HDFC Securities का Demat & Trading Account कैसे Close करें
दोस्तों आज हम आपको HDFC Securities ka Demat & Trading Account kaise Close kare इसके बारे में बतानेवाले है। दोस्तों कोरोना के समय से इंडियन stock market में कही नए investors और traders आये है ऐसे में आप ने भी हड़बड़ी में अपने बैंक जैसे की HDFC में Demat खोला होगा और अब आपको HDFC Securities के demat account के लिए सालाना 800 AMC (Annual Maintenance Charges) देने पड़ रहे होंगे।
इस चार्जेज से परेशांन होकर या किसी भी वजह से अगर आप HDFC Securities का Demat और Trading Account Clouse करना चाहते हो तो आप बिलकुल आसानी से अपना Demat and Trading Account Online और Offline दोनों तरीकेसे close कर सकते हो।
NOTE:-सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे जब आप HDFC Securities का Demat account खोलते हो तो आपका उसके साथ Hdfc Securities का trading account भी Open हो जाता है ,इसलिए अगर आपको अपना Demat Account पूरी तरह से बंद करना है तो आपको आपके Demat के साथ ही Trading Account भी close करना होगा। अगर आप सिर्फ अपना ट्रेडिंग account close करते हो तो आपका Demat account open ही रहेगा और आपको AMC charges लगते रहेंगे।
Related Article (यह भी पढ़े)
HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)
HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)
HDFC Securities App से Stock SIP DIYSIP कैसे लगाए या बंद करे।
HDFC Securities ka Demat & Trading Account kaise Close kare(HDFC Securities का Demat and Trading Account Online कैसे Close करे)
दोस्तों हर कोई चाहता है की उसका सब काम online हो जाये उसे बैंक की चक्करे ना लगानी पड़े और चाहे भी क्यों नहीं अगर सब काम आपके हात में रखे मोबाइल से हो जाये तो बैंक क्यों जाना।
दोस्तों अगर आप अपना HDFC Securities का Demat and Trading Account Online बंद कराना चाहते हो तो आपके पास दो आसान तरीके है। उसके पहले आपको आपका Demat Account check कर लेना है की आपका Demat HSL में Open हुआ है या HDFC Bank Dao में।
अगर आपको नहीं पता की यह कैसे check करे तो आपको बता दू की अगर आपके HDFC Securities का Login Id Numbers में हो तो आपका Demat Bank Dao है। और अगर आपके HDFC Securities का login Id alphabet से शुरू होतो हो जैसे की (AMU6614) तो आपका Demat HSL Demat है जिसे आप आसानी से बंद कर सकते हो।
- अगर आपका HDFC Securities का अकाउंट Bank Dao हो तो निचे दिए गए तरीके से बंद कराये।
आप अपना HDFC Securities का Bank Dao दो तरीकोंसे बंद कर सकते हो।
1) Bank Dao हो तो आप Demat and Trading Account एक Email डालकर भी बंद करवा सकते हो जिसके लिए आपको नीचे दिए गए format में Demat closers को Email करना होगा।
Email Id :- dematclosures@hdfcbank.com
Email Format
Email Subject :- Demat and Trading Account Clousing request.
- Name :-
- Bank Customer Id :-
- Bank Alc No:-
- DP ID:-
- Client Id:-
- Trading Account No:-
- Reason:- I am not use this trading and Demat account.
Note:-अगर आपको नहीं पता आपका Trading Alc No क्या है या आपका DP Id क्या है तो आपको यह सभी जानकारी hdfc Securities के app में profile section में मिल जाएगी साथ ही आपके HDFC Bank के Demat Section में भी आपको यह सभी जानकारी मिल जाएगी। और एक जरुरी बात आपको बता दे की Demat Account Number और Client Id दोनों एक ही होते है।
2) आप online Link की सहायतासे भी अपना HDFC Securities का trading account Close कर सकते हो और उसके बाद में HDFC Securities का Demat Account Closing form offline भर के HDFC bank के WBO में जमा करना होगा।
- HDFC Securities Trading Account Closing Link :- Click Here
- HDFC Demat Account Closing Form Link :- Click Here
- अगर आपका HDFC Securities का अकाउंट HSL Dao हो तो निचे दिए गए तरीके से बंद कराये।
यह बिलकुल आसानी से बंद हो जाता है इसके लिए आपको HDFC Securities का सिर्फ Trading account close करना होता है जो आप Click Here इस लिंक से कर सकते हो जिसके बाद आपके पास एक pdf download हो जाएगी जिसे आपको Bank में जाकर WBO में जमा करना होगा या मुंबई में निचे दिए गए address पे भेजना होगा।
Address:- I Think Techno campus,Bulding-B ,Alpha “,Office Floor 8,Kanjurmarg (East)Mumbai-400042
HDFC Securities Demat and Trading Account Offline कैसे Close करे .
अगर आप अपना Demat and Trading Account Offline Close करना चाहते हो तो आपको सिर्फ निचे दिए गए दोनों फॉर्म को डाउनलोड करके सभी दी गई information submit करके Mumbai के निचे दिए गए address पे courier करना होगा उसके साथ आपको आपना Driving License हो तो वह या pan card और aadhar card xerox attach करना होगा।
HDFC Securities Demat Closing Form :- Click Here
HDFC Securities Trading Closing Form :- Click Here
दोस्तों आशा करते है की हमने जो information aapko provide की उसकी सहायतासे आपने अपना HDFC Securities का Demat and Trading Account आसानी से close किया होगा। अगर आपके और भी कोई सवाल हो तो आप हमें comment कर के बता सकते हो।