HDFC Bank UPI ID कैसे बनाएं | HDFC Bank UPI Kaise Banaye

दोस्तों UPI के बारे में आज इंडिया में हर कोई जनता है। आज छोटे बच्चे से लेकर बड़े बूढ़े तक के सभी लोग Online Payment के लिए Phone pe ,Google Pay जैसे UPI app का इस्तेमाल करते है। पर क्या आपको पता है आपको आपकी जो भी Bank है वह भी UPI की सुविधा देती है।
अगर आपको नहीं पता तो आज हम आपको HDFC Bank UPI ID कैसे बनाएं | HDFC Bank UPI Kaise Banaye इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है इसलिए हमारा आज का आर्टिकल अच्छे से पढ़े।

दोस्तों आपको पता ही होगा की HDFC Bank की सभी सुविधाएं आप घर बैठे अपने Mobile के जरिये ले सकते हो। आज हम आपको HDFC Bank की एक ऐसी ही service बतानेवाले है जिसका नाम है UPI Payment Facility जिसके लिए आप Other Payment app जिसे Third party app कहते है उसका इस्तेमाल करते हो जो आपके लिए आर्थिक जोखिम भरा भी हो सकता है।
दोस्तों हम आप लोगो को बता दे की HDFC Bank के Mobile App के जरिये भी आप UPI Transaction कर सकते हो साथ ही आप QR Code को scan करके भी payment कर सकते हो या अपना HDFC Bank का QR Generate करके किसी से भी payment ले सकते हो।

HDFC Bank UPI Kaise Banaye

 

HDFC Bank UPI ID कैसे बनाएं?

HDFC Bank का UPI ID बनाने के लिए आपको निचे दिए गए steeps को Follow करना होगा।

स्टेप १ :- सबसे पहले Google Play store से HDFC Net banking का App Download कर लीजिये और Download होने बाद उसे Customer Id और Password डालके log in कर ले। अगर आपको नहीं पता की HDFC Bank का Customer ID कहा पे मिलेगा या HDFC Bank का नया password कैसे बनाये तो आप हमारे निचे दिए गए दोनों Articles को पढ़ सकते है।

स्टेप २ :- अब आपके सामने निचे दिए गए Image जैसा Interface आ जायेगा यहाँ आपको ऊपर जो 3 लाइन दिखाई दे रहे है आपको उन 3 लिइनो पे क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने मेनू बार ओपन हो जायेगा।

HDFC Bank UPI Kaise Banaye 1

 

स्टेप ३ :- मेनू बार पे क्लिक करते ही आपके सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफेस आ जायेगा। जिसके बाद जैसे ही आप Pay बटन पे क्लिक करते हो तो एक drop डाउन मेनू आपके पास सामने आ जायेगा जहाँ आपको UPI Payment का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस UPI Payment के ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।

HDFC Bank UPI Kaise Banaye 2

स्टेप ४ :- अब आपके सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा। जहा आपके सामने UPI Consent का पेज खुल जायेगा जिसके निचे आपको Accept & Continue का option दिखाई देगा आपको उस option पे Click करना होगा।

HDFC Bank UPI Kaise Banaye 3

 

स्टेप ५ :- अब आपके सामने मोबाइल नंबर चुनने का option आएगा यहाँ आपको आपके बैंक में जो भी मोबाइल नंबर Register है उसको select कर लेना है। एक बार आप अपने Mobile Number को सेलेक्ट कर लेते हो तो HDFC App उसे auto verify कर लेता है और आपके HDFC Bank का UPI सक्रीय किया जाता है। यह UPI ID आपका बैंक में जो मोबाइल नंबर दर्ज है उसके आधार पे ही बनाया जाता है जिसका उदाहरण आपको निचे दिए गए इमेज में दिखाई दे रहा होगा।

HDFC Bank UPI Kaise Banaye 4

HDFC Bank UPI ID Example

दोस्तों UPI ID कही प्रकार के हो सकते है जैसे की आपका नाम Azad Kushwaha है तो आपका UPI ID azadkhushwaha2@hdfcbank यह भी हो सकता है पर ज्यादा करके UPI ID आपका मोबाइल नंबर ही होता है जैसे 9689463640@hdfcbank इस तरह से.

