Kotak Bank Ka CRN Number kaise pata kare- दोस्तों अगर आपका भी Kotak Bank में आकउंट है तो आपने CRN Number के बारे में जरूर सुना होगा। अगर आपका भी अकाउंट कोटक बैंक में होगा तो आप को भी CRN नंबर की जरुरत पड़ी ही होगी। इसलिए आज हम आपको बताएँगे की CRN Number क्या होता है और साथ ही हम जानेंगे Kotak Bank का CRN Number कैसे पता करे ? । Kotak Bank Ka CRN Number kaise pata kare.
CRN नंबर क्या होता है?(What Is CRN Number in Hindi)
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपने जरूर ही किसी न किसी बैंक में खाता खुलवा रखा होगा, और आपके पास उस बैंक का पासबुक, इंटरनेट बैंकिंग का एक्सेस, चेक बुक, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड जरूर होगा।आप बैंकिंग में उपयोग होने वाले इन Services को Use भी करते होंगे।
दोस्तों आज के समय में इंडिया में हर किसी के पास बैंक अकाउंट है। ऐसे में आप लोगो को बैंक की कही services का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे वक़्त में आप को भी CRN Number की जरुरत पड़ी होगी इसलिए आज हम आपको CRN Number के बारे में सारी जानकारी देनेवाले है।
CRN Number का Full Form होता है Customer Reference Number इसे हिंदी में ग्राहक निर्देश संख्या भी कहाँ जाता है।
- C For –Customer (कस्टमर)
- R For –Reference (रेफ़्रेन्स)
- N For –Number (नम्बर)
अब हम आपको विस्तार से बताएँगे की CRN Number क्या होता है।
CRN Number क्या होता है?(What Is CRN Number in Hindi)
(CRN)Customer Reference Number एक ऐसा Unique Number होता है जो बैंको द्वारा अपने ग्राहकों को दिया जाता है। बैंक के लिए हर ग्राहक की पहचान अलग से होती है जिसके लिए बैंक अपने ग्राहकों को Bank Account Number दिया जाता है उसी तरह से एक CRN Number भी दिया जाता है।
CRN नंबर हर ग्राहक के लिए अलग होता है जो बैंक को उस ग्राहक की पहचान बताता है।
कुछ बैंको में (CRN)Customer Reference Number के जगह पे CIF (Customer Information File) Number होता है। पर दोनों ही Numbers का मतलब और काम एक ही होता है।
दोस्तों अब आप यह सोच रहे होंगे की आपके पास तो बैंक का account Number तो होता है फिर CRN Number की आपको क्या जरुरत होती है। तो इसका जवाब हम आपको एक उदाहरण से देंगे जिसके बाद आपको (CRN)Customer Reference Number की जरुरत अच्छे से समझ में आएगी।
उदाहरण के लिए:-
उदाहरण के लिए आपका बैंक अकाउंट कोटक महिंद्रा बैंक में है जिसका एक बैंक अकाउंट नंबर भी आपके पास है। पर जब आप कोटक बैंक से कोई लोन लेते हो जैसे Bike Loan तो उस वक़्त आपके bike loan के लिए भी एक अलग से account number create हो जायेगा। और अगर आपने कोई होम लोन लिया तो उसके लिए अलग से एक account नंबर आपको मिलता है।
अब यहाँ आपको आपके CRN Number का फायदा होता है आप बैंक से जितने भी लोन लेते हो उसके लिए अलग से अकाउंट नंबर बनते जाते है पर उन सभी अकाउंट को manage करने के लिए आपको इस CRN Number का उपयोग होता है।
आपके CRN Number के निचे आपको आपके सभी अकाउंट की Details मिल जाएगी।
Related Article (यह भी पढ़े)
- HDFC Security का Demat & Trading Account कैसे Close करें। How to close HDFC securities Demat account online?
- HDFC Security App से Password कैसे Generate करे (How to generate password from HDFC Security App?)
- HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)
- HDFC BANK के ATM या Debit card का Pin कैसे बनाये ?(HDFC debit card pin generation in Hindi)
- HDFC Security App से Stock SIP DIYSIP कैसे लगाए या बंद करे।
- HDFC Bank में अपना Mobile Number कैसे बदले ? / Update HDFC Bank Contact Details Online
- HDFC Security का Demat & Trading Account कैसे Close करें। How to close HDFC securities Demat account online?
Kotak811 Bank Account का CRN Number कैसे पता करे ? । Kotak Bank Ka CRN Number kaise pata kare ?
दोस्तों Kotak Bank Account holders के लिए CRN Number सबसे जरुरी होता है। Kotak बैंक की सभी तरह की services का इस्तेमाल करने के लिए आपको Kotak CRN Number की जरुरत होती है। इसलिए आज हम आपको बताएँगे की आप को अगर आपके Kotak bank का CRN Number नहीं पता तो वह कैसे निकलना है या यह कहे की CRN नंबर आपको कैसे मिलेगा। इसलिए हमारा आज का आर्टिकल Kotak811 Bank Account का CRN Number कैसे पता करे ? । Kotak Bank Ka CRN Number kaise pata kare ? यह पूरा जरूर पढ़े।
दोस्तों Kotak Mahindra Bank इंडिया के Top 5 Private bank में से एक बैंक है। दोस्तों Kotak Mahindra ने अपने उन ग्राहकों के लिए भी 811 का account उपलब्ध करवाया है जो 0 balance में अपना bank account खोलना चाहते हो।
दोस्तों Kotak Mahindra bank का 811 Mobile app सबसे बढ़िया Mobile App है जिसको इस्तेमाल करना काफी आसान है। अभी के समय में कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए सभी services online कर दी है। दोस्तों अगर आप भी कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक हो तो आपको पता होगा आपके हर काम के लिए आपको CRN Number की जरुरत होती है। अगर आप ने अभी कोटक बैंक का अकाउंट खोला है और अगर आपको नहीं पता की Kotak bank का CRN Number कहां से निकाले तो हम आपको बताते है आपको आपका CRN Number कैसे मिलेगा।
CRN नंबर की सहायतासे आप Kotak Mahindra Bank के Net banking में या 811 Account में login कर सकते हो। अगर आपको आपका Kotak Mahindra Bank का CRN Number नहीं पता है तो आप 3 तरीको से आपके Kotak Mahindra Bank का CRN Number पता कर सकते हो।
2 तरीको से जाने आपके Kotak Mahindra bank का CRN Number (2 Ways to Know Your Kotak Mahindra Bank CRN Number)
निचे हमने आपको ३ ऐसे तरीके बताये है जिनकी सहायतासे आप आसानी से अपना CRN नंबर पता करे। अपने Kotak Mahindra Bank का CRN Number पाने के लिए निचे दिए गए steps follow करो।
१ तरीका :- अपने Kotak Mahindra Bank के ATM (Debit Card) की सहायतासे CRN Number पता करे।
अगर आपके पास आपके Kotak Bank का Debit card (ATM) है तो आप आसानी से आपके Kotak Bank का CRN Number पता कर सकते है। आपको सिर्फ आपके Kotak Bank के Debit card के back side में देखना है। जहाँ आपके नाम के निचे आपको आपके बैंक का CRN Number दिखाई देगा। और अगर आपके पास Kotak Bank का virtual debit card है तो आपको हमारे दूसरे तरीके का इस्तेमाल करना होगा।
२ रा तरीका :- SMS के जरिये Kotak Bank का CRN Number पता करे।
अगर आपके पास आपके Kotak Bank में register मोबाइल नंबर है तो आप एक SMS के जरिये आपका CRN नंबर प्राप्त कर सकते हो।
स्टेप १ :- आपको आपके Kotak Bank में Register Mobile Number से निचे दिए Number पे SMS करना है।
स्टेप २ :- आपको CRN Type करके 9971056767 इस नंबर पे भेजना होगा। जिसके बाद आपको एक SMS के जरिये Reply आ जायेगा जिसमें आपको आपके Kotak Bank Account का CRN Number मिल जायेगा।
दोस्तों ऊपर दिए गए दोनों स्टेप की सहायतासे आप अपने Kotak Mahindra Bank का CRN Number प्राप्त कर सकते हो। पहले CRN नंबर प्राप्त करने का और एक ऑनलाइन नेटबैंकिंग का तरीका था पर अब वह तरीका काम नहीं कर रहा है। इसलिए आपको ऊपर दिए गए २ तरीको में से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करना होगा।
दोस्तों आशा करते है आज का हमारा आर्टिकल (Kotak Bank का CRN Number कैसे पता करे ? । Kotak Bank Ka CRN Number kaise pata kare) अच्छा लगा होगा और इस आर्टिकल को पढ़कर आप ने आपके Kotak Bank का CRN Number प्राप्त किया होगा।
अगर आपके और भी कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट के जरिये पूछ सकते हो। हम आपके सभी सवालो के जवाब देने का प्रयास करेंगे।
आपका कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद। ..