क्या आप को भी अभी अभी क्रेडिट कार्ड मिला है ? और मिलते ही आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के ५ तरीके | Credit Card Se Paise Kaise Nikale इसके तरीके ढूंढ ने के लिए गूगल पे आ गए हो ? तो आप बिलकुल सही जगह पे आये हो हम आज आपको Credit Card Se Paise Kaise Nikale इसके सभी तरीके बताएँगे या यह कहु credit card se cash nikalene के सभी तरीके बताएँगे।
दोस्तों पहले के समय में credit card मिलना काफी मुश्किल था ,बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड की सुविधा कुछ ही लोगो को दी जाती थी जिनमें बड़े उद्योगपति या बड़े सरकारी कर्मचारी आते थे। पर आज के समय में competition के चलते बैंक हर किसी को credit card देने लगी है चाहे फिर उस इंसान को क्रेडिट कार्ड की जरुरत हो या नहीं फिर भी बैंक कर्मचारी उसे क्रेडिट कार्ड दे ही देती है।
और अगर हम जैसे middle class के हाथ में अगर credit card जैसी जादू की छड़ी अगर पड़ जाये तो उसका इस्तेमाल तो करना ही पड़ेगा ना ! तो आज हम आपको इस credit कार्ड से पैसे कैसे बनाये इसके तरीके बताएँगे इसलिए हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़े।
क्रेडिट कार्ड क्या होता है ? | What is a credit card?
क्रेडिट कार्ड एक डिजिटल कार्ड है या यह कहु की क्रेडिट कार्ड एक डिजिटल रुपया है जो व्यक्तियों को क्रेडिट पर खरीदारी करने की अनुमति देता है। यह एक प्लास्टिक कार्ड है जो किसी वित्तीय संस्थान, आमतौर पर बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों को जारी किया जाता है। जिसका इस्तेमाल ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग के लिए या बिल पे करने के लिए करता है।
क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय, कार्डधारक एक पूर्व निर्धारित क्रेडिट सीमा तक सामान और सेवाएं खरीद सकता है, जो कि कार्ड जारीकर्ता से उधार लेने की अधिकतम राशि का प्रतिनिधित्व करता है।
क्रेडिट कार्ड कैसे काम करते हैं
जब कोई व्यक्ति खरीदारी करने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करता है, तो कार्डधारक अनिवार्य रूप से लेनदेन को पूरा करने के लिए कार्ड जारीकर्ता से पैसे उधार लेता है। क्रेडिट कार्ड कंपनी कार्डधारक की ओर से व्यापारी को भुगतान करती है, और बदले में, कार्डधारक उधार ली गई राशि को बिलिंग चक्र के अंत में पूरी तरह से या समय के साथ किश्तों में, अतिरिक्त ब्याज के साथ चुकाने के लिए सहमत होता है।
- क्रेडिट सीमा और क्रेडिट स्कोर:
प्रत्येक क्रेडिट कार्ड एक पूर्वनिर्धारित क्रेडिट सीमा के साथ आता है, जो कि कार्डधारक द्वारा कार्ड से ली जाने वाली अधिकतम राशि है। क्रेडिट सीमा कार्डधारक के क्रेडिट इतिहास, आय और समग्र साख योग्यता सहित विभिन्न कारकों के आधार पर निर्धारित की जाती है।
- क्रेडिट सीमा और क्रेडिट स्कोर:
प्रत्येक क्रेडिट कार्ड एक पूर्वनिर्धारित क्रेडिट सीमा के साथ आता है, जो कि कार्डधारक द्वारा कार्ड से ली जाने वाली अधिकतम राशि है। क्रेडिट सीमा कार्डधारक के क्रेडिट इतिहास, आय और समग्र साख योग्यता सहित विभिन्न कारकों के आधार पर निर्धारित की जाती है।
इसे भी पढ़े :- 1000 रूपये का लोन कैसे मिलेगा
credit card se cash kaise nikale (क्रेडिट कार्ड से कॅश कैसे निकाले)
दोस्तों कही बार एमर्जेन्सी के वक़्त हमारे बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होते है ऐसे में आप को भी यह ख्याल आया होगा की क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले ?तो हम आप को बता दे आप आसानी से अपने किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हो।
आप 2 तरीको से अपने credit card se paise nikal sakte ho वह दोनों तरीके हमने आपको दिए है उन तरीको का इस्तेमाल कर के आप credit card se cash kaise nikal sakte हो।
इसे भी पढ़े :-1000 रूपये का लोन कैसे मिलेगा
Offline tarike se Credit card se paise nikale | ऑफलाइन तरीके से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले
दोस्तों आप को हम बता दे की क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन पैसे निकालने के लिए आपको कुछ चार्जेस देने होते है। हम आपको क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन पैसे निकालने के 2 तरीके बतानेवाले है।
