HDFC securities App me SIP kaise lagaye |HDFC securities App में SIP कैसे लगाए ?

HDFC securities App me SIP kaise lagaye-दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल SIP के बारे में है जिसका full form होता है systematic investment plan . तो दोस्तों हम आज के आर्टिकल में देखेंगे की SIP क्या होती है ? ,HDFC Securities के app से sip कैसे शुरू करे साथ ही SIP के क्या फायदे होते है ?

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको ऊपर दिए गए सभी सवालों के जवाब देने वाले है ,इसलिए यह ब्लॉग पोस्ट ध्यान से पढ़े।

HDFC securities App me SIP kaise lagaye

 

SIP (systematic investment plan) क्या होती है ? | HDFC securities App me SIP kaise lagaye ?

दोस्तों SIP , systematic investment plan का शॉर्टफ़ॉर्म है। SIP एक Investment का जरिया होता है। sip के जरिये आप अपनी छोटी से छोटी पूंजी भी Mutual Fund में Invest कर सकते हो। कही बार क्या होता है share market में जो बड़े stocks होते है वह मेहेंगे मिलते है जिसके कारन एक छोटा investor उन stocks को खरीद नहीं पाता है।

पर sip के जरिये कोई भी छोटा सा investor बड़े stocks में निवेश कर सकता है। sip कम से कम Investment से शुरू होती है जो की 100 रुपयों से भी आप शुरू कर सकते हो।

छोटे इन्वेस्टर जैसे की कोई salary holder या कोई भी middle class आदमी जिसकी आय काफी कम होती है और वह अपने तन्खवा में से कुछ पार्ट को हर महीने Invest करना चाहता हो तो वह भी आसानी से कर सकता है। SIP के कारन उस इंसान पे कोई भी Burden नहीं आता है और वह आसानी से अपनी Investment को regular रखकर अच्छा Return ले सकता है।

आसान शब्दों में आपको उदहारण से समझाते है। SIP एक बढ़िया और सुरक्षित तरीका होता है Mutual Fund में invest करने का या Indirectly share Market में Invest करने का।
जैसे किसी इंसान का नाम राम है और राम की सैलरी १०००० रूपये है जिसमे से राम ने १००० रूपये महीने की sip लगाई है। मतलब राम हर महीने sip के स्वरुप में १००० रुपये निवेश कर रहा है.अब राम का यह निवेश Mutual Fund में होता है। जिसमें राम को किसी Mutual Fund के कुछ यूनिट्स अलॉट किये जाते है।

उस म्यूचुअल फंड का NAV यानी Net Asset Value अगर 50 रुपए है और राम ने 1000 रुपये निवेश किये हुए है तो राम को 20 यूनिट्स अलॉट हो जाएंगे। अब जैसे जैसे Market के हिसाब से उस Mutual Fund की Net Asset Value बढ़ेगी वैसे वैसे राम का निवेश किया हुआ पैसा भी बढ़ता रहेगा।
अगर राम के Mutual Fund की Net Asset Value बढ़कर 100 रुपये हो जाती है तो राम की निवेश की राशि भी बढ़कर 2000 हो जाएगी। मतलब राम का निवेश डबल हो जायेगा । आगे हम जान लेते है की HDFC securities के App के जरिये आप SIP कैसे शुरू कर सकते हो।

HDFC securities App में SIP कैसे लगाए ? / How to start SIP in HDFC securities App?

दोस्तों HDFC securities एक भरोसेमंद और बेहतरीन demat account है investment और trading के लिए। अगर आप के पास भी HDFC का Demat Account है और आप HDFC securities app के जरिये SIP शुरू करना चाहते हो तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को follow करके आसानी से अपनी sip शुरू कर सकते हो।

  • सबसे पहले आपको आपके HDFC securities के App में login कर लेना है। login करने बाद आपको ऊपर दिए गए 3 line के option पे click करना होगा। अब आपके सामने निचे दिए गए Image जैसा Interface आ जायेगा।

Related Article (यह भी पढ़े)

  1. HDFC  securitiesका Demat & Trading Account कैसे Close करें। How to close HDFC securities Demat account online?
  2. HDFC securities App से Password कैसे Generate करे (How to generate password from  HDFC securitiesApp?)
  3. HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)
  4. HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)
  5. HDFC securities App से Stock SIP DIYSIP कैसे लगाए या बंद करे।
  6. HDFC securities का Demat & Trading Account कैसे Close करें। How to close HDFC securities Demat account online?
  7. HDFC Bank में अपना Mobile Number कैसे बदले ? / Update HDFC Bank Contact Details Online
  • ऊपर दिए गए Image में आपको Mutual Fund का option दिखाई दे रहा होगा आपको उस option पे क्लिक करना होगा।फिर आपके सामने निचे दिए गए Image जैसा Interface दिखाई देगा।यहाँ पे आपको Create MF SIP इस option पे क्लिक करनी होगी जिसके बाद निचे दिए गए Image जैसा interface आ जायेगा।दोस्तों HDFC securities में आपको यह सबसे बड़ी facility मिल जाती है। दोस्तों यहाँ आपके सामने SIP लगाने के लिए 4 investment option मिल जाते है जिसमे से आपको जो investment option better लगता है आप उसे आप चुन सकते हो।दोस्तों यहाँ सबसे पहला option आपको high risk high return वाला होता है यह yang generation वालो के लिए better option है। दूसरा option आपको Low Risk Good Return वाला मिल जाता है इस investment प्लान में आपकी रिस्क तो कम रहेगी पर return अच्छा होगा।3rd option आपको parking money for short term के लिए होता है। इसमें short time के लिए आप ठीक ठाक return के लिए invest कर सकते हो। 4th option आपको tax saving प्लान का दिखाई देता है यह नाम से पता चल जाता है की यह प्लान आपका टैक्स बचाने का काम करेगा। दोस्तों हम यहाँ पे 1st high risk high return वाला option चुनने वाले है।

