HDFC Securities App से Password कैसे Generate करे (How to generate password from HDFC Securities App?)
HDFC Securities App ka Password kaise banaye:- दोस्तों कोवीड के समय में लोगो के पास काम नहीं था उस समय कही लोगो ने stock Market के बारे में जानकारी हासिल की और Trading या Investment करना शुरू कर दिया। यह सब बताने का इरादा यही है की आप में से कही लोगो ने Stock Market में entry करने के लिए Demat Account खोला होगा जिसमें से कही लोगो ने HDFC Bank में saving account होने की वजह से या HDFC पे भरोसा होने की वजह से HDFC Securities में अपना Demat Account खोला होगा।
आपको बता दे की जब आप HDFC Securities का Demat Account खोल लेते हो तो आपको सिर्फ Login Id msg या email के जरिये मिलता है या by default ही वह आपके HDFC Bank का Customer Id होता है।
ऐसे में आपके पास आपके HDFC Securities का username तो होता है पर login करने के लिए आपको password Generate करना पड़ता है या यह कहु नया password बनाना पड़ता है.तो आज हम आपको वही बताने वाले की आप नया password कैसे बना सकते हो।
Related Article (यह भी पढ़े)
HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)
HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)
HDFC Securities App से Stock SIP DIYSIP कैसे लगाए या बंद करे।
HDFC Securities App ka Password kaise banaye (HDFC Securities Demat Account के लिए Password कैसे बनाये?)
स्टेप १ :- सबसे पहले आपको Google Play store से HDFC Securities का App Download कर लेना है या google पे HDFC Securities की website open कर लेनी है। यहाँ हमने HDFC Securities का App open कर लिया है .अब आपको मोबाइल के दाए और login का tab दिखाई देगा आपको उस पे Click करनी होगी। जिसके बाद आप के आमने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफेस आ जायेगा .
स्टेप २ :- अब आपको password tab के निचे Forgot Password का option दिखाई देगा आपको उसपे click करना होगा जिसके बाद आपको निचे दी गई इमेज जैसा interface दिखाई देगा। यहाँ आप दो तरीकों से अपना नया password बना सकते हो एक तो mobile OTP की सहायतासे नया password बना सकते हो या HDFC का saving account हो तो internet banking के द्वारा। जो आपको आसान लगे आप उसका इस्तेमाल कर सकते हो में आपको OTP का इस्तेमाल करे यही suggest करूँगा।
स्टेप ३ :- अब आपको ऊपर दी गयी इमेज जैसा इंटरफेस देखने को मिलेगा यहाँ आपको ऊपर USER NAME की जगह पर आपके hdfc Securities aap का user id डालना होगा। (अगर आप का hdfc में saving account है तो user id आपका customer id ही होता है और अगर आपको अपना user id नहीं पता तो आप forgot user id करके उसकी अपना user id फिर से प्राप्त कर सकते हो) और निचे आपको अपनी Date of birth डालनी होगी।
स्टेप ४ :- यह सब करने बाद आपके Mobile पे और Email पे एक otp आएगा जिसे app में डालने के बाद आपके सामने नया password बनाने का option दिखाई देगा यहाँ आपको alphabeted और Numbers दोनों को मिलाकर एक नया password generate करना होगा।
अब आप अपने नए बनाये गए password की सहायतासे अपने HDFC Securities के app में login कर सकते हो.
दोस्तों आशा करते है जो जानकारी हमने आपको provide की उससे आपको मदत मिली हो। अगर आपके HDFC Bank या HDFC Securities के app से related कोई भी सवाल हो तो आप हमें comment की सहायतासे पूछ सकते है। हम आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
[WPSM_AC id=1605]