Bank me signature change application in hindi | बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए एप्पलीकेशन

Bank me signature change application in hindi- जब भी हम किसी भी प्राइवेट या सरकारी बैंक में अपना बैंक अकाउंट खोलते है . उस वक़्त बैंक कर्मचारी आप से कही तरह के डाक्यूमेंट्स पर signature लेते है. साथ ही आप की एक डिजिटल signature (हस्ताक्षर) बैंक के सॉफ्टवेयर में भी अपलोड करते है।

जिसके बाद आप बैंक में किसी भी काम के लिए जाते हो जैसे पैसे निकालने के लिए या किसी और बैंकिंग काम के लिए, उस वक़्त जिस बैंक कर्मचारी के पास आप जाते हो वह बैंक कर्मचारी आप के नाम के साथ आप की signature भी मैच कर के देखता है। ऐसे में अगर आप की अभी की signature आपके बैंक account open करते वक़्त आप ने जो signature की थी उससे मैच नहीं होती है। तो ऐसे समय में बैंक आपके कोई भी transaction को पूरा नहीं करती है। इस स्थिति में आप को कही सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अगर आप ने भी अपना बैंक अकाउंट खोलते वक़्त कोई दूसरी signature की थी जिसका आप इस्तेमाल नहीं करते हो और आप उसे बदलना चाहते हो तो हम आप को बताते है आप अपने बैंक में दिए पुराने signature को कैसे बदल सकते है।

इसे भी पढ़े :- कोटक बैंक में बिना कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकालें

Bank me signature change application in hindi

 

Application for change of signature in bank

Bank me signature change application in hindi– हम आप को निचे bank account में signature change करने के लिए application कैसे लिखना है यह बताने वाले है। आप का बैंक अकाउंट किसी भी बैंक का हो आप को सिर्फ एप्लीकेशन में अपने बैंक का अकाउंट नंबर डालना है और यह एप्लीकेशन अपने बैंक अधिकारी को दे देना है। जब भी आप अपने bank account में signature change करने के लिए application देते हो तो १ हप्ते के भीतर बैंक के तरफ से आप की नयी signature update की जाती है।

इसे भी पढ़े :-कोटक सिक्योरिटीज का Demat खाता कैसे बंद करें?

Bank me signature change application in hindi | बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए एप्पलीकेशन

 

श्रीमान शाखा प्रबंधक                                                                                                                                                                                                             दिनांक :- DD-MM-YYYY

(बैंक का नाम, पता )

 विषय :-  Request for Bank Account Signature Change.

महाशय ,

मेरा नाम राहुल जगताप है ,मेरा बैंक अकाउंट नंबर ०००२२५५६ यह है। में अपने बैंक अकाउंट के हस्ताक्षर को बदलना चाहता हु .क्योकि मेरा इस बैंक अकाउंट को ओपन करते हुए जो signature दिया गया था वह मैंने   जल्दबाजी में कर दिया था। । निचे मैंने अपने बैंक अकाउंट की सारी जानकारी आप को प्रदान की है। साथ ही मैंने इस निवेदन के साथ अपने बैंक पासबुक और आधार कार्ड ,पैन कार्ड की झेरोक्स भी लगायी हुयी है।

आप से निवेदन है की जितना जल्दी हो सके आप मेरे signature को बदल दे ताकि में अपने बैंक अकाउंट का पूरा इस्तेमाल कर सकू।

मेरा पुराना हस्ताक्षर : ………….. (यह हस्ताक्षर बदलना है)

मेरा नया हस्ताक्षर : ……………..(यह हस्ताक्षर रखना है)

आपका खाताधारक

 नाम :- अपना नाम लिखे

 पता :- अपना पता लिखे

 बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें

अपना मोबाइल नंबर :- मोबाइल नंबर लिखे

 

  signature:-

 आपका ग्राहक:-

 आपका नाम:-

आवेदन क्रमांक २.

 

[आपका नाम]                                                                                                                                                                                                                    दिनांक :- DD-MM-YYYY

[आपका पता]

[शहर, राज्य, पिनकोड]

[ईमेल पता]

[फ़ोन नंबर]

[बैंक का नाम] [शाखा का पता] [शहर, राज्य, पिनकोड]

प्रिय सर/मैडम,

 विषय: बैंक खाते पर हस्ताक्षर बदलने का अनुरोध

मैं यहां यहां आपके पास एक अनुरोध पत्र लिख रहा हूँ ताकि मेरे बैंक खाते [खाता संख्या] पर हस्ताक्षर बदल सकूं। व्यक्तिगत कारणों के कारण, मुझे अपने खाते से जुड़े हुए हस्ताक्षर को अपडेट करने की आवश्यकता है।   मैं आपकी सहायता की अनुरोध करता हूँ इस परिवर्तन को सुविधाजनक बनाने में।

कृपया नीचे मेरे खाते से संबंधित विवरण देखें:

खाताधारक का नाम: [आपका नाम] खाता संख्या: [खाता संख्या] खाता प्रकार: [चेकिंग/बचत] शाखा: [शाखा का नाम]

 नए हस्ताक्षर विवरण: पुराना हस्ताक्षर: [पुराना हस्ताक्षर] नया हस्ताक्षर: [नया हस्ताक्षर]

मुझे पता है कि बैंक को हस्ताक्षर परिवर्तन को सत्यापित करने के लिए उचित दस्तावेज़ीकरण की आवश्यकता होती है। इसलिए, मैंने निम्नलिखित दस्तावेज़ समेत किए हैं:

  1. मेरे वैध सरकारी पहचान पत्र की प्रतिलिपि (जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस)।
  2. पता सत्यापन के रूप में मेरे हाल के यूटिलिटी बिल या बैंक स्टेटमेंट की प्रतिलिपि।
  3. हस्ताक्षर परिवर्तन फॉर्म, यदि बैंक द्वारा प्रदान किया गया हो।

अतिरिक्त दस्तावेज़ जमा करने या आवश्यकता पड़ने पर किसी अन्य प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, मैं आपके लिए सुविधाजनक समय पर शाखा में उपस्थित हो सकता हूँ।

मैं अपने इस मामले में तत्परता से आपका उत्तर प्रतीक्षा करूंगा। हस्ताक्षर परिवर्तन के साथ किसी भी शुल्क या अतिरिक्त आवश्यकताओं के बारे में, कृपया मुझे पहले से ही सूचित करें।

यदि आपको कोई अतिरिक्त जानकारी या दस्तावेज़ की आवश्यकता हो, तो कृपया मेरे द्वारा प्रदान किए गए फ़ोन नंबर या ईमेल पते पर संपर्क करें। मैं इस मामले में आपकी सहायता की कद्र करता हूँ और आपक

Bank me signature change application in English

अगर आप की बैंक में जो signature है वह आप को याद नहीं है या आप किसी कारन से उसे बदलना चाहते तो उसके लिए आप को अपने बैंक में एक एप्लीकेशन देना होता है जिसका हिंदी फॉर्मेट हमने ऊपर दिया है पर अगर आप English में signature Change Application देना चाहते हो तो आप के लिए निचे English में भी signature Change Application का फॉर्मेट दिया है।

इस फॉर्मेट में आप को सिर्फ अपनी जानकारी फील करनी है और यह एप्लीकेशन अपने बैंक मैनेजर या बैंक एम्प्लोयी को दे देना है।

Bank me signature change application in English

 

[Your Name]                                                                                                                                                                                                                      Date: –

[Your Address]

[City, State, ZIP Code]

[Email Address]

[Phone Number] [Date]

[Bank Name]

[Branch Address]

[City, State, ZIP Code]

Dear Sir/Madam,

Subject: Request for Signature Change on Bank Account

I am writing to request a change in the signature on my bank account, [Account Number]. Due to personal reasons, I need to update the signature associated with my account. I   kindly request your assistance in facilitating this change.

Please find below the details related to my account:

Account Holder Name: [Your Name] Account Number: [Account Number] Type of Account: [Checking/Savings] Branch: [Branch Name]

New Signature Details: Old Signature: [Old Signature] New Signature: [New Signature]

I understand that the bank requires proper documentation to authenticate the signature change. Therefore, I have enclosed the following documents as required:

  1. Photocopy of my valid government-issued identification (e.g., passport, driver’s license).
  2. Photocopy of my recent utility bill or bank statement as proof of address.
  3. The completed signature change form, if provided by the bank. (अगर बैंक का कोई proper Signature change form नहीं है तो आप इस लाइन को हटा सकते है।)

Additionally, I am available to visit the branch in person, at a convenient time for you, to complete any necessary procedures or provide further documentation if required.

I kindly request your prompt attention to this matter. If there are any fees or additional requirements associated with the signature change, please inform me in advance.

Should you require any further information or documents, please do not hesitate to contact me at the phone number or email address provided above. I appreciate your assistance in   this matter and look forward to your positive response.

Thank you for your attention.

Yours sincerely,

[Your Name]

 

दोस्तों इस तरह से एक application लिखकर आप को बैंक मैनेजर या बैंक के किसी कर्मचारी को दे देना है। दोस्तों एक बाद याद रखना application हमेशा कोरे कागज पर ही लिखा करे।

इसे भी पढ़े :- ATM unblock के लिए एप्लीकेशन

Bank me signature change application in hindi|Application के साथ आप को कौनसे डॉक्यूमेंट देने है।

दोस्तों जब भी आप अपने बैंक में किसी भी काम के लिए जाते हो या बैंक को कोई एप्लीकेशन देते हो उस वक़्त आप के पास अपने कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट ओरिजिनल और झेरॉक्स दोनों होने जरुरी है।

  1. बैंक पासबुक (bank Passbook)
  2. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  3. पैन कार्ड (Pan card)

दोस्तों आशा करते आप को हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल के मदत से आप ने अपने बैंक अकाउंट की Signature change कर ली होगी।

इसी तरह की बैंक से related आपके कोई सवाल होंगे तो आप हमें कमेंट के जरिये पूछ सकते हो। हम आप के सभी सवालो के जवाब जरूर देंगे .

FAQ: – Bank me signature change application in hindi | बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए एप्पलीकेशन

Q1: – मेरे हस्ताक्षर कैसे बदल सकते हैं? | क्या आप बैंक खाते में हस्ताक्षर बदल सकते हैं?

Ans: – अगर आप अपने बैंक अकाउंट में जो हस्ताक्षर है उसे बदलना चाहते हो तो आप आसानी से बदल सकते हो। अपना हस्ताक्षर बदलने के लिए आप को एक एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता है। एप्लीकेशन किस तरह से लिखा जाये यह हमने ऊपर बताया हुआ है। एप्लीकेशन लिखकर आप को आप के बैंक के होम ब्रांच में जाकर बैंक एम्प्लोयी को देना होगा जिसके बाद वह आपकी हस्ताक्षर बदलने की प्रोसेस पूरी कर देगा।

Q2: – Bank me signature change application in hindi pdf.

Ans: –बैंक अकाउंट में हस्ताक्षर बदलने के लिए एप्लीकेशन किस तरह से लिखे इसके बारे में ऊपर सारी जानकारी दे दी है। फिर भी अगर आप pdf format में application download करना चाहते हो तो आप signature change application pdf यहाँ क्लिक करे।

Q3: – Bank me signature change application in hindi sbi,Kotak,Hdfc,PNB,BOB.

Ans: –आप का बैंक खाता किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में हो फिर भी आप ऊपर दिए गए एप्लीकेशन की सहायतासे अपने बैंक में जो हस्ताक्षर है उसे बदल सकते हो। आप को सिर्फ ऊपर दिए गए एप्लीकेशन में जो बैंक का नाम दिया हुआ है उसकी जगह आप के बैंक का नाम डालना है।

Q3: – Bank me signature change application in English.

Ans: –अगर आप अपने बैंक अकाउंट के हस्ताक्षर बदलने के लिए इंग्लिश में एप्लीकेशन लिखना चाहते हो तो हमने आप के लिए ऊपर Bank me signature change application in English भी लिखकर दिया हुआ है आप उसे भी कॉपी कर सकते हो।

Author

  • Shree Sonar

    मेरा नाम श्री सोनार है मैंने फाइनेंस में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA) किया हुआ है। में एक प्रोफेशनल बैंकर हु साथ ही एक ट्रेडर भी हु, मेरी बैंकिंग और स्टॉक मार्केट में Expertise है।

Leave a Comment