Related Article (यह भी पढ़े)

 

HDFC Bank UPI ID कैसे Deregister करें?

अगर आपके मोबाइल नंबर से जुडी upi id आपको show नहीं हो रही हो और अगर आप अपनी मौजूदा UPI ID को बदलना चाहते हो तो आप Deregister बटन पे क्लिक करके अपने पुराने upi id को बदल सकते हो। Deregister का बटन आपको आपके HDFC Bank के UPI के option के निचे दिखाई देगा जिसकी इमेज हमने आपको निचे दी है।

Note: – अगर आप अपनी पुराणी UPI ID बदलते हो तो UPI ID से आपने जो भी पुराने Transaction किये है उसकी सारी History भी मिट जाएगी। पर आप अपने app के सहयतासे Statement Download करके देख सकते हो।

HDFC Bank UPI के फायदे

दोस्तों आज हम आपको खास करके सिर्फ HDFC UPI ID के क्या फायदे है यह बतानेवाले है।

१. HDFC Private Sector की एक सबसे बड़ी बैंक है जो अपने Customers के बैंक account के security की पूरी जिम्मेदारी लेती है। जिसकी वजह से यहाँ fraud होना नामुनकिन होता है। और अगर कुछ हो भी जाता है तो आप तुरंत ही अपने नजदीकी HDFC Bank में जाकर Complete कर सकते हो।

२. Send Money: यह सबसे बेहतरीन Option आपको मिल जाता है जिसकी मदत से आप सामने वाले को UPI ID, Mobile Number या Bank Account Number के जरिये भी पैसे Transfer कर सकते हो।

३. जब आप HDFC Bank के UPI ID से किसी को पेमेंट करते हो तो उसका UPI ID डालते ही आपके सामने उसका नाम आ जायेगा जिसे verify करने बाद आप तुरंत ही payment कर सकते हो।

४. Request Money: अगर आपको किसी दोस्त रिस्तेदार या ग्राहक से पैसे लेने हो तो आप HDFC UPI के सहयतासे उसे Request भी भेज सकते हो जिसके लिए आपको सिर्फ सामने वाले का UPI ID पता होना जरुरी है।

५. Scan and Pay: दोस्तों आज इंडिया में ज्यादातर लोग Online Payment करने के लिए Scan and Pay इस Option का इस्तेमाल करते है क्योकि यह बिलकुल आसान होता है। HDFC Bank भी आपको Scan and Pay का option देता है।

HDFC Bank UPI QR Code कैसे बनाएं ?

दोस्तों अगर आपका कोई भी बिज़नेस हो या आपको किसी से पैसे लेने हो तो आप HDFC Bank के UPI QR Code से आसानी से पैसे प्राप्त कर सकते हो। HDFC Bank अपने ग्राहकों को HDFC का QR Code भी देती है और अगर आपको HDFC के QR के साथ HDFC का sound box भी चाहिए तो आप वह भी प्राप्त कर सकते हो।

स्टेप १ :-  दोस्तों जब आप HDFC Bank के App में UPI Section में जाते हो तब आपके सामने निचे दिए गए इमेज जैसा interface आ जाता है। जहाँ आपको Send Money, Request Money, Scan & Pay, Split Bill यह Option मिल जाते है। अब आपको Scan & Pay option पे Click करना होगा।

 

स्टेप २ :- अब आपके सामने निचे दिए गए Image जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा यहाँ अगर आप scan के जरिये किसी को पैसे भेजना चाहते हो तो आप send option पे क्लिक कर सकते हो और अगर आप QR Code के जरिये किसी से पैसे लेना चाहते हो तो Receive option पे क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा।

HDFC Bank UPI Kaise Banaye 6

 

