HDFC Bank ke ATM ka pin kaise banaye ? क्या आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते है। तो चलिए हम आप को बताते है की आप घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल के सहायतासे 5 minute के अंदर अपने HDFC Bank के Atm का pin कैसे बना सकते हो।
HDFC BANK India की सबसे बड़ी Private Sector की बैंक है .Private Sector में कही सारे बैंक होने के बावजूद भी HDFC BANK में Account खोलने के लिए लोगो की भीड़ लगी होती है। इसका सबसे महत्वपूर्ण कारण है HDFC Bank की Services.
HDFC Bank New ATM Pin Generate / HDFC बैंक के नए Account के ATM का PIN कैसे बनाये ?
अगर आप HDFC bank के नए ग्राहक हो यानि आप ने अभी अभी HDFC Bank में अपना खाता खोला है तो आप को HDFC Bank के तरफ से खाता खोलते ही पूरा Banking Kit दिया जाता है।
इस बैंकिंग किट में आप को HDFC Bank का passbook ,Cheque Book और ATM Card मिलता है। साथ ही आप को ATM PIN और NET Banking Password भी दिया जाता है। बैंक किट में आप को जो ATM PIN दिया जाता है उसका इस्तेमाल कर के आप अपने ATM का नया PIN आसानी से बना सकते हो। तो चलिए अब हम जान लेते है की HDFC Bank ke ATM ka pin kaise banaye.
यह भी पढ़े :-शेअर मार्केट मे पैसे कैसे इन्व्हेस्ट करे
HDFC ATM Machine की सहायतासे अपना ATM PIN बदले.
अगर आपको अपना पुराना ATM PIN बदलकर नया ATM PIN रखना हो तो आपको आपना पुराना atm pin पता होना जरुरी है।अगर आपका नया Account है तो आपको Kit के साथ ही ATM Pin मिल जाता है।
चरण 1: सबसे पहले आपको अपने नजदीकी HDFC Bank के ATM Machine के पास जाना होगा और वहाँ पर स्थापित ATM Machine में अपना एचडीएफसी डेबिट कार्ड लगाना होगा।
चरण 2: जैसे ही आप अपने Debit Card को मशीन में सफलतापूर्वक लगा लोगे तो आप को अपनी सुविधानुसार भाषा का चयन करना होगा । यहाँ हम मान लेते है की आप ने अंग्रेजी भाषा का चयन किया है।
चरण 3: अब आप को ATM Machine के स्क्रीन पर कुछ टैब्स दिखाई देंगे उनमें से आप को ‘PIN Generation’ या ‘PIN Regenerate’ इन दोनों में से जो टैब दिखाई देगी उसपर क्लिक करना होगा।
चरण 4: अब आप के सामने एक नया स्क्रीन खुल जायेगा जहाँ आप को
चरण 5: अब अपने वेलकम किट में एचडीएफसी डेबिट कार्ड के साथ सीलबंद लिफाफे में भेजे गए Green PIN को दर्ज करें (आपके मोबाइल पर प्राप्त OTP भी दर्ज करना पड़ सकता है) और ‘Set PIN’ पर जाएं।
चरण 6: अब आप चार अंकों का अपना नया पिन सेट कर दें।
चरण 7: सफल एचडीएफसी पिन जनरेशन के बाद, आपकी एटीएम स्क्रीन पर एक कन्फर्मेशन का संदेश दिखाई देगा।
Online HDFC Net Banning App या वेबसाइट की सहायतासे HDFC Bank के ATM पिन बनायें
दोस्तों आज इंटरनेट के सहायतासे हर काम आसान हो चूका है इसलिए आज हम आप को HDFC Bank के ATM का पिन Online Internet की सहायतासे घर बैठे कैसे बनाये यह बताएँगे। HDFC Bank के ATM का पिन ऑनलाइन बनाने के लिए आपको सिर्फ निचे गए steps को follow करना होगा
चरण 1:- सबसे पहले आपको HDFC Bank का app Download कर लेना है या google पे HDFC Net Banking website search कर लेनी है और HDFC app या website में login कर लेना है। login करने बाद आपको mobile app में निचे दिखाई गई image जैसा interface दिखाई देगा।
चरण 2:- अब आपको मोबाइल के right corner पे 3 लाइन के पास Menu का option दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको निचे दिए गए Image जैसा interface दिखाई देगा।
चरण 3:- अब आपको Home Button के निचे Pay का option दिखाई देगा आपको उसपर click करना होगा जिसके बाद आपको निचे दिए गए Image जैसा interface दिखाई देगा।
चरण 4:- अब आपको pay button के cards section पे Click करनी होगी। जिसके बाद आपको निचे दिए गए image जैसा interface दिखाई देगा यहाँ आपके पास जो भी कार्ड है यानि Credit Card और Debit कार्ड दोनों दिखाई देंगे यहाँ से आप जिस भी कार्ड का पिन चेंज करना है उस card को चुन कर सकते हो।
चरण 5:- अब आपको Debit Card का section दिखाई देगा। जहा आपको आपका Debit card Number के साथ दिखाई देगा जिसकी image हमने आपको समझने के लिए ऊपर दी है,आपको उसपर क्लिक करना होगा।
चरण 6:- अब आपके सामने निचे दिए गए image जैसा interface दिखाई देगा जहां आपको SET PIN का option दिखाई देगा आपको उसपर click करना होगा। जिसकी इमेज आप को निचे दिखाई देगी।
