuation अलग अलग होती है। हमने निचे आपको HDFC Credit कार्ड Reward point के बारे में सभी जानकरी details से दी है।
डिजिटल इंडिया के तहत आज के समय में किसी भी लेंन देन के लिए लोग Online Payment का ही इस्तेमाल करते है ऐसे में अगर आप Credit Card का इस्तेमाल करोगे तो वह आपके लिए आसान भी होगा और उस transaction के ऊपर आपको हमेशा Reward Point मिलते रहेंगे।
Reward Point क्या होता है ?
दोस्तों Reward Point एक credit Numbers होते है। आप जैसे भी आपके Credit card से कोई भुगतान करते हो उस वक़्त आप जितने पैसो का इस्तेमाल करते हो उस वक़्त आपको Credit card कंपनी उस transaction के लिए cashback के तौर पर कुछ credit points देती है जिसे Reward Point भी कहा जाता है।
इन Reward Point का इस्तेमाल करके आप अपने credit card का bill payment करवा सकते है या Reward Points को पैसो में भी ट्रांसफर कर सकते हो।
Credit Card कंपनी हमें Reward Point क्यों देती है।
जब हम किसी शॉप से कोई सामान खरीदते है और उस वक़्त हम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हो तब उस शॉप owner से Credit card कंपनी कुछ राशि कमाती है। जिसे ‘इंटरचेंज’ शुल्क कहा जाता है जो 1% से 2.5% तक होता है। आपकी वजह से Credit card company को Income मिलता है जिस में से कुछ हिस्सा credit card company आपको Reward Point के जरिये देती है ताकि आप ज्यादा से ज्यादा Credit Card का इस्तेमाल करे।
How to Redeem HDFC Credit Card Reward Points (एचडीएफसी बैंक रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम कैसे करे?)
अब हम सबसे जरुरी बात जानेंगे जो है एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम कैसे करे? HDFC Credit Card Reward Point Redeem Kaise Kare तो चलिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते है।
HDFC Credit Card Reward Points को रिडीम करना बिलकुल आसान काम है जो अपने स्मार्ट फोन से आप आसानी से कर सकते हो। आप चाहे तो Customer care से बात करके या बैंक में जाकर भी अपना क्रेडिट कार्ड के Reward Points को Redeem कर सकते हो।
Related Article (यह भी पढ़े)
- HDFC Security का Demat & Trading Account कैसे Close करें। How to close HDFC securities Demat account online?
- HDFC Security App से Password कैसे Generate करे (How to generate password from HDFC Security App?)
- HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)
- HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)
- HDFC Security App से Stock SIP DIYSIP कैसे लगाए या बंद करे।
- HDFC Bank में अपना Mobile Number कैसे बदले ? / Update HDFC Bank Contact Details Online
- HDFC Security का Demat & Trading Account कैसे Close करें। How to close HDFC securities Demat account online?
Online तरीके से HDFC Credit Card के Reward Point को Redeem करे।
दोस्तों HDFC Bank के Mobile App या Website के जरिये ऑनलाइन तरिके से अपने Credit Card के Points को Redeem करने का यह सबसे आसान तरीका है। निचे हमने स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है की आप किस तरह से अपने HDFC Bank के Credit card के Reword Points को Redeem कर सकते हो।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको Google Chrome पे HDFC Net banking को search कर लेना है (https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/) या आपके HDFC Bank के App में अपना Customer Id और Password डालकर लॉगिन कर लेना है। अब हम यहाँ आपको HDFC Bank के मोबाइल ऍप क्या प्रोसेस करनी है यह बताते है। Login करने बाद आपके सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा।निचे दिए गए इमेज में आपको दाई बाजु में जो 3 लाइन वाला जो मेनू बार दिखाई दे रहा है आपको उस Menu option पे क्लिक करना होगा।
स्टेप 2: जब आप Menu के option पे क्लिक करते हो तो आपके सामने Menu bar खुल जाता है। जहाँ आप को निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफेस देखने को मिल जाता है अब आपको Pay Option पर Click करना होगा.
स्टेप 3: pay Option पे click करने बाद अब आपके सामने Card टैब आ जायेगा अब आपको “Card” टैब पर click करना होगा . जब आप card टैब पे क्लिक करोगे तो आपके सामने आपका जो भी Credit Card होगा वह दिखाई देगा जिसकी इमेज हमने आपको निचे दी है। अब आपको अपने Credit Card पे click करना है।
स्टेप 4: अब आपके सामने एक नयी window खुल जाएगी जहाँ आपको ऊपर स्क्रोल करना है फिर आपके सामने निचे दिए गए Image जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा। यहाँ आपको Redeem Reward Points का option दिखाई देगा आप को उसपर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5: Redeem Reward Points option पे क्लिक करने बाद आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफेस आ जायेगा यहाँ आपको Confirm option पे क्लिक करना होगा।
स्टेप 6: Confirm option पे क्लिक करने बाद आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफेस आ जायेगा। यहाँ आपको ऊपर की और available reward points दिखाई दे रहे होंगे यह आप के total reward points है . निचे की और आपको scare में 4 ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे जिसमें पहला है Product Catalog दूसरा है Insta Vouchers तीसरा है cash और चौथा है airmiles.
- Product Catalog
- Insta Voucher
- Cash
- Airmiles
स्टेप 7: अब आपके जो reward points है वह आप ऊपर दिए गए 4 ऑप्शन में से किसी भी एक option में Convert कर सकते हो। यहाँ हम आपको आपके Reward points पैसो में कैसे ट्रांसफर करना है यह बताते है। आपके Reward points को पैसो में Convert करने के लिए आप को Cash वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
स्टेप 8: जैसे ही आप कॅश वाले ऑप्शन को चुनते हो आपके सामने ऊपर दिया गया पेज आ जायेगा यहाँ आपको आपके total points दिखाई दे रहे होंगे साथ ही निचे आपको आपके total points की cash में क्या value है वह दिखाई दे रही है। अब अगर आप इस कॅश को redeem करना चाहते हो तो आप redeem बटन पे क्लिक कर सकते हो जिसके बाद आप के सामने निचे वाला पेज आ जायेगा।
स्टेप 9: अब आप के सामने ऊपर दी गयी इमेज का इंटरफेस आ जायेगा यहाँ आपको ऊपर दिखाई गयी इमेज में जो रेड बॉक्स दिख रहा है वहां आप को आपके जितने total points है उसका नंबर डालना होगा जिसके बाद उसके सामने वाले बॉक्स में उसकी वैल्यू कॅश में अपने आप आ जाएगी।
स्टेप 10: अब आप जैसे ही Proceed बटन पर क्लिक करोगे आपके क्रेडिट कार्ड के points के जो पैसे बनते है वह आप के बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जायेंगे।
NOTE: – हम आपको बता दे यहाँ से आप ५०० रूपये के ऊपर की ही अमाउंट withdrawal कर सकते हो। अब आपको निचे जो Enter point to redeem का option दिखाई दे रहा है आपको वहा आपको जितने पॉइंट रिडीम करने है उतने पॉइंट आपको यहाँ डालने होंगे।
आशा करते है आपको आज का हमारा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम कैसे करे? HDFC Credit Card Reward Point Redeem Kaise Kare यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। और हमारे आज के आर्टिकल के सहायतासे आपने आपके क्रेडिट कार्ड के पॉइंट को भी रिडीम किया होगा।
[WPSM_AC id=1588]