ATM unblock application in Hindi | ATM unblock के लिए एप्लीकेशन

ATM unblock application in Hindi- आज के समय में इंडिया में फाइनेंसियल ग्रोथ के साथ ही digitalization के चलते banking फ्रॉड भी बढ़ रहा है। कही बार आप को अनजाने कॉल आते है जो आप से आप के एटीएम डिटेल्स लेते है।

या आप से आप का एटीएम गुम हो जाता है ऐसे समय में आप बैंक में जाकर या बैंक कस्टमर केयर को कॉल कर के आप अपना ATM कार्ड ब्लॉक कर देते हो या यह कहु आप अपना डेबिट कार्ड बंद करवा देते है।और कुछ समय बाद आप को अपना पुराना कार्ड वापस मिल जाता है और आप उसे फिर से unblock करना चाहते हो तो हम आप को बताते है की आप अपने ATM को unblock कैसे कर सकते हो।

यह भी पढ़े :- HDFC बैंक App का 4 Digit Pin कैसे Generate करे ?

Debit Card को block क्यों किया जाता है ?

  1. अगर आप ने किसी और को अपना एटीएम पिन साझा किया है और आप को पता नहीं है।
  2. आप का एटीएम कही गुम हो गया है।
  3. आप ने किसी अनजान वेबसाइट पे अपने एटीएम की डिटेल्स दे दी है।
  4. आप ने किसी फ्रॉड कॉल पे OTP बताया हो।

ATM unblock application in Hindi

ATM unblock application in Hindi | Debit Card को unblock के लिए Application कैसे लिखे

हमने आप के लिए ATM unblock करने के लिए जो application लिखना है उसका एक नमूना दिया है। आप को बस इसी तरह से एक application लिखना है और वही आप्लिकेशन आप को आप की जो भी बैंक है। उस बैंक के मैनेजर को या उस बैंक के किसी कर्मचारी को दे देना है।

 

 माननीय शाखा अधिकारी

 बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)                                                                                                                                                                        तारीख :-

 विषय :- ATM Card को unblock करने हेतु निवेदन।

माननीय शाखा अधिकारी जी मेरा नाम राहुल सदानंद जगताप है। मेरा आप के बैंक में बचत खाता है जिसकी खाता संख्या 00025551122 यह है। मुझे आप के बैंक के तरफ से visa card (यहाँ आप के पास जो भी कार्ड   होगा उसका विवरण दे) मिला हुआ था।

मेरे कार्ड की संख्या (548855555) यह है। कुछ दिनों पहले मेरा ATM कार्ड गुम हो गया था जिसके कारन मैंने उस एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा दिया था। पर अब मुझे मेरा एटीएम कार्ड फिर से मिल गया है और में   उसे अनब्लॉक   कराना चाहता हु।
एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की वजह से मुझे बैंकिंग के कामो के लिए काफी दिक्कते आ रही है। कृपया आप से अनुरोध है की आप मेरा ATM card unblock करवा दे।

इस एप्लीकेशन के साथ में अपने बैंक का पासबुक और आधार ,पैन की झेरोक्स भी लगा रहा हु।

 

 स्वाक्षरी :- 

 आपका विश्वासु

 नाम :-

ATM unblock application in English | Debit Card को unblock के लिए Application कैसे लिखे

 [Your Name] [Your Address] [City, State, ZIP Code] [Email Address] [Phone Number] [Date]

[Branch Manager’s Name] [Branch Address] [City, State, ZIP Code]

Subject: Request for Unblock of ATM Card

Dear [Branch Manager’s Name],

I am writing to request the unblocking of my ATM card associated with my savings account in State Bank of India (SBI). On [mention the date], my ATM card was blocked due to   multiple unsuccessful PIN attempts.

I apologize for the inconvenience caused and take full responsibility for the situation. I understand the importance of adhering to security measures and assure you that I will be more   careful in the future to prevent such incidents.

To verify my identity and account details, I have provided the necessary information below:

  1. Account Holder Name: [Your Name]
  2. Account Number: [Your Account Number]
  3. Registered Mobile Number: [Your Registered Mobile Number]
  4. Date of Birth: [Your Date of Birth]
  5. ATM Card Number: [Your ATM Card Number]
  6. Date of Card Blocking: [The date when your card was blocked]

I kindly request you to unblock my ATM card at the earliest. I depend on this card for my daily financial transactions, and its unavailability is causing significant inconvenience to me. I   assure you that I will take all necessary precautions to safeguard my ATM card and personal identification number (PIN) in the future.

If there are any formalities or documents required to complete this process, please let me know, and I will promptly provide the requested information or visit the branch in person.

I appreciate your attention to this matter and sincerely request your cooperation in resolving this issue as soon as possible. Thank you for your prompt assistance.

Please feel free to contact me at [Your Phone Number] or [Your Email Address] for any further verification or information required.

Yours faithfully,

[Your Name]

यह भी पढ़े :- कोटक बैंक में बिना कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकालें

ATM unblock के लिए application देते वक़्त आप के पास इन डॉक्यूमेंट का होना जरुरी है।

  • आप के पास अपना बैंक पासबुक होना जरुरी है।
  • आप के पास आधार कार्ड original और झेरॉक्स दोनों होने जरुरी है।
  • आप के पास पैन कार्ड original और झेरॉक्स दोनों होने जरुरी है।

दोस्तो इसी तरह से एक एप्लीकेशन कोरे कागज पर लिखकर आप को आपके बैंक में दे देना है। जब आप इस तरह से लिखा एप्लीकेशन अपने बैंक में देते हो तो १ सप्ताह के भीतर ही बैंक के तरफ से आप का एटीएम कार्ड अनब्लॉक कर दिया जायेगा। और आप उस कार्ड का इस्तेमाल कर पाओगे।

आशा करते है आपको हमारा आज का आर्टिकल ATM unblock application in Hindi | ATM unblock के लिए एप्लीकेशन अच्छा लगा होगा। आप के बैंकिंग से रिलेटेड और भी कोई सवाल हो तो वह आप हमसे कमेंट के सहायतासे पूछ सकते हो।

[WPSM_AC id=1529]

 

Author

  • Shree Sonar

    मेरा नाम श्री सोनार है मैंने फाइनेंस में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA) किया हुआ है। में एक प्रोफेशनल बैंकर हु साथ ही एक ट्रेडर भी हु, मेरी बैंकिंग और स्टॉक मार्केट में Expertise है।

Leave a Comment