इसे भी पढ़े :- बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन
1. ATM Machine se Credit card se paise nikale | एटीएम मशीन से क्रेडिट कार्ड के पैसे निकाले ?
स्टेप १ :- सबसे पहले आपको किसी भी बैंक के ATM में जाना होगा।
स्टेप २ :- जिस तरह से आप आपके डेबिट कार्ड को ATM मशीन में डालते हो आपको उसी तरह आप के क्रेडिट कार्ड को भी ATM मशीन में डालना होगा।
स्टेप ३ :- जैसे ही आप अपना क्रेडिट कार्ड ATM में डालोगे उस वक़्त आपको अपनी पसंदीदा भाषा को चुनना होगा।
स्टेप४ :- अब जिस तरह से आप डेबिट कार्ड से पैसे निकालते हो उसी तरह से आपको आगे की process करनी है।
स्टेप ५ :- क्रेडिट कार्ड से atm के जरिये पैसे निकालने का वही तरीका है जो तरीका आप ATM से पैसे निकालते वक़्त इस्तेमाल करते हो
जरुरी सुचना :- credit card के जरिये ATM से पैसे बिलकुल ना निकाले। दोस्तों ATM के सहायतासे अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे बिलकुल ना निकाले यह आपके लिए आर्थिक दृष्टी से काफी नुकसान दायक हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड के पैसे ATM से निकालने के नुकसान
- ATM के सहायतासे आपको पैसे निकालने एक लिमिट क्रेडिट कार्ड कंपनी से दी जाती है जो आपको क्रेडिट कार्ड मिलने पर आपके किट में जो डॉक्यूमेंट मिटा है उसमें दी हुयी होती है। सभी क्रेडिट कार्ड कम्पनिया अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए लिमिट 20 % से लेकर40 % तक देती है। उदाहरण के लिए अगर आप के क्रेडिट कार्ड की लिमिट १ लाख है तो आप ATM के सहायतासे Rs.20,000 से लेकर Rs.40,000 तक की राशि निकाल सकते हो।
- ATM के सहायतासे क्रेडिट कार्ड का पैसा निकालने का सबसे बड़ा नुकसान यह है की अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर के ATM से पैसे निकालते हो तो आप को उन पैसो पे काफी ज्यादा ब्याज देना पड़ता है। क्रेडिट कार्ड के पैसो पे आपको 2.5 % से लेकर 3% तक का interest देना पड़ता है कही बार वह बढ़कर 20 % तक भी चला जाता है।
इसे भी पढ़े :- बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
2. Swap Machine se Credit card se paise nikale | स्वैप मशीन से क्रेडिट कार्ड के पैसे निकाले ?
अगर आप के पास दूसरा कोई और तरीका नहीं है और आपको पैसो की काफी जरुरत है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हो यह बिलकुल सुरक्षित और ATM मशीन से पैसे निकालने से बेहेतर तरीका है। आप अगर इस तरीके का इस्तेमाल करते हो तो आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिमिट का पूरा इस्तेमाल कर सकते हो।
आप अगर अपने क्रेडिट कार्ड के सहायतासे पैसे निकालना चाहते हो तो आप किसी भी पेट्रोल पंप पे जाकर अपना क्रेडिट कार्ड स्वैप कर के पैसे निकाल सकते हो
आपको सिर्फ अपने किसी पहचान के पेट्रोल पंप पे जाना होगा और वहा अपना क्रेडिट कार्ड स्वैप करना होगा। बाद में क्रेडिट कार्ड का पिन डालना होगा और पेट्रोल पंप वाले से कॅश ले लेनी है। अगर आप के पहचान में कोई पेट्रोल पंप वाला नहीं है तो किसी भी पेट्रोल पंप पे जाना है और वहां के कर्मचारी को 100 या 200 रुपये देकर अपने क्रेडिट कार्ड के पैसे निकाल लेने है।
Online tarike se Credit card se paise nikale | ऑनलाइन तरीके से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले
क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का यह सबसे आसान और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला तरीका है। ज्यादा करके लोग क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए ऑनलाइन तरीके का ही इस्तेमाल करते है। आज के समय में मार्किट में ऐसे कही सारे ऍप है जिनकी सहायतासे आप अपने क्रेडिट कार्ड के पैसे निकाल सकते हो।
दोस्तों ऑनलाइन प्रोसेस के जरिये क्रेडिट कार्ड के पैसे निकालने में भी आपको कुछ फी क्रेडिट कार्ड कंपनी और Digital App को देनी पड़ती है वह हर एक कार्ड और ऍप के लिए अलग अलग हो सकती है। पर हम आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन बताएँगे जहाँ से आप काफी कम फी से अपने क्रेडिट कार्ड के पैसे निकाल सकते हो।
इसे भी पढ़े :- बैंक खाते से पैसे कट जाने के संबंध में शाखा प्रबंधक को पत्र कैसे लिखे?
