आज का हमारा विषय है बैंक खाता एक शहर से दूसरे शहर में ट्रांसफर करने के लिए बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे (Bank account transfer application in Hindi). मित्रो आज के समय में नौकरी पेशा या कारोबार के कारन कही बार हमें एक शहर से दूसरे शहर या एक राज्य से दूसरे राज्य जाना पड़ता है। ऐसे समय में हम अपना बैंक अकाउंट भी अपने नए शहर में ट्रांसफर करना चाहते है ताकि सभी बैंकिंग सुविधाएं आप को आप जिस जगह पे रह रहे हो वहां मिल सके।
मित्रों आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बतानेवाले है की आप अपना बैंक अकाउंट एक गांव से दूसरे गांव में कैसे ट्रांसफर कर सकते हो। मित्रों आप जब भी कभी अपने बैंक में जाकर बैंक कर्मचारी से कहते हो की मुझे अपना बैंक अकाउंट इस शहर से किसी और शहर के उसी बैंक में ट्रांसफर करवाना है। ऐसे में बैंक कर्मचारी आपको Bank account transfer application लिखने को कहता है।
इसे भी पढ़े :- 1000 रूपये का लोन कैसे मिलेगा
जब application लिखने को कहा जाता है तो कही लोगो को यह पता नहीं होता है की बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन (Bank account transfer application in Hindi) कैसे लिखा जाये। इसीलिए आज हम आपको बताएँगे की आप Bank account transfer application हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में किस तरह से लिख सकते हो।
(दोस्तों आप का बैंक अकाउंट इंडिया के किसी भी बैंक में हो जैसे PNB, SBI, BOB, HDFC, ICICI, Maharashtra Bank, Canara Bank, Axis Bank इन सभी बैंको के Bank account transfer application in Hindi एक ही जैसे है सिर्फ आपको अपने बैंक का नाम और डिटेल्स डालनी है।)
NOTE:- Bank account transfer application लिखते वक़्त आप के पास निचे दी गयी सारी जानकारी होनी चाहिए।
- आपके बैंक अकाउंट की पूरी डिटेल्स
- आपका सरकारी ID प्रूफ (जैसे पैन कार्ड या आधार कार्ड ).
NOTE:- आपके पास यह डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
- आपके बैंक पासबुक की झेरॉक्स.
- आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड की झेरॉक्स.
- आपके हाथ से लिखा बैंक एप्लीकेशन
नमूना क्रमांक १.
तारीख :-
सेवा में, शाखा प्रबंधक, महाराष्ट्र बैंक अंबड MIDC नाशिक- 422010 विषय: बैंक खाते की स्थानांतरण के लिए आवेदन महोदय, मेरा नाम राजेश त्रिपाठी है ,मेरा आपके महाराष्ट्र बैंक, अंबड MIDC (नाशिक) शाखा में बैंक खाता है। जिसे में [वर्तमान शाखा का नाम] से मेरे बैंक खाते को [वांछित शाखा का नाम] में स्थानांतरित करने की आधिकारिक अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूँ। मैं [बैंक का नाम] का एक मूल्यवान ग्राहक हूँ और हमेशा आपके बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा की गुणवत्ता की प्रशंसा करता हूँ। [स्थानांतरण के कारण, जैसे स्थानांतरण या सुविधा] के कारण, मेरे लिए मेरे बैंक खाते को एक ऐसी शाखा में स्थानांतरित करना आवश्यक हो गया है जो मेरे लिए सुविधाजनक हो। विचार-विमर्श के बाद, मैंने बैंकिंग सेवाओं के लिए [वांछित शाखा का नाम] को मेरी प्राथमिकता स्थापित की है। मैं इस स्थानांतरण प्रक्रिया की शुरुआत के लिए आपकी सहायता का अनुरोध करता हूँ। इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा। धन्यवाद.. भवदीय |
इसे भी पढ़े :- यह 20 लोन ऍप से ले 5 मिनट में लोन.
नमूना क्रमांक २
तारीख :-
सेवा में, शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक सातपुर नाशिक- 422020 विषय: बैंक खाते की स्थानांतरण के लिए आवेदन महोदय, मेरा नाम गणेश चौहान है ,मेरा आपके पंजाब नेशनल बैंक ,सातपुर शाखा में बैंक अकाउंट है जिसका खाता नंबर 321XXXXXXXXXX यह है। मुझे यह बैंक खाता मुंबई के कुर्ला पंजाब नेशनल बैंक के शाखा में ट्रांसफर कराना है कृपया मेरी मदत करे। में आप से निवेदन करता हु की जल्द से जल्द मेरे पंजाब नेशनल बैंक खाते को नाशिक सातपुर की शाखा से मुंबई कुर्ला के शाखा में स्थानांतरित करे। मैंने इस निवेदन के साथ निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स की छायांकित प्रत भी जोड़ी हुयी जिससे आप को खाता स्थानांतरित करने में आसानी होगी। १. मेरे पंजाब नेशनल बैंक के पासबुक की झेरॉक्स अगर आप को और भी किसी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता हो तो आप मुझे मो.90XXXXXX8 इस नंबर पे या इस ईमेल id Ganesh420@gmail.com पे संपर्क कर सकते हो। धन्यवाद.. भवदीय |
इसे भी पढ़े :- outstanding लोन क्या होता है ?
बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन | Bank account transfer application in English
अगर आप भारत के किसी ऐसे राज्य में रहते हो जहाँ हिंदी नहीं बोली जाती तो आप English में एप्लीकेशन लिख सकते हो।अगर आप Bank account transfer application English में लिखना चाहते हो तो आप आसानी से निचे दिए गए application को देखकर English में application लिख सकते हो।
To, Date: –
[The Bank Manager] [Bank Name] [Bank Branch] [City, State, PIN Code] Subject: Request for Transfer of Bank Account Dear [Bank Manager’s Name], I hope this letter finds you well. I am writing to formally request the transfer of my bank account from [Current Branch Name] to [Desired Branch Name]. I have been a valued customer of [Bank Name] for [Number of Years] and have always appreciated the quality of service provided by your bank. Due to [Reason for Transfer, such as relocation or convenience], it has become necessary for me to have my bank account transferred to a branch that is more accessible and convenient for me. After careful consideration, I have selected [Desired Branch Name] as my preferred location for banking services. I kindly request your assistance in initiating this transfer process. Please find attached copies of my identification documents and any other forms that may be required to facilitate this transfer. If there are any additional documents or formalities needed, please let me know so that I can promptly provide them. I understand that there might be certain procedures and paperwork associated with this transfer, and I assure you that I am committed to completing all necessary formalities to ensure a smooth transition of my account to the new branch. I would like to request your guidance on the timeline for the transfer process and any steps I need to take from my end. It is important for me to ensure that all my financial transactions and services remain uninterrupted during this transition period. I would like to express my sincere gratitude for your attention to this matter. Your bank’s reputation for excellent customer service gives me confidence that this transfer will be handled efficiently and professionally. I eagerly await your response and instructions on how to proceed further. Thank you for your time and assistance in this matter. Yours sincerely, [Your Full Name] [Your Account Number] [Signature] |
दोस्तों आपके बैंकिंग से जुड़े हुए और भी कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट के जरिये पूछ सकते हो हम आप के सभी सवालो के जवाब जरूर देंगे। आपका दिन शुभ हो। .. आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।