 

  • दोस्तों जब आप high risk high return वाले option को चुनेंगे तो आपके सामने निचे दिए गए image जैसा interface आ जायेगा यहाँ आपके सामने ऊपर की और दो option दिखाई देंगे Lumsum और SIP इन दोनों का मतलब हमने आपको निचे समझाया हुआ है।1. LumSum :- अगर आप आपके पास जितने भी पैसे है उसे आप एक ही समय में Invest करना चाहते हो तो आप lumsum के option पे click करके एक बड़ी amount mutual fund में invest कर सकते हो।2. SIP :- अगर आपको हर महीने थोड़ी थोड़ी amount invest करनी है तो आप sip के option को select कर सकते हो। हम भी यहाँ sip के option को ही चुनते है।

 

  • जब आप SIP के option को चुनते हो तो आपके सामने कही सारे Fund आ जायेंगे साथ ही उन सभी fund को क्या rating मिली है यह आपको stars के symbols से आपको पता चल जायेगा साथ ही उसके सामने आपको उस fund ने 3 साल या 5 सालो में कितना avarage retun दिया है वह भी दिखाई देगा। यहाँ हमने सामने 2 इमेजेज दी है 1st में DSP US Fund है जिसकी rating बिलकुल भी सही नहीं है और इस fund ने 3 साल में avarage 15.31 % का return दिया है और 5 सालो में 14.81 % का return दिया हुआ है.

 

  • निचे जाने पर आपको Nippon India Small cap Fund दिखाई देगा इस fund की rating भी अच्छी है और इस fund ने 3 साल में 30.52 % का return दिया हुआ है जो काफी अच्छा है। आप इसी तरह आपको जो भी fund पसंद हो उस fund को चुन सकते हो। Fund चुनने बाद आपको create sip के option पे क्लिक करनी होगी।

 

  • जिसके बाद आपके सामने निचे दिखाई गयी image जैसा interface आ जायेगा।

 

यहाँ आपको Amount डालनी होगी जो आप हर महीने sip के जरिये invest करना चाहते हो यहाँ हम 1000 की sip शुरू करना चाहते है। निचे आपको Frequency का option दिखाई देगा यहाँ आपको Monthly या daily ऐसे option मिल जायेगे आप daily की sip लगाना चाहते हो तो वह भी यहाँ से लगा सकते हो हम यहाँ Monthly का option select करेंगे।
निचे आपको Period का option दिखाई देगा आपको जितने Month के लिए sip शुरू रखनी है आप उतने Month यहाँ से select कर सकते हो। उसके निचे आपको sip की start date मिल जाएगी। आपको जब से sip शुरू करनी हो उस date को आप यहाँ से select कर सकते हो।

निचे जो option Facilitator code का option दिखाई देगा जो आप को ब्लेंक ही रखना है। अब आपको निचे की और दिखाई देनेवाले Confirm option पे क्लिक करना होगा जिसके बाद आपकी sip शुरू हो जाएगी।

दोस्तों आशा करते है आपके आज के आर्टिकल से आपको समझ में आ गया होगा की किस तरह से आप HDFC securities के app से sip शुरू कर सकते हो। आपके और भी कोई सवाल हो तो वह आप हमें comment की सहायतासे पूछ सकते हो।

SIP के क्या फायदे होते है ? (What are the benefits of SIP?)

  1. SIP का सबसे अच्छा benefited तो यह है की यहाँ कोई भी इंसान इन्वेस्ट कर सकता है चाहे उसे stock market का knowledge हो या ना हो।
  2. दोस्तों sip का सबसे बढ़िया benefit तो यह होता है की आपको खुद से कोई research करने की जरुरत नहीं होती है। आपको सिर्फ किसी एक fund में invest कर देना है।
  3. SIP करने की वजह से आप Stock market में जो risk होती है उससे भी बच जाते है यानि Market में जो तेजी मंदी का दौर आता है उस वक़्त sip की वजह से आपका फायदा होता रहेगा। जब भी market में तेजी रहेगी तब आपके कम पैसे market में invest होंगे और जब मंदी होगी तब ज्यादा यूनिट आपको मिलते रहेंगे।

Author

  • Shree Sonar

    मेरा नाम श्री सोनार है मैंने फाइनेंस में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA) किया हुआ है। में एक प्रोफेशनल बैंकर हु साथ ही एक ट्रेडर भी हु, मेरी बैंकिंग और स्टॉक मार्केट में Expertise है।

Leave a Comment