दोस्तों, आज हम क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये Cibil score kaise badhaye | अपना Cibil Score कैसे बढ़ाये के बारे में जानेंगे. credit score kaise badhaye | credit score kaise badhaye in hindi | cibil score kaise badhaye hindi | how to increase cibil score | how to increase credit score.
दोस्तों आज रोजाना के जिंदगी में हर किसी को कभी न कभी बैंक या किसी फाइनेंस कंपनी से लोन लेना ही पड़ता है। चाहे फिर वह लोन किसी चीज को खरीदने के लिए हो या अपने बिज़नेस के लिए हो या किसी दूसरी वजह से।
पर क्या आपको पता है जब कोई इंसान किसी बैंक या Finance Company से लोन लेने जाता है तो उसे आसानी से लोन नहीं मिलता है साथ ही कहि ओ को तो लोन मिलता भी नहीं है ,तो कुछ लोगो बैंक खुद से लोन देने के लिए कॉल करती है। ऐसा क्यों होता है जानना चाहते हो तो यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े।
सिबिल स्कोर क्या होता है (What is CIBIL Score in Hindi)
CIBIL का Full form होता है Credit Information Bureau of India Limited. ये CIBIL Transunion Score एक 3 digit number होता है जो की आपके credit history को represent करने का काम करता है। credit score के ३ digit आपके credit value को बताते है ,यह score calculate किया जाता है आपके financial credit report के basis पर। जिस भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है यानि की 700 से 900 तक उसे कोई भी बैंक या finance company तुरंत ही लोन प्रोवाइड कर देती है।
अगर आपका credit score 300 से 500 के बिच में होता है तो आपको उसे और भी बढ़ाने की जरुरत होती है ,ताकी आपको तुरंत ही लोन मिल सके।
दोस्तों कही बार ऐसा भी हो सकता है की आपका cibil score अच्छा हो फिर भी आपको किसी भी Finance Company या बैंक से लोन नहीं मिलता है इसका कारण होता है आपकी Monthly आय का कम होना और आपके पुराने Loan या Loan EMI का ज्यादा होना। ऐसे में आपको पहले अपना पुराने लोन की राशि चुकानी होगी।
Related Article (यह भी पढ़े)
HDFC Security App से Password कैसे Generate करे (How to generate password from HDFC Security App?)
HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)
HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)
HDFC Security App से Stock SIP DIYSIP कैसे लगाए या बंद करे।
HDFC Bank UPI ID कैसे बनाएं | HDFC Bank UPI Kaise Banaye
HDFC Bank का Customer ID कैसे प्राप्त करें ? HDFC Bank ka Customer ID kaise Nikale ?
सिबिल स्कोर चेक कैसे करे?
Cibil Score चेक करना आज के समय में सबसे आसान बात होती है। आज आप अपने मोबाइल कि सहायतासे एक क्लिक पर अपना Cibil Score check कर सकते हो। Cibil score check karne के लिए आप निचे दिय्ये गए किसी भी Websites का इस्तेमाल कर सकते हो। साथ ही Cibil Score check करने की सुविधा आपको Paytm App भी Provide करवाता है जहाँ आप अपने cibil स्कोर के साथ यह भी पता लगा सकते हो की अभी Existing में आपके कितने Loan Active है।
अपना Cibil Score कैसे बढ़ाये( cibil score kaise badhaye) /How to increase credit score.
Cibil Score बढ़ाने के लिए आप निचे दिए गए तरीकेका इस्तेमाल कर सकते हो।
- अगर आपका कोई cibil score नहीं है तो पहले किसी बैंक या बजाज फाइनेंस जैसे कंपनी से कोई लोन ले या लोन पे कोई चीज ख़रीदे या क्रेडिट कार्ड ले ,चाहे तो आप गोल्ड लोन भी ले सकते हो।
- जो भी लोन ले उसके EMI का भुगतान Time पे करे। अगर आप किसी EMI को bounce कराते हो तो आपके cibil score में घट होगी। जो आपके financial credit को ख़राब होगा।
- सबसे जरुरी बात यह याद रखे अगर आपका कोई लोन शुरू है तो उसका emi आपको कही से भी adjust करके समय पे भरना ही होगा वरना आपको काफी charges देने होंगे।
Cibil Score कम होने का मुख्य कारन क्या होता है ?
कही लोगो को यह पता नहीं होता है की सिबिल score ख़राब किस बात से होता है। आज हम आपको उस बारे में भी बताएँगे ऐसे ध्यान से याद रखो।
सबसे पहले किसी दोस्त या रिश्तेदार को अपने cibil पे लोन ना निकाल के दे क्योकि अगर उनकी तरफ से कोई लोन default होता है कोई emi bounce होता है तो तुरंत ही आपका सिबिल स्कोर कम हो जायेगा यह याद रखना।
- अगर आपके पास Credit Card हो तो उसका इस्तेमाल जितना जरुरत है उतना ही करे ,ना की आपको १ लाख की Credit Card की limit है तो आप 95000 का credit limit इस्तेमाल कर लो इससे सबसे ज्यादा आपका credit score ख़राब होता है। कभी भी credit card के 40 % क्रेडिट लिमिट के आगे का इस्तेमाल नहीं करना।
- एक बार अगर आपका लोन या credit card reject किया जाता है तो अपने cibil score को ठीक होने का समय दे तुरंत ही बार बार कही और apply ना करे इससे सबसे ज्यादा आपका credit score ख़राब होता है।
- अगर आपके पास एक बैंक का credit को तो उसका ही इस्तेमाल करे ,एक से ज्यादा कंपनियों के credit card का इस्तेमाल ना करे इससे क्रेडिट ब्यूरो को ऐसा लगता है की ये आदमी Credit पर बहुत ज्यादा निर्भर है.आज हर बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देने में लगी होती है इसका मतलब यह नहीं है की आप हर जगह से कार्ड लेकर अपने आय से ज्यादा credit card का इस्तेमाल करोगे।
अच्छा cibil score क्या होता है।
अच्छा सिबिल स्कोर उस व्यक्ति को होता है जिसने वक़्त पे अपने सभी लोन का repayment किया हो और उसका लोन उसके आय से काफी कम हो। एक अच्छा Credit Score 700-900 के बीच में होता है. और अगर आपका credit स्कोर 300 से 500 है तो यह सबसे ख़राब credit स्कोर होता है। अगर आपका credit score 300 से लेकर 500 के बिच में है तो इसे सुधार होने में २ या ३ साल लग सकते है।