- क्रेड ऍप के जरिये क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले | Cred App Se Paise Nikale
क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए Cred सबसे अच्छा मोबाइल ऍप है। Cred आज के समय में credit card के जरिये कॅश निकालने में सबसे कम फी चार्ज करता है। में खुद personally cred का ही इस्तेमाल करता हु जब मुझे अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने हो तो। और आपको बता दे की अगर आप Cred का इस्तेमाल कर के कोई बिल पे करते हो तो cred app आपको कैशबैक भी देता है। तो चलिए अब हम आपको बता ते है की आप cred ऍप के सहायतासे अपने credit card के पैसे कैसे निकाल सकते हो।
सबसे पहले आप के पास cred ऍप होना चाहिए। अगर आप के पास cred app नहीं है तो निचे दिए लिंक से Download कर ले।
Download cred app:- Click Here
स्टेप १ :- अब आपको cred app इनस्टॉल कर लेना है।
स्टेप २ :- अब आपको अपना क्रेडिट कार्ड cred app में ऐड कर लेना है। उसके बाद आपके सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफेस आ जायेगा।
स्टेप ३ :- अब आपको cred app में निचे की और जो pay की टैब दिखाई दे रही है उसपर क्लिक करना है ,हमने आप को अच्छे से समझे इसलिए निचे इमेज दी है।
स्टेप ४ :- अब आप के सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ आपको आप के क्रेडिट कार्ड का जो बिल पे करना है वह दिखाई देगा अब आप को ऊपर की और स्क्रॉल करना होगा जिसके बाद आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा।
स्टेप ५ :- अब आप के सामने रेंट पेमेंट ,एजुकेशन फी जैसे अनेको ऑप्शन आ जायेंगे इनमें से आप को rent payment का option चुनना होगा। आप चाहे तो किसी और option का भी इस्तेमाल कर सकते हो। हम यहाँ पे रेंट पेमेंट का ऑप्शन चुनते है।
स्टेप ६ :- अब आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा। यहाँ आप को आपको जितनी अमाउंट निकालनी है वह डालनी होगी हम २०००० रूपये डालते है।
स्टेप ७ :- अब आप को landlords का नाम पूछा जायेगा यहाँ आप अपने रिश्तेदार या दोस्तों का नाम डाल सकते है। अपना खुद का नाम और बैंक डिटेल्स मत डालना।
स्टेप ८ :- अब आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा जहाँ आप को बैंक अकाउंट नंबर डालना है जिसमे आप को पैसे डालने है। यहाँ आप अपना खुद का बैंक अकाउंट नंबर बिलकुल भी ना डाले। आप अपने ही कार्ड से अपने ही अकाउंट में पैसे नहीं ले सकते हो।
स्टेप ९ :- अब आगे आपको आपका वह क्रेडिट कार्ड चुनना होगा जिससे आप पैसे निकालना चाहते हो। जब आप अपना क्रेडिट कार्ड चुन लोगे उसी वक़्त आप को credit card se paise nikalne ke लिए कितना चार्ज देना होगा वह भी दिखाई देगा साथ ही आप के सामने जो भी ऑफर अवेलेबल है वह भी आपको यहाँ दिखाई देता है।
स्टेप १० :- अब आप नेक्स्ट स्टेप पे क्लिक करते हो तो आपको OTP verify कर लेना है। OTP को verify करने बाद तुरंत ही आप की अमाउंट आप ने जो बैंक डिटेल्स दी है उसमे ट्रांसफर कर दी जाएगी।
यह सबसे आसान तरीका है क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का ,दोस्तों हम खुद भी cred का ही इस्तेमाल करते है क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए इसलिए हम आप को भी यही सुझाव देंगे की आप भी cred का ही इस्तेमाल करे।
- पेटीएम ऍप के जरिये क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले | Paytm App Se Paise Nikale
दोस्तों सभी पेमेंट ऍप के सहायतासे क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का तरीका एक ही होता है रेंट पेमेंट कर के या एजुकेशन फी को पे कर के paytm से क्रेडिट कार्ड के पैसे निकालने का तरीका भी बिलकुल वैसा है है जैसा cred का था चलो हम आपको यह भी तरीका बता देते है।
