HDFC Securities App se Share kaise kharide aur beche- दोस्तों अगर आप भी stock market में trading या investment करना चाहते हो और आपके पास HDFC Securities का App है ,तो आज हम आपको HDFC Securities में share buy और sale कैसे करते है। इसके बारे में Details से बतानेवाले है इसलिए हमारा आर्टिकल पूरा पढ़िए।
दोस्तों HDFC Securities में share Buy या sale करने से पहले आपको बता दे की आपको सबसे पहले यह चेक कर लेना है की आपके HDFC Securities के Demat account में DDPI (POA) Register है या नहीं। अगर आप को नहीं पता यह कैसे चेक करे तो उसके लिए आपको अपने HDFC Securities के App में login कर लेना है।
Login करने बाद आपके सामने निचे दिए गए Image जैसा interface दिखाई देगा। यहाँ हमने जो red पट्टी लगाकर रखी है जिसके सामने एक arow भी दिया गया है। वहां आपका नाम होता है आपको उसपर click करना होता है। जिसके बाद आपको आपका Profile Section दिखाई देता है।
Related Article (यह भी पढ़े)
HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)
HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)
HDFC Securities App से Stock SIP DIYSIP कैसे लगाए या बंद करे।
login होने बाद आपको आपके profile section में जाना है Profile Section में जाने बाद आपको निचे आ जाना है जहाँ आपको Power of Attorney (POA) का Option दिखाई देगा। जहां आपको निचे POA Register है या pending उसका status दिखाई देगा (POA और DDPI दोनों एक ही Documents है पहले यह form sign करके मुंबई भेजना पड़ता था अब भी वह प्रोसेस शुरू है पर अभी ऑनलाइन process भी हो रही है इसलिए online ही करिये ) निचे हमने आपको POA Register का screenshot दिया हुआ है।
अगर आपका POA (DDPI) रिजिस्टर हो तो आप आसानी से शेयर खरीद या बेच सकते हो।
अगर आप का POA registration नहीं हुआ है तो उसके लिए आप बैंक में जाकर बैंक कर्मचारी से मिल सकते हो वह आपका DDPI Register कर लेगा या online DDPI लिंक आपके mail पर भेज देगा ताकि आपका POA Register हो जायेगा।
अगर आप bank में नहीं जाना चाहते हो तो आप चाहे तो POA DOWNLOAD यहाँ पे Click करके DDPI का physical फॉर्म Download कर सकते हो जिसे भर के आप को निचे दिए गए address पे भेजना होगा। जिसके बाद आपका POA Register हो जायेगा।
POA निचे दिए गए Address पे भेजे।
To
HDFC BANK Limited,
Depository Services, Empire Plaza I, 4th Floor, Chandan Nagar, LBS Marg,
Vikhroli West, Mumbai – 400083.
आपको यह भी बता दे की अगर आप ने POA Register नहीं किया हो तो आपको share buy करने के लिए पहले HDFC Securities के app में पहले Fund add करना होगा। साथ ही किसी भी share को sale करते समय आपको MPIN डालना होगा बाद में OTP डालना होगा यह प्रोसेस बढ़ जाती है और यह process हमेशा करनी पड़ती है।
NOTE:- share market में time पे buy और sale होना सबसे जरुरी बात होती है। इसलिए आपको DDPI Registration करना बहोत जरुरी होता है।
HDFC Securities के Aap से Share कैसे ख़रीदे (HDFC Securities App se Share kaise kharide aur beche)
यह काफी आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले HDFC Securities के app में आपको login कर लेना है। login करने बाद आपको जो भी share खरीदना है आपको उसे search कर लेना है या watchlist में add कर लेना है .बाद में आपको जो Share खरीदना है आपको उसपर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने BUY और SALE दोनों option आ जायेंगे।
अब आपको अगर शेयर खरीदना चाहते हो तो आपको share Buy के option पे क्लिक करना होगा। अगर आप share बेचना चाहते हो तो आपको sale option पे क्लिक करना होगा। Mobile App में हमने HDFC Bank के share पे क्लिक किया है जिसके बाद हमारे सामने buy और sale दोनों option दिखाई दे रहे है। हमने आपको निचे screenshot दिया है।
एक बार आप ने buy या sale दोनों में से कोई एक option चुन लिया तो आपको निचे दिए गए image का interface दिखाई देगा। में यहाँ आप को share buy कैसे करना है इसके बारे में बतानेवाला हु ,same वही process आपको share sale करते वक़्त करनी होगी।
ऊपर दी गई image में आपको आपने sale या buy जो option चुना है वह by default दिखाई देगा .अब आपको निचे Exchange Section में आपका share जिस भी exchange में आता हो NSE या BSE दोनों में से एक चुन ले। अगर आपको नहीं पता की वह Share किस exchange में आता है तो आप NSE Select कर सकते हो।
फिर आपके सामने Product का option दिखाई देगा। यहाँ आपको HDFC Securities emargin की सुविधा भी देती है। (Emargin मतलब बैंक में आपके 1 लाख हो तो आप उसपर 4 गुना margin का इस्तेमाल करके 4 लाख के share खरीद सकते हो जो की आप 260 दिनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हो ) अगर आप Intraday करना चाहते हो मतलब आज share खरीदकर आज ही 3. 15 बजे तक share को बेचना चाहते हो तो आपको यहाँ intraday का option select करना होगा।
हमारा मानना है की आप Emargin और intraday से दूर ही रहे cash में ही share Buy करे इसलिए product option में आपको cash option select करना होगा।
अब निचे आपको Market और Limit ऐसे 2 option दिखाई देंगे यहाँ Market का मतलब है अभी उस Share का जो भी market price चल रहा है उस price में share को खरीदना और Limit का मतलब है आप price limit लगाना चाहते हो ताकि जब शेयर आपके तय किये गए price में आये तो वह order execute हो जाये।
अब आपको quantity का option दिखाई देगा यहाँ आप share की जितनी quantity खरीदना चाहते हो आपको उतनी quantity वहां डालनी होगी। जिसके बाद आपको निचे एक side में उस share की total price दिखाई देंगी और दूसरे side में Place Order का बटन दिखाई देगा।
अब आपको सभी चीजे अच्छे से देखकर place order बटन पे क्लिक करना होगा यहाँ अगर आपने ऊपर जैसे मैंने DDPI के बारे में बताया अगर वह register किया हो तो share auto ख़रीदा जायेगा और तुम्हारे hdfc bank के account से पैसा debit हो जायेगा और अगर आपने DDPI का Registration नहीं किया हो तो आपको एक तो HDFC Securities के app में पैसे add करने होंगे या तो place order करते ही HDFC Securities के app से आप redirect होकर HDFC Net banking में चले जाओगे।
और आपको Net banking की सहायतासे पैसे add करने होंगे। Net banking से पैसे add करते समय आपको यह ध्यान रखना है की आपको आपके total share के price से थोड़ी ज्यादा amount आपको add करनी है ताकि ब्रोकरेज और other charges भी निकल जाये।
HDFC Securities के Aap से Share कैसे बेचे।
दोस्तों यहाँ कोई process अलग नहीं है जैसे हमने share buy करते हुए जिस स्टेप का इस्तेमाल किया आपको share बेचते वक़्त भी बिलकुल उन्ही सभी steps का इस्तेमाल करना होगा।
सबसे पहले आपको जो share बेचना है उसपर क्लिक करना होगा और निचे sale tab पे क्लिक करना होगा जिसके बाद ऊपर दी गयी process फॉलो करो। यहाँ भी एक बात याद रखो अगर आपने DDPI का Registration किया होगा तो आपके share आसानी से sale हो जायेंगे वरना आपको हर वक़्त share बेचते वक़्त MPIN डालना होगा।
दोस्तों आशा करते है आज हमने आपको HDFC Securities के app से share कैसे ख़रीदे और बेचे इसके बारे में जानकारी दी है वह आपको अच्छी लगी हो। अगर आपके कोई सवाल हो तो आप हमें comment की सहायतासे पूछ सकते हो।