Share Market me paisa kaise lagaye | शेअर मार्केट मे पैसे कैसे इन्व्हेस्ट करे

कही लोगो का हमसे सवाल होता है की हम शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते पर हमें नहीं पता की Share Market me paisa kaise lagaye या शेअर मार्केट मे पैसे कैसे इन्व्हेस्ट करे। तो आज हम आसान शब्दों में आपको समझायेंगे की आप शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगा सकते हो और साथ ही अच्छा return कैसे कमा सकते हो।
शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाए इसके पहले हमारा यह जानना जरुरी है की शेयर मार्केट क्या होता है और शेयर मार्केट कैसे काम करता है। तो हम शेअर मार्केट मे पैसे कैसे इन्व्हेस्ट करे इसके पहले शेयर मार्केट के सभी बेसिक्स क्लियर करेंगे।
Share Market me paisa kaise lagaye

शेयर मार्केट के बारे में लोगो की सोच

जब भी हम शेयर मार्केट नाम सुनते है तो हमें डर लगने लग जाता है ,क्योकि हमने हमेशा यही सुन कर रखा होता है की शेयर बाजार एक जुआ है और जो लोग शेयर बाजार में पैसे लगाते है वह बर्बाद हो जाते है।दोस्तों यह बात बिलकुल सही है की शेयर मार्केट में कही लोग अपना लॉस कर बैठते है पर हम आपको बता दे की शेयर मार्केट में वही लोग अपना लॉस करते है जो कुछ ही दिनों में अपने कैपीटल को डबल करना चाहते है। शेयर मार्केट के बारे में किसी भी प्रकार का ज्ञान हासिल किये बिना किसी और के बताये गए ट्रेड लेकर ट्रेडिंग करते है।
साथ ही शेयर मार्केट में पैसा long term के लिए इन्वेस्ट नहीं करते है बल्कि एक ही दिन में बिना सोचे समझे कही सारे ट्रेड लेते है। इस तरह से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर के अपना पैसा डूबा देते है और शेयर मार्केट ने डूबा दिया इस बात की रट लगाए बैठते है।
आप सभी को हम बता दे की इंडिया में कही सारे ऐसे लोग हो गए जिन्होंने शेयर मार्केट के जरिये करोड़ो रूपये कमाए है। जो इंसान शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से सीखकर long term इन्वेस्टमेंट करता है ,स्टॉक खरीदने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करता है। वह इंसान कभी भी शेयर मॉर्केट में अपना पैसा डुबाता नहीं है बल्कि वह अपने इन्वेस्टमेंट को कही गुना बढ़ा देता है।

Share kya hota hai | शेयर क्या होता है ?

शेयर मार्केट के बारे में जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की शेयर क्या होता है ? तो चलिए हम आपको आसान शब्दों में शेयर मतलब समझाते है।
Share यानि हिस्सा जब भी आप किसी कंपनी का कोई शेयर खरीदते हो , उस वक़्त आप उस कंपनी के आपने जितने भी शेयर ख़रीदे है आप उस कंपनी के उतने हिस्सेदार यानि पार्टनर हो जाते हो। अब हम उदाहरण के जरिये आप को समझाते है।
उदाहरण :- रामु चाचा ने रिलायंस कंपनी के १० शेयर ख़रीदे है जिसके बाद रामु चाचा भी रिलायंस कंपनी के पार्टनर हो जाते है जेसे भी रिलाइंस कंपनी को प्रॉफिट होगा उसका फायदा रामु चाचा को भी मिलेगा । पर अब आप कहोगे की रिलