kotak bank cardless cash withdrawal kaise kare- आज इंडिया में हर किसी के पास एक बैंक अकाउंट है। और उसी बैंक अकाउंट को हैंडल करने के लिए या यह कहु बैंक से पैसे निकालने के लिए हर कोई ATM का इस्तेमाल करता है।
पर कभी ऐसा हो जाये की आप कही बाहर आये हो और आप को पैसो की काफी जरुरत पड गयी है और आप के पास अपना ATM card भी नहीं ऐसे समय में तो आप क्या करेंगे ? ऐसे समय में एक तो आप किसी आधार सेण्टर पर जाकर अपने आधार कार्ड के सहयातासे पैसे निकालोगे या किसी के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर के उससे दरख्वास्त कर के उसके ATM से पैसे निकालोगे।
आप के इसी सभी झंझट का अगर आपको solution मिल जाये तो ? हां दोस्तों अगर आप के पास कोटक बैंक का ATM है तो आप कोटक बैंक के किसी भी ATM मशीन से बिना ATM card के भी पैसे निकाल सकते हो।
चलिए हम आप को बता देते है की आप कोटक बैंक के ATM से बिना ATM कार्ड पैसे कैसे निकाल सकते हो वह भी बिना टेंशन के मतलब आप जितना लिमिट अपने फोन से सेलेक्ट करोगे आप बस उतने ही पैसे यहाँ से निकाल पाओगे साथ ही एक बार पैसे निकल गए तो वह transaction वही पूरा हो जायेगा।
यह भी पढ़े :- HDFC बैंक App का 4 Digit Pin कैसे Generate करे ?
kotak bank cardless cash withdrawal kaise kare | कोटक में कार्ड रहित नकद निकासी क्या है?
कोटक बैंक के ATM से आपको बिना ATM card के पैसे निकालने है तो आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप आसानी से जब भी चाहो अपने कोटक बैंक से पैसे निकाल सकते हो।
स्टेप १ :- कोटक बैंक से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने कोटक बैंक के मोबाइल ऍप को लॉगिन कर लेना है। कोटक मोबाइल बैंक ऍप लॉगिन करने बाद आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफेस आ जायेगा।
स्टेप २ :- कोटक मोबाइल ऍप को लॉगिन कर लेने बाद आप के सामने सभी मेनू और ऑप्शन जायेंगे। यहाँ आपको शुरू में quick access की window मिलेगी और उसके निचे आप को Bank वाला बॉक्स दिखाई देगा जहाँ आप को see more के बटन पे क्लिक करना होगा। आपको समझ में आये इसलिए हमने ऊपर इमेज दी है।
स्टेप 3 :- अब आपको निचे की और pay & transfer का बॉक्स दिखाई देगा उसी में आपको card less cash withdrawal का option ३ रे लाइन में ३ नंबर पे दिखाई देगा आप को उस option पे क्लिक करना होगा।आपके समझने के लिए निचे हमने फोटो दिया है।
स्टेप 4 :- अब आपके सामने नया टैब खुल जायेगा यहाँ आपको 4 ऑप्शन मिल जायेंगे जिनके बारे में हम जान लेते है।
- withdraw cash at Kotak ATM self: – इस ऑप्शन का इस्तमाल कर के आप खुद कोटक बैंक के किसी भी ATM जाकर बिना ATM कार्ड के पैसे निकाल सकते हो।
- withdraw cash at Kotak ATM Beneficiary: – इस ऑप्शन का इस्तेमाल आप को तब करना है जब आप खुद नहीं पैसे निकाल रहे हो बल्कि आप किसी और को आपके कैशलेस कार्ड से पैसे निकालने का एक्सेस दे रहे हो। इसके लिए आपको जिसे पैसे देने है उसे पहले Beneficiary में add करना होता है।
- Register a Beneficiary: – जब आप किसी और को अपने कैशलेस क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने को कहते हो उस वक़्त आप को उस व्यक्ति को Beneficiary में add करना होता है।
- Transfer history: – नाम से इस option के बारे में आप को पता चल गया होगा। इस option में आपको सारे card less cash withdraw की history देखने को मिल जाती है।
- withdraw cash at Kotak ATM self: – ऊपर दिए गए सभी ऑप्शन में से जब आप withdraw cash at Kotak ATM self: – यह option चुनते हो तो इस ऑप्शन के जरिये पैसे कैसे निकाले जाये यह हम देख लेते है।
स्टेप १:- अब आप को withdraw cash at Kotak ATM self इस ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।
स्टैप २:- अब आप के सामने एक नया पेज आ जायेगा। यहाँ आप के सामने आपको आपके कोटक बैंक में कितना बैलेंस है वह दिखाई देगा और उसके निचे आपको withdrawal Details का का ऑप्शन दिखाई देता है। जिसमे आप को amount का option मिल जाता है। यहाँ आप को जितने पैसे निकालने उतना अमाउंट आप को यहाँ डालना होगा।
स्टेप ३ :- अब निचे आप को set sender code का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन में आप को enter a 4-digit sender code यह option मिल जायेगा अब आप को यहाँ एक 4 डिजिट का कोड डालना है। उसके निचे आप को वही कोड confirm करना है। यह 4 Digit का कोड आप को याद रखना है क्योकि आप जब भी कोटक बैंक के ATM में जाओगे पैसे निकालने के लिए तब आपको वहां यह कोड डालना होगा।
यह भी पढ़े :- ATM unblock के लिए एप्लीकेशन
अब हम आप को बताते है की पैसे निकालने के लिए आपको कोटक बैंक के ATM में जाकर क्या करना है ?
स्टेप १ :- सबसे पहले आपको किसी भी Kotak Bank के ATM में जाना है (यह सुविधा सिर्फ कोटक बैंक के ATM में ही उपलब्ध है)
स्टेप २ :- ATM में जाने के बाद आप को ATM Machine के screen पर Withdraw cash without card (IMT) यह ऑप्शन दिखाई देगा। आप को इस ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।
स्टेप ३ :- अब आप को आपका कोटक बैंक में register मोबाइल नंबर पूछा जायेगा आप को उसे वहां दर्ज कराना होगा।
स्टेप ४ :- अब आप को आपका 4 डिजिट का sender कोड पूछा जायेगा आपको उसे भी दर्ज करना है।
स्टेप ५ :- अब आपके मोबाइल पे आपको एक OTP मिला होगा उसे आपको यहाँ दर्ज कराना होगा। (जब आप card less cash withdrawal की process मोबाइल में कर लेते हो उसी वक़्त आप को OTP प्राप्त हो जाता है )
स्टेप ६ :- अब आपने card less cash withdrawal करने के लिए जो राशि डाली थी उतनी या उससे कम राशि आप यहाँ डाल सकते हो। (card less cash withdrawal दर्ज करते समय आप ने जितनी राशि दर्ज कराई थी उससे ज्यादा की राशि आप इस प्रोसेस से नहीं निकाल सकते हो)
स्टेप ७ :- अब आप को card less cash withdrawal process से बिना ATM कार्ड के पैसे मिल जायेंगे।
कोटक बैंक में बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के फायदे।
- अगर आप अपना डेबिट कार्ड भूल गए हो या आप के पास virtual debit कार्ड है तो भी आप बिना ATM के इंडिया में कही से भी Kotak bank के ATM से पैसे निकाल सकते हो।
- अगर आप को किसी को पैसे भेजने है और वह इंसान किसी दूसरे जगह पे है तो आप उसे अपने नजदीकी कोटक बैंक के ATM में जाकर पैसे निकालने को बोल सकते हो वह भी बिना ATM कार्ड के।
- यह सबसे secure method है जिससे आप आसानी से पैसे निकाल भी लोगे और कोई आप का कार्ड भी चुरा नहीं पायेगा या कोई आप का ATM कार्ड scan भी नहीं कर पायेगा।
- अगर आप के पास एक ही ATM Card है और आप पति पत्नी दोनों इसका इस्तेमाल करते हो तो आप without card भी पैसे निकाल सकते हो।
- इसकी वजह से आप अपने बैंक से पैसे कभी भी निकाल सकते हो और आप को ATM के annual charges भी नहीं देंने होंगे।
[WPSM_AC id=1527]