Kotak credit card activate kaise kare | कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड को activate कैसे करे ?

दोस्तों अगर आप के पास भी कोटक महिंद्रा बैंक का कोटक क्रेडिट कार्ड है और आप अपने कोटक क्रेडिट कार्ड को activate करना चाहते हो तो आज के हमारे आर्टिकल Kotak credit card activate kaise kare इसे पूरा जरूर पढ़े।

किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड प्राप्त करने बाद आप को उस कार्ड को activate करना जरुरी होता है। कुछ लोग बैंक के तरफ से credit card मिल जाने पर भी उसे activate नहीं कराते है। वह सोचते है जब हमें जरुरत होगी तब हम क्रेडिट कार्ड को activate कराएँगे। जिस वजह से 2 महीना होने के बावजूद भी क्रेडिट कार्ड activate नहीं हुआ हो तो बैंक आप के कार्ड को disable या deactivate करा देता है।

आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आप को स्टेप बाय स्टेप बताएँगे की आप अपने Kotak credit card activate kaise kare | कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड को activate कैसे करे ?

Kotak credit card activate kaise kare

 

कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड को activate कैसे करे ? | Kotak credit card activate kaise kare 

जब भी आप अपने कोटक 811 के मोबाइल ऍप से या बैंक में जाकर Kotak credit card को apply करते हो और आप का क्रेडिट कार्ड approve हो जाये तो १ सप्ताह के भीतर आप का कोटक बैंक का क्रेडिट कार्ड आप के घर के पते पर आ जाता है।

जब आप को आपका क्रेडिट कार्ड मिल जाता है तो आप को उसे तुरंत ही activate करा के अपने क्रेडिट कार्ड का 6 डिजिट का पिन सेट कर लेना होता है। कोटक क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने के कही तरीके है जिनमे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके है जो हम आपको आज के आर्टिकल में विस्तार से समझायेंगे जिसकी मदत से आप अपने कोटक क्रेडिट कार्ड का पिन आसानी से बना पाये।

दोस्तों अगर आप के पास और भी किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड होगा तो आप ने यह देखा होगा की आप के दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड का पिन 4-digit का होता है। पर अगर आप कोटक क्रेडिट कार्ड का पिन बनाते हो तो वह 6 digit का होता है।

इसे भी पढ़े :- मोबाइल से बैंक अकाउंट के पैसे कैसे चेक करे

कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड को activate करने के तरीके.

कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड का पिन generate करने के 4 तरीके है,online kotak बैंक के website से credit card pin generate करे ,kotak बैंक के customer care से बात कर के kotak bank के क्रेडिट कार्ड का पिन बनाये ,kotak bank के मोबाइल ऍप के जरिये कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड का पिन बनाये।

ऊपर दिए गए सभी तरीको का इस्तेमाल कर के कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाया जाये यह जान लेते है।

  • Net Banking se Kotak Bank ke Credit card ka pin kaise banaye | नेट बैंकिंग से कोटक क्रेडिट बैंक का पिन कैसे बनाये। 

आज के समय में इंडिया के अभी बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर रही है ,इसी तरह की ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा कोटक बैंक भी अपने ग्राहकों को प्रदान करती है।
अगर आप ने अपने कोटक बैंक के अकाउंट में ऑनलाइन सुविधा को शुरू कर लिया है तो आप kotak bank के Net Banking सर्विस का इस्तेमाल कर के आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड का पिन बना सकते हो या उसे activate कर सकते हो।

चलिए हम आप को स्टेप बाय स्टेप बताते की आप कोटक बैंक के नेटबैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर के अपना क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बना सकते हो।

स्टेप १ :- आपको google chrome में जाकर Kotak Net Banking सर्च कर लेना है।

Kotak credit card activate kaise kare-1

 

स्टेप २ :- अब आप को अपने कोटक बैंक के Net banking में login कर लेना है।

स्टेप ३:- अब आप को मेनू के option पे क्लिक कर लेना है जिसके बाद आप को Credit card वाले option को चुनना है।

स्टेप ४:- अब आप के सामने जो भी option आएंगे उन में से आप को Generate pin या Create ATM Pin का option दिखाई देगा उसपर आप को क्लिक कर देना है।

स्टेप ५:- अब आप को आपको आपके क्रेडिट कार्ड का कुछ विवरण पूछा जायेगा। आपको यहाँ सभी जानकारी दे देनी है।

स्टेप ६ :- अब आप को आपके Register Mobile नंबर पे एक OTP प्राप्त होगा जिसे submit करने बाद आप के सामने नया पिन बनाने का option आ जायेगा। अब आपको ६ डिजिट का कोई भी पिन बना लेना है। जिसके बाद आप को कोटक बैंक का credit कार्ड activate हो जायेगा।

इसे भी पढ़े :- HDFC Bank App या Net Banking से Bank Statement कैसे निकाले ?

  • Mobile Banking के सहायतासे kotak bank के credit card का पिन कैसे बनाये ?

कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड का पिन बनाना हो या कोई और काम हो कोटक बैंक का जो मोबाइल ऍप है वह सभी Banking activity करने के लिए एक बढ़िया option है। अब हम आप को कोटक बैंक के मोबाइल ऍप से कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाएंगे यह बताते है।

स्टेप १ :- सबसे पहले आप को अपने कोटक बैंक के मोबाइल ऍप में login कर लेना है।

Kotak credit card activate kaise kare-2

 

स्टेप २ :- अब आपके सामने होम पेज पे कही सारे option आ जायेंगे। यहाँ आपको बैंक सेक्शन में see more वाले ऑप्शन पे क्लिक करना होगा जहाँ आप को ऊपर की और स्क्रॉल करना है जहाँ आपको निचे Cards का सेक्शन मिल जायेगा। इस में आप को क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा आप को उस option पे क्लिक करना होगा।

Kotak credit card activate kaise kare-3

 

स्टेप ३ :- credit card के option पे क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया पेज आ जायेगा उसमें आपको Service Request कर के एक option मिल जायेगा उस option को आपको सेलेक्ट कर लेना है।

Kotak credit card activate kaise kare-4

 

स्टेप ४:- जब आप credit card Service Request वाले ऑप्शन पे क्लिक करोगे उस वक़्त आपके सामने एक पॉप अप विंडो आ जाएगी वहां आपको कोटक मोबाइल बैंकिंग ऍप का पिन डालना होगा। यह verify करने की प्रोसेस है।

Kotak credit card activate kaise kare-5

 

स्टेप ५:- ६ डिजिट MPIN डालने के बाद आप के सामने एक नया पेज आ जायेगा जहाँ आपको Instantly Generate PIN का option दिखाई देगा आपको उस option को चुनना होगा।

Kotak credit card activate kaise kare-6

 

स्टेप ६:- जब आप Instantly Generate PIN के option पे क्लिक करोगे तो आप के सामने एक नया पेज आ जायेगा जहाँ आप को आपके क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स पूछी जाएगी। जैसे कार्ड नंबर ,Expiry date और cvv यहाँ आपको निचे की और जो इमेज दी है यह मेरा already क्रेडिट कार्ड रजिस्टर है इसलिए दिखाई दे रहा है। आप के यहाँ कुछ अलग से दिखेगा और शायद आप से OTP भी verify करवाया जा सकता है। जिसके बाद निचे आपको कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड का नया पिन बनाने का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ आप को 6 Digit का क्रेडिट कार्ड पिन बनाना होता है।

Kotak credit card activate kaise kare-7

 

स्टेप ७:- यह सब प्रोसेस करने बाद आप का कोटक बैंक क्रेडिट activate हो जायेगा।

  • Kotak Bank के कस्टमर केयर को कॉल कर के Kotak  bank ke credit card ka Pin बनाये 

यह सबसे आसान तरीका है अपने कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने का। Kotak Bank के कस्टमर केयर के मदत से आप कभी भी कही से भी अपने कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड का पिन बना सकते हो। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप देखते है की आप कोटक बैंक के कस्टमर केयर के सहायतासे आपके कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बना सकते हो।

स्टेप १ :- सबसे पहले आप को आप के Register Mobile Number से Kotak Bank के Customer care को इस 1860 266 2666 नंबर पे कॉल करना है।

स्टेप २ :- अब आपको आप की भाषा चुनने को कहा जायेगा। वह सारी प्रोसेस आपको इस तरह पूरी करनी है। सबसे पहले आपको १ दबाना होगा। फिर क्रेडिट कार्ड के लिए आप को ३ दबाना होगा अगर आप मौजूदा कोटक बैंक के ग्राहक है क्या यह पूछा जायेगा फिर आप को १ दबाना होगा।

स्टेप ३:- अब आपको आपके कोटक बैंक के बैंक अकाउंट का CRN नंबर या क्रेडिट कार्ड नंबर डालना होगा। अब आप को आप के क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने के ६ दबाना होगा। अब आपको आपका पसंदीदा ६ डिजिट का क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने का option मिल जायेगा।

  • Kotak Bank के ATM के सहायतासे Kotak bank के credit card का पिन बनाये।

यह मेरा सबसे पसंदीदा तरीका है। अब तक मुझे जितने भी क्रेडिट कार्ड प्राप्त हुए है उन सभी का पिन मैंने उन बैंको के ATM में जाकर ही बनाये है। यह बिलकुल आसान तरीका है जैसे आप अपने डेबिट कार्ड का पिन बनाते हो बस उसी तरीके का इस्तेमाल कर के आप को अपने कोटक बैंक या किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का पिन बनाना है।

फिर भी आप को थोड़ी जानकारी देते हुए में आप को कुछ स्टेप्स बताता हु कोटक बैंक के ATM से कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाया जाये।

स्टेप १:- सबसे पहले आप को अपने नजदीकी किसी भी कोटक बैंक के ATM में चले जाना है।

स्टेप २ :- अब आप को ATM में कार्ड दाल देना है अब आप के सामने PIN generation का option दिखाई देगा आप को उस option पे क्लिक कर देना है।

स्टेप ३:- जैसे ही आप सारी डिटेल्स डालोगे उस वक़्त आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पे OTP आएगा अब आप को उस OTP को ATM मशीन में डालना होगा जिसके बाद आपके सामने क्रेडिट कार्ड का ६ डिजिट का पिन बनाने का ऑप्शन आ जायेगा।

आशा करते है आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा और इस आर्टिकल के मदत से आप ने अपने कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड का पिन भी बना लिया होगा। इसी तरह की और कोई जानकारी आप को चाहिए हो तो आप हमें कमेंट के सहयातसे पूछ सकते हो।

Author

  • Shree Sonar

    मेरा नाम श्री सोनार है मैंने फाइनेंस में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA) किया हुआ है। में एक प्रोफेशनल बैंकर हु साथ ही एक ट्रेडर भी हु, मेरी बैंकिंग और स्टॉक मार्केट में Expertise है।

Leave a Comment