चरण 7:- SET PIN पे क्लिक करने के बाद आपके सामने नया ATM PIN Generate करने के लिए enter pin और Renter pin यह option आ जायेंगे अब आप आपके HDFC bank के ATM के लिए जो पिन बनाना चाहते हो वह आप को यहाँ enter करना होगा। पिन डालने बाद आप को निचे term and conditions का जो box दिखाई दे रहा होगा उसपर टिक कर के confirm कर देना होगा।
यह सब करने बाद आप अपने Mobile पे प्राप्त होने वाले OTP के जरिये आसानी से अपना नया ATM PIN बना सकते हो।
अगर आपको नए HDFC bank account के साथ atm password नहीं मिला है तो भी आप HDFC Net banking की सहायतासे आपके HDFC Atm का password बना सकते हो।
How to Get HDFC ATM Pin Number: A Step-by-Step Guide
(HDFC एटीएम पिन नंबर कैसे प्राप्त करें)
दोस्तों जब भी आप HDFC Bank में जाकर अपना बैंक account open करते हो तो आपको smart kit दिया जाता है जिसमें आपको पहले से ही ATM Pin मिल जाता है। पर जब आप HDFC Bank का Account online open करते हो तो आपको Smart kit post से भेजा जाता है जिसमें सुरक्षा के कारन आपको ATM pin नहीं दिया जाता जिसे आपको को अपने Netbanking की सहायतासे बनाना होता है।
आज हम आपको आपके इसी समस्या का हल बताने वाले है।
Step 1: Request a Pin Generation through NetBanking (NetBanking के सहायतासे HDFC एटीएम पिन नंबर कैसे प्राप्त करें ?)
NetBanking से ATM Pin बनाने के लिए निचे दिए गए steps को follow करो।
- सबसे पहले आप को google Crome पे hdfc net banking search कर लेना है।
- अब आपको Hdfc Netbanking में अपने Customer Id (Customer Id आपको आपके smart kit में जो white paper आता है उसपर मिल जाता है या आप अपना passbook बैंक में प्रिंट करवाते हो तो उसपर भी प्रिंट होकर आता है ) और Password की सहायतासे Login कर लेना है।
- जब आप अपने hdfc bank के Netbanking में login कर लेते हो तो आपके सामने पूरा dashboard खुलकर आ जाता है जहां से आपको कार्ड के tab पे क्लिक करना होगा। जिसके बाद card का section खुल जायेगा।
- जब आप card के section में जाते हो तो आपके सामने left side में आपको Request की tab दिखाई देती है जब आप उसपर क्लिक करते हो तो आपको Instant PIN Generation का option दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने पहले account Number का option दिखाई देगा आपको वहां चेक कर लेना है की आप का ही account number है या नहीं। उसके निचे आपको Enter 4 Digit pin यह option दिखाई देगा यहाँ आपको जो भी नया पिन बनाना है वह रखना होगा। निचे Re-Enter pin का option होगा वहां भी आपको यही pin डालना होता है।
- अब next step में आपके सामने आपके ATM Card का Number दिखाई देगा आपको उसे अच्छे से देखकर select कर लेना है। अब आपको नीचे दिए गए Confirm option पे click करना होगा।
- अब next step में आपके सामने आपको आपके Mobile Number को verify कर लेना है।Mobile Number verify करने बाद आपको एक otp प्राप्त होगा जिसे आपको यहाँ डालना होगा जिसके बाद आपका ATM PIN Change हो जायेगा।
यह बिलकुल आसान तरीका है ATM Pin Generate करने का अगर आपको इसमें भी कोई मुश्किलें आ रही हो तो आप ATM Machine के सहायतासे भी आप अपने ATM का PIN बना सकते हो।
Request a Pin Generation at an HDFC Bank ATM (ATM Machine पर HDFC एटीएम पिन नंबर कैसे प्राप्त करें ?)
- जब आप Hdfc का Bank Account Online खोलते हो तो उसका Smart Kit आपको पोस्ट के द्वारा भेजा जाता है और कुछ दिनों में आपके Mobile पे एक otp भी आता है जिसके इस्तेमाल से आप अपने atm का pin बना सकते हो।
- Otp आने बाद आपको HDFC Atm Machine में जाना है और slot में आपको ATM card को insert करना है जिसके बाद आपको Other Menu option को select करना होगा जिसके बाद आपके सामने Generate Password का option दिखाई देगा। अब आपको उस option पे click करना होगा।
- Generate Password के option पे क्लिक करने बाद आपको otp डालने का option दिखाई देगा यहाँ आपको आपके mobile पे जो otp आया हुआ होगा वह otp यहाँ डालना होगा।
- अब आपके सामने नया password बनाने का option दिखाई देगा यहाँ आपको नया 4 digit atm password बना लेना है।
दोस्तों आशा करते है हमने आपको नया ATM PIN बनाने की जो जानकारी provide की है वह आपको समज में आयी है। अगर आपके HDFC या किसी भी बैंक से related कोई भी सवाल हो तो आप हमसे comment की सहायतासे अपने सवाल पूछ सकते हो।