HDFC Bank में Register मोबाइल नंबर कैसे बदले ?

HDFC Bank में Register मोबाइल नंबर कैसे बदले ?- दोस्तों HDFC Bank Private sector की सबसे बड़ी बैंक है ,जो customer को सभी बैंकिंग services customer के घर जाकर भी provide करती है। और इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए customer के पास सिर्फ उसका bank में register Mobile Number और Email id होना जरुरी होता है।

पर कही बार ऐसा होता है आप अपने रोजाना कामो की वजह से अपना Mobile Number change कर लेते हो या आपका पुराना Mobile Number बंद हो जाता है या ऐसे किसी भी कारन की वजह से आप HDFC की online सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाते हो। ऐसे समय में आपके सामने एक सवाल जरूर आया होगा HDFC Bank में अपना Mobile Number कैसे बदले ?

दोस्तों क्या आप भी इस सवाल से परेशां हो रहे हो एचडीएफसी बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदलें ? या अपना पुराना Number बदल के नया Mobile Number कैसे update करे तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पे आये हो।
आज हम आपको How to change mobile number in HDFC Bank? के बारे से सारी जानकारी details से में देनेवाले है ताकि आपको आपका mobile number बदलने में कोई मुश्किल ना आये।

दोस्तों HDFC एक private sector की बैंक है जो अपने ग्राहकों को सभी सुविधाएं तुरंत और घर बैठे देती है। पर कुछ सुविधाएं Account holder के safety के लिए होती है. जैसे की account holder का mobile number या email id change करना जो आप बैंक में आकर ही कर सकते हो।

HDFC Net banking में Mobile Number change करने का कोई Online तरीका नहीं है। इसके लिए आपको बैंक या Hdfc bank के atm में जाना होता है। दोस्तों आज के समय में Online Banking के लिए Mobile Number सबसे जरुरी होता है ऐसे में अगर hdfc online mobile number change का option देती है तो उसका गलत इस्तेमाल हो सकता है। इसी कारन से HDFC Bank ने Mobile Number change के process को offline ही रखा हुआ है।

HDFC Bank me Register mobile number kaise badale 1

 

Related Article (यह भी पढ़े)

HDFC Security का Demat & Trading Account कैसे Close करें। How to close HDFC securities Demat account online?

HDFC Security App से Password कैसे Generate करे (How to generate password from HDFC Security App?)

HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)

HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)

HDFC Security App से Stock SIP DIYSIP कैसे लगाए या बंद करे।

HDFC Bank में अपना Mobile Number कैसे बदले ? / Update HDFC Bank Contact Details Online

 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 2 तरीके बताएँगे जिसका इस्तेमाल कर के आप आसानी से अपना Mobile Number बदल सकते हो।

आप HDFC bank के branch में जाकर Mobile Number बदल सकते हो।

यह बिलकुल आसान तरीका है जो आप घर के नजदीकी किसी भी HDFC Bank के ब्रांच में जाकर कर सकते हो। सबसे पहले आपको आपके नजदीकी HDFC Bank के किसी भी शाखा में जाना होगा और welcome desk पे जाकर बैंक कर्मचारी से Mobile Number update का फॉर्म लेना होगा। आप चाहे तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के भी HDFC Bank Mobile Number Update Form Download कर सकते हो।

HDFC Bank Contact Details Update Form:- Download

ऊपर दिए गए फॉर्म में आपको आपका नामा bank account और address जैसी सभी details भरनी है और बैंक कर्मचारी को दे देनी है।

2.आप HDFC bank के नजदीकी ATM में जाकर Mobile Number बदल सकते हो।

यह सबसे अच्छा तरीका है अपने HDFC Bank Account में Mobile Number Change करने का। बैंक कर्मचारी भी किसी customer का मोबाइल नंबर change करने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करते है।
ATM द्वारा Mobile Number Update करने के लिए आपको आपके ATM का पिन पता होना चाहिए।

HDDFC BANK ATM के मदत से Mobile Number बदले।

  • आपको सबसे पहले HDFC ATM में जाकर machine में card insert करना होगा।
  • जिसके बाद आपको आपकी भाषा चुननी होगी जिस भी भाषा से आप atm का व्यवहार करना चाहते हो वह आप चुन सकते हो। हम यहाँ English चुनते है क्योकि यह समझ ने में आसान होती है।
  • भाषा चुनने के बाद आपके सामने दो option दिखाई देंगे Main Menu और Set Your Pin यहाँ आपको Main Menu के Option को चुनना है।
  • Main Menu को चुनने बाद आपके सामने 8 नए option आ जायेंगे जहाँ आपको More Option पे क्लिक करना होगा।
  • More Option पे क्लिक करने बाद भी आपके सामने कही सारे option खुल जायेंगे जिसमें से आपको Update Registered Mobile No का option चुनना होगा।
  • अब आपके सामने एक नयी window खुल जाएगी यहाँ आपको वह Mobile Number डालना होगा जो आप आपके HDFC bank के अकाउंट को जोड़ना चाहते हो। अब Confirm option पे Click करना होगा।
  • Confirm option पे click करने बाद आपको वही मोबाइल Number फिर से डालना होगा।
  • Mobile Number Confirm होने बाद आपके सामने एक नयी window खुलेगी जहाँ आप को आपके ATM का Pin डालना होगा।
  • यह सब करने बाद आपके Mobile Number change करने की process ख़त्म हो जाती है और आपका application बैंक को मिल जाता है जिसके Two Working days में आपका Mobile Number change हो जाता है।

दोस्तों इस आर्टिकल को लिखने के लिए हमने कही bank कर्मचारियों से बात की जिसके बाद हमने यह आर्टिकल लिखा है। दोस्तों HDFC बैंक में मोबइल नंबर बदलने के लिए सिर्फ यह 2 ही तरीके है।
Mobile नंबर बदलने के लिए कोई भी ऑनलाइन तरीका नहीं है।

दोस्तों आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और इसकी सहायतासे आपने अपने HDFC Bank का Mobile Number change किया हो। दोस्तों आप इसी तरह की और भी कोई information चाहते हो तो आप हमें comment की सहायतासे बता सकते हो हम आपके सभी सवालो के जवाब जरूर देंगे।

 

Author

  • Shree Sonar

    मेरा नाम श्री सोनार है मैंने फाइनेंस में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA) किया हुआ है। में एक प्रोफेशनल बैंकर हु साथ ही एक ट्रेडर भी हु, मेरी बैंकिंग और स्टॉक मार्केट में Expertise है।

Leave a Comment