All information about HDFC securities App in Hindi:- दोस्तों HDFC securities hdfc का demat account होता है। दोस्तों HDFC securities के app का इंटरफ़ेस थोड़ा difficult होने की वजह से user को जल्दी समझ में नहीं आता है।
ऐसे में यूजर को HDFC securities का app इस्तेमाल करने में कही दिक्कते आती है उनमे से कुछ problems को हमने हमारे आज के आर्टिकल में solved किया है इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
HDFC securities App का User Id कैसे पता करे ? (All information about HDFC securities App in Hindi)
दोस्तों जब भी हम HDFC securities का Demat account open करते है। तो account open होने के कुछ देर बाद आपको HDFC securities app का login id आपके mail पे या msg में मिल जाता है।
अगर आपको आपके hdfc demat account का user id नहीं पता है तो आप आसानी से उसे HDFC securities के app के login पेज पे जाकर Foregate Username करके पता कर सकते हो।
HDFC securities App का Account Lock हो गया है उसे Unblock कैसे करे ?
दोस्तों कही बार गलत use id या गलत password डालने के वजह से आपके HDFC securities का app lock हो जाता है। अगर आप अपने lock हुए HDFC securities के app को unlock कराना चाहते हो तो आप बिलकुल आसानी से यह कर सकते हो।
आपके HDFC securities के app को Unlock करने के लिए आपको HDFC securities App के login page पे चले जाना है और user id के निचे जो Unlock user id का option दिखाई देता है उसपर click करके आप अपने HDFC securities के aap का user id फिर से प्राप्त कर सकते हो।
Related Article (यह भी पढ़े)
- HDFC Bank UPI ID कैसे बनाएं | HDFC Bank UPI Kaise Banaye
- HDFC Bank का Customer ID कैसे प्राप्त करें ? HDFC Bank ka Customer ID kaise Nikale ?
- HDFC Security App से Password कैसे Generate करे (How to generate password from HDFC Security App?)
- HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)
- HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)
- HDFC Security App से Stock SIP DIYSIP कैसे लगाए या बंद करे।
- HDFC Bank में अपना Mobile Number कैसे बदले ? / Update HDFC Bank Contact Details Online
- HDFC Security का Demat & Trading Account कैसे Close करें। How to close HDFC securities Demat account online?
HDFC securities App का password कैसे बनाये ?
दोस्तों आप जब भी HDFC securities का demat account open करते हो तो आपको सिर्फ user id दिया जाता है और पासवर्ड आपको खुद से बनाना पड़ता है। HDFC securities के demat account के लिए password बनाना काफी आसान है आपको सिर्फ HDFC securities app के login page पे चले जाना है और password के निचे जो Forgot Password को option है उसपर click करके आपको नया password बना लेना है।
HDFC securities App में share buy करने पर कहाँ देखे। share की live situation कहा देखे।
दोस्तों HDFC securities का app बाकि trading app से थोड़ा अलग है। आप जब भी किसी दूसरे कंपनी के trading account में share buy करते हो तो वह आपको तुरंत ही आपके portfolio में दिखाई देते है। HDFC securities के app में जब भी आप किसी company के share buy करते हो तो वह आपको उसी वक़्त portfolio में नहीं दिखाई देते है।
buy किये हुए share अगर आपको देखने हो तो उसके लिए सबसे पहले आपको HDFC securities के app को login कर लेना है बाद में ऊपर की और right side में आपको जो 3 लाइन दिखाई देते है उसपर आपको क्लिक करना होता है। बाद में आपको Trading option पे जाना होता है और order book पे click करना होता है।
order book में जब आपको ऊपर की और Net Position का option दिखाई देता है जब आप Net position पे जाते हो तो आपको उस stock की price से लेकर उस stock की क्या Movement शुरू है यह सब दिखाई पड़ता है।
दोस्तों आशा करते है आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपके HDFC securities के app से जुड़े जो भी सवाल होंगे उसका जवाब आपको मिल गया होगा। फिर भी अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें comment की सहायतासे पूछ सकते हो।
दोस्तों moneygenerator ब्लॉग में आपको इसी तरह के सभी बैंकिंग और फाइनेंसियल सेक्टर से रिलेटेड आर्टिकल पढ़ने मिलेंगे।