स्टेप ३ :-  ऊपर दिए गए Image में आपको आपका UPI ID दिखाई देगा साथ ही उसके निचे आपके सामने Amount का option दिखाई देगा यहाँ आपको सामने वाले से जितने पैसे लेने हो आप वह amount यहाँ डालनी होगी और निचे Remark में Pay डालना होगा। जिसके बाद आपको Generate QR Code के option पे click करना होगा जिसके बाद आपके सामने आपका QR आ जायेगा जिसे आप Download कर सकते हो। जब आप यह QR सामने वाले को भेजोगे तो सामने वाला जब आपके इस QR को scan करेगा तो आपने जो amount QR बनाते वक़्त डाली होगी वह अपने आप वहां आ जाएगी।

 

Split Bill: – दोस्तों हमने HDFC Bank UPI ID कैसे बनाएं | HDFC Bank UPI Kaise Banaye यह टॉपिक तो cover कर ही लिया है। अब आप लोग यह सोच रहे होंगे की UPI Section में यह Split Bill का option किस काम का है ? तो चलो हम यह भी जान लेते है।

दोस्तों आपको HDFC के UPI Section में जो Split Bill का option दिखाई देता है उसकी सहायतासे आप किसी भी बिल अमाउंट को जो आपको किसी को pay करना हो उसे अपने दोस्तों के साथ split option की सहायतासे बराबर बाँट सकते हो। Bill Split करने के लिए आपको आपके दोस्त का UPI ID या Mobile Number दर्ज करना होगा। जब आप यह सब Submit करोगे तो आपके सभी दोस्तों को Push Notification चला जायेगा।

HDFC Bank UPI का daily transactions limit क्या है?

दोस्तों क्या आपको पता भी है की UPI Payment करने की भी एक limit होती है। अगर आप उस लिमिट के ऊपर transaction करते हो तो आपको UPI Transaction के charges लगते है। NPCI की गाइडलाइंस के मुताबिक, आप यूपीआई के जरिए एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए तक का ही ट्रांजैक्‍शन कर सकते हैं. हर बैंक यूपीआई ट्रांजैक्शन की एक डेली लिमिट रखते हैं. ये लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकती है.

फंड ट्रांसफर:- २४ घंटे में आप UPI के जरिये सिर्फ 1 लाख तक का पेमेंट कर सकते हो।

बिल भुगतान या मर्चेंट पेमेंट:- अगर आप किसी भी तरह का बिल UPI के जरिये भरना चाहते हो या आप किसी शॉप में पेमेंट करना चाहते हो तो इस लेन-देन के लिए कोई भी सीमा नहीं होती है.

नए UPI User के लिए guideline: – HDFC Bank अपने नए User को पहले २४ घंटो के लिए सिर्फ 5000 रुपये की UPI लिमिट दी जाती है। उसके बाद UPI Payment की सिमा बढ़कर १ लाख तक कर दिया जाता है।

नया मोबाइल लेने बाद या पुराना मोबाइल बदलने बाद :- अगर आप HDFC Bank के Customer हो और आप ने नया Mobile लिया है या अपना sim किसी दूसरे मोबाइल में डाला है तो आपकी UPI Payment सिमा पहले २४ घंटे के लिए ५००० हो जाती है और बाद में वही सिमा १ लाख तक हो जाती है।

दोस्तों आशा करते है आपको आज का हमारा HDFC Bank UPI ID कैसे बनाएं | HDFC Bank UPI Kaise Banaye यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर Banking या Stock Market से रिलेटेड आपके और भी कोई सवाल या सुझाव हो तो वह आप हमें कमेंट की सहायतासे या ईमेल के जरिये पूछ सकते हो।

[WPSM_AC id=1595]

Author

  • Shree Sonar

    मेरा नाम श्री सोनार है मैंने फाइनेंस में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA) किया हुआ है। में एक प्रोफेशनल बैंकर हु साथ ही एक ट्रेडर भी हु, मेरी बैंकिंग और स्टॉक मार्केट में Expertise है।

Leave a Comment