स्टेप १ :- सबसे पहले आपको Paytm App download कर लेना है अगर आप के पास Paytm App नहीं है तो आप निचे दिए गए लिंक से Paytm का ऍप Download कर सकते हो।जिसके बाद आप को paytm app को install कर के सभी प्रोसेस को पूरा कर लेना है।
Download Paytm app: – Click Here
स्टेप २ :- अब आप को paytm app को install कर के सभी प्रोसेस को पूरा कर लेना है। फिर आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा।
स्टेप ३ :- अब आप को थोड़ा और ऊपर की और स्क्रॉल कर लेना होगा जहाँ आप को निचे की और Recharge & Bill Payment का option दिखाई देगा जहाँ आप को 2 नंबर पे Rent via credit card का option दिखाई देगा आप को उस पर क्लिक करना होगा।
स्टेप ४ :- अब आप के सामने एक नया पेज आ जायेगा जहाँ आप को Add New ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।
स्टेप ५ :- अब आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा यहाँ आप को पेमेंट के ३ ऑप्शन दिखाई देंगे इनमें से आप को जो ऑप्शन सही लगे आप उस ऑप्शन को चुन सकते हो। चाहे तो आप बैंक अकाउंट से पैसे ले सकते हो या paytm मोबाइल नंबर से या आप के किसी भी UPI ID से।
स्टेप ६ :- अब आप को क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कितना चार्ज देना होगा वह सारी जानकारी मिल जाएगी जिसे देखने बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर कर सकते हो।
NOTE:- क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए कभी भी अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स ना दे। आप ही के कार्ड से आप ही के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं हो सकते यह याद रखे।
- फोन पे ऍप के जरिये क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले | Phon pe App Se Paise Nikale
दोस्तों हमने आप को cred और paytm के जरिये अपने क्रेडिट कार्ड के पैसे कैसे निकाले यह तो बता ही दिया है अब हम आपको फोन पे ऍप के जरिये क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले | Phon pe App Se Paise Nikale इसके बारे में भी बता देते है। देखा जाये तो फोन पे से पैसे निकालने का तरीका भी बिलकुल paytm से पैसे निकालने के तरीके जैसा ही है फिर भी हम आप को विस्तार से बता ही देते है।
स्टेप १ :- सबसे पहले आपको फोन पे ऍप को डाउनलोड कर लेना है।
स्टेप २ :- फोन पे ऍप इनस्टॉल करने बाद आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा।
स्टेप ३ :- अब आपको थोड़ा ऊपर की और स्क्रॉल कर लेना है फिर आपके सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटेफेस आ जायेगा जहा आपको रेंट पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा आप को उस पे क्लिक करना होगा।
स्टेप ४ :- फिर आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा जहाँ आपको Home /Shop rent इस ऑप्शन पे क्लिक करना होगा
स्टेप ५ :- जब आप Home /Shop rent पे क्लिक करोगे तो आपको rent amount डालनी होगी और निचे प्रॉपर्टी ओनर का नाम डालना होगा
स्टेप ६ :- अब आप के सामने पेमेंट करने के वही ३ तरीके आ जायेंगे एक फोन पे नंबर से ,दूसरा बैंक अकाउंट के जरिये और तीसरा ऑप्शन है UPI के जरिये पेमेंट करना। आप फोन पे से १००० रुपये के ऊपर का ही रेंट पे कर सकते हो।
स्टेप ७ :- रेंट पेमेंट करते ही आप ने जो अकाउंट नंबर दिया होगा उस अकाउंट में आप को पैसे मिल जायेंगे।
क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करे?
दोस्तों कही लोगो का या सवाल होता है की हम हमारे क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करे? तो आप को बता दे की आप के पास जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड है और आप के पास उसी बैंक में बैंक अकाउंट है तो इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सहायतासे आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट चेक कर सकते हो। साथ ही आप आपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कितना किया है और कहा कहा किया है और अभी क्रेडिट कार्ड की कितनी राशि बाकि है यह सब देख सकते हो।
कही बार जब आप क्रेडिट कार्ड की राशि जमा करते हो तो उसे अपडेट होने में समय लग जाता है जिसके कारन आप को आपके क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट अपडेट नहीं दिखती है ऐसे समय में २४ घंटे इंतजार करे।
अगर आप के पास जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है उस बैंक का बैंक अकाउंट नहीं है तो आप उस बैंक के कार्ड के लिए जो भी एप्लीकेशन होता है उसे डाउनलोड कर सकते हो वहाँ आपको उस क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी मिल जाएगी।
उदाहरण के लिए निचे कुछ बैंक के क्रेडिट कार्ड ऍप के नाम दिए है।
- RBL MyCard
- SBI Card
जरुरी बात :- Credit Card से पैसे निकालने से पहले इन बातों का ध्यान रखे
- दोस्तों देखा जाये तो क्रेडिट कार्ड एक तरह का लोन ही होता है। आपको credit card से निकाले हुए पैसे क्रेडिट कार्ड कंपनी को वापस देने ही होते है इसलिए क्रेडिट कार्ड का उतना ही इस्तेमाल करो जितने की आपको जरुरत है।
- Credit Card मिला है इसलिए इसका बेमतलब का इस्तेमाल बिलकुल ना करे। अपने आप से ज्यादा खर्चा करने पर आपके ऊपर लोन बढ़ सकता है।
- Credit Card का 50 % ज्यादा का इस्तेमाल मत करना वरना आप का Cibil score कमजोर हो सकता है।
- अपने Credit Card का नंबर या पिन किसी को भी ना दे जिससे आपके साथ कोई भी ऑनलाइन फ्रॉड ना हो ।
- अगर आपने Credit Card के loan EMI में convert किया है तो उसकी किश्ते वक़्त पर भरे ताकि आपको interest ना देना पड़े।
- दोस्तों आपसे हाथ जोड़कर विनती है अगर आपको जरुरत ना हो तो क्रेडिट कार्ड बिलकुल ना ले।
दोस्तों हम इस ब्लॉग में जो भी आर्टिकल लिखते है वह पूरी तरह से रिसर्च करके और बैंक कर्मचारियों से बात करके लिखते है। हम हमेशा से हमारे पाठको को वही जानकारी प्रदान करते है जिससे उनको फायदा हो सके।
आज का भी आर्टिकल हमने आपके लिए सभी तरह से रिसर्च करके लिखा है। आशा करते है आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया होगा और आपने हमारे आर्टिकल (credit card se paise kaise nikale) के सहायतासे आपके क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले होंगे।
FAQ :- credit card se paise kaise nikale
Q1: –क्या मैं क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर कर सकता हूं?
Ans:-हाला की आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग या बिल पेमेंट के लिए कर सकते है। पर आप किसी थर्ड पार्टी मोबाइल ऍप के इस्तेमाल से आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड के पैसे अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हो।
Q2: –क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा निकाल सकते हैं?
Ans: –आपके क्रेडिट कार्ड की जितनी लिमिट है उसके 90 % अमाउंट आप आसानी से निकाल सकते हो पर जब आप क्रेडिट कार्ड का 75 % से ज्यादा का इस्तेमाल कर लेते हो तो आपके सिबिल स्कोर पे इसका निगेटिव असर पड़ता है।
Q3: – क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले ऑनलाइन?
Ans: – क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन या offline किस तरह से पैसे निकाल सकते है इसकी सारी जानकारी हमने () इस आर्टिकल में दी है। आप इसे पढ़ सकते हो।
Q4: –क्रेडिट कार्ड से पैसे बैंक अकाउंट में लेने के लिए कोई चार्ज लगता है क्या ?
Ans: –क्रेडिट कार्ड से पैसे अपने बैंक अकाउंट में लेने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऍप की सहायता लेनी होती है और वह ऍप इस सर्विस के लिए चार्ज लगाते है। यह चार्ज हर ऍप के लिए अलग होता है।
Q5: –धनी क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले।
Ans: –आप अपने किसी भी क्रेडिट कार्ड से आसानी से पैसे निकाल सकते हो इसकी सारी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी है।
Q6: –credit card se payment kaise kare ?
Ans: –आप ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर लोन इन्सटॉलमेंट और होम rent और education fee को पे करने के लिए भी credit card se payment कर सकते हो इसकी पूरी जानकारी हमने आप को इस आर्टिकल में दी है।
Q7: – क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे कैसे निकाले
Ans: –क्रेडिट कार्ड से ATM के सहायतासे सभी आप पैसे निकाल सकते हो जिसकी जानकारी हमने पोस्ट में दी है पर यह काफी ज्यादा मेहेंगा साबित होता है। इससे अच्छा आप हमारे दिए गए मेथड से अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले