HDFC Securities me Stock SIP DIYSIP kaise lagaye ya band kare

HDFC Securities me Stock SIP DIYSIP kaise lagaye ya band kare-दोस्तों आज हम आपको Stock sip or DIYSIP (Do it Yourself – SIP) क्या होती है ,उसे HDFC Securities के app के सहायतासे कैसे शुरू कर सकते है इसके बारे में सभी तरह की जानकारी देने वाले है।

दोस्तों STOCK SIP or DIYSIP (Do it Yourself – SIP) एक बेहतरीन और आसान जरिया है stock market में invest करने का। दोस्तों stock से ही आपको पता चल गया होगा की stock यानि शेयर।

आज हम आपको यही बताने वाले है की आप sip के format में share कैसे खरीद सकते हो। दोस्तों आज हम आपको आसान शब्दों में सभी जानकारी देने वाले है की Stock sip क्या होती है। इसलिए हमारा यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े।

आप जब भी कोई SIP करते हो तो उसे किसी Fund Manager ने आपके लिए design किया होता है जिसमें कही कंपनियों में आपका पैसा fund manager की और से invest किया जाता है जिसके लिए वह Normal commission charge करते है जो आपके investment से पहले ही निकाल लिया जाता है। पर stock sip आप खुद अपने आप से design करते हो जिसके लिए आपको किसी fund manager को commission देने की जरुरत नहीं होती है.

HDFC Securities me Stock SIP DIYSIP kaise lagaye ya band kare

 

STOCK SIP क्या होती है ? (What is STOCK SIP?)

STOCK SIP भी आपके Normal sip के तरह ही होती है। जब आप कोई sip करते हो तो वह आप किसी fund में sip करते हो जैसे की Nippon Fund ,SBI Fund ,HDFC Growth Fund ,Parag parekh flexi cap fund तो वहां आप हर महीने उस fund के कुछ unit खरीदते हो.

और stock sip की सहायतासे आप हर महीने लिमिटेड stocks buy करते हो यानि की हर महीने आप sip के रूप में खुद से किसी share में systematic investment करते हो।यह बिलकुल आसान और बढ़िया तरीका है अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने का,यहाँ आप जब चाहे तब अपनी stock sip शुरू या बंद कर सकते हो साथ ही आप किसी भी समय stock में changes कर सकते हो।

Related Article ( यह भी पढ़े )

HDFC Securities App से Stock SIP DIYSIP कैसे लगाए या बंद करे।

HDFC Securities App से Share कैसे ख़रीदे और बेचे ? How to Buy & Sell Stocks In HDFC Securities Mobile App ?

HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)

HDFC Securities  App से Password कैसे Generate करे (How to generate password from HDFC Securities App?)

HDFC Securities  का Demat & Trading Account कैसे Close करें। How to close HDFC securities Demat account online?

 

HDFC Securities STOCK SIP कैसे लगाए ?(HDFC Securities me Stock SIP DIYSIP kaise lagaye ya band kare)

आपको अगर HDFC Securities app में stock sip लगानी हो तो आपको निचे दिए गए steps को follow करना होगा।

  • सबसे पहले आपको HDFC Securities के app में login कर लेना होगा। Login करते समय आपके सामने निचे दिए गए image जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा जहाँ पर आपको आपका User Name और password डाल लेना है।
  • App में login करने बाद आपको app के दाये बाजु में जो 3 लाइन है उसपर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने निचे दिए गए इमेज जैसा interface आ जायेगा।

 

  • अब आपको trading option पे क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको निचे दिए गए इमेज जैसा interface दिखाई देगा।

 

  • यहाँ आपको stock sip का option दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने निचे दिए गए image जैसा interface दिखाई देगा जहां आपको create sip का section दिखाई देगा। यहाँ निचे आपको basket name देना है। यहाँ आपको जो भी नाम decide करना है उस नाम की आप basket बना सकते हो।
  • निचे sip type में आपको share की quantity या amount दोनों में से किसी एक को select करना होगा अगर आप quantity select करते हो तो उस share की price कम या ज्यादा जो भी हो आपके quantity के हिसाब से वह sip में buy होते रहेंगे। अगर आप amount select करते हो तो आप जितने की sip करना चाहते हो उतने amount के स्टॉक हर महीने अपने आप ख़रीदे जायेंगे।
  • Frequency यहाँ आपको आपके हिसाब से choice करना होगा की आप stock sip Monthly करना चाहते है या weekly या daily जो भी आपको select करना होगा आप कर सकते हो।
  • Period या आपको जितने Month की SIP लगानी हो आप उतने Months select कर सकते हो।
  • Start date में आपको जब से sip शुरू करनी हो वह दिन आपको यहाँ से select करनी होगी उस दिन हर महीने अपने आप stock sip buy होती रहेंगी।
  • Facilitator code optional होता है यहाँ अगर आप किसी employee से sip करते हो तो उसका code आपको यहाँ डालना होता है। आप इसे ignore कर सकते हो।
  • अब आपको Next Button पे Click करना होगा।

 

  • अब आपके सामने अगली step आएगी जिसकी Image हमने निचे दि है।यहाँ आपके सामने Exchange का option दिखाई देगा अब आपको NSE या BSE दोनों में से किसी भी एक Option को select कर लेना होगा।
  • Symbol यह सबसे जरुरी option होता है यहाँ आपको जिस stock की sip शुरू करनी है उस stock का नाम search करना है और उस स्टॉक को select कर लेना है। एक बार आपने stock को select कर लिया तो company name अपने आप आ जायेगा ,अब आपको निचे जितने amount की sip शुरू करनी है वह amount enter करनी होगी। और add option पे click करना होगा जिसके बाद आपकी Stock sip शुरू हो जाएगी।
  • आपने जो भी तारीख़ fix की है हर महीने उस तारीख को अपने आप stock sip खरीदी जाएगी।

NOTE:- Stock Sip शुरू करने के लिए आपका ddpi होना जरुरी है अगर आपने अपने HDFC Securities account का ddpi register नहीं करवाया हो तो आपको पहले fund limit में fund add कराना होगा।

STOCK SIP के क्या फायदे होते है (What is Stock SIP and its benefits)

दोस्तों stock sip भी अपना portfolio बढ़ाने का एक बेहतरीन option होता है। आज हम आपको stock sip के क्या क्या फायदे होते है उसके बारे में सारी जानकारी देनेवाले है।हमने निचे आपको stock sip के सारे फायदे बताये हुए है.

  • Stock sip में आप अपने पसंदीदा share लेते हो .
  • दोस्तों stock sip का सबसे बढ़िया फायदा यह है की आपके portfolio में अच्छे stock हर महीने buy होते रहेंगे।
  • जब आप Normal sip करते हो तो उसका return 5 से 15 % हो सकता है पर आपको बता दे की stock sip का return 20 से 40 या 100 % भी हो सकता है।
  • Normal sip करने पर fund manager अपना commission  लेते है पर Stock sip में आपको किसी भी fund manager को commission देने की जरुरत नहीं होती है।

STOCK SIP के क्या नुकसान होते है (Disadvantages of STOCK SIP)

  • Stock sip आप अपने मर्जी से स्टॉक चुनकर शुरू करते है यहाँ आपको exports की मदत नहीं मिलती आप अपने हिसाब से किसी भी स्टॉक में investment करते हो जो की dangers हो सकता है।
  • किसी भी stock में entry के साथ exit भी काफी जरुरी होती है और वह बड़े बड़े fund managers को अच्छे से आता है वह वक़्त के हिसाब से stocks को बदलते रहते है । stock sip में आपको इस बात का फायदा नहीं मिलता।
  • कही बार किसी भी stock के बारे में बड़े investor और fund managers को पहले पता चलता है बाद में retail investors को ऐसे में बड़े Fund Managers सही वक़्त में किसी ख़राब स्टॉक से बहार निकल आते है.stock sip में आपको यह बात काफी देर से पता चलती है तब तक आपका portfolio minus में चला जाता है।

दोस्तों आशा करते है हमने जो भी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी है वह आपको अच्छे से समज में आ गयी होगी फिर भी आपके कोई सवाल हो तो आप हमें comment कर के पूछ सकते हो। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

[WPSM_AC id=745]

Author

  • Shree Sonar

    मेरा नाम श्री सोनार है मैंने फाइनेंस में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA) किया हुआ है। में एक प्रोफेशनल बैंकर हु साथ ही एक ट्रेडर भी हु, मेरी बैंकिंग और स्टॉक मार्केट में Expertise है।

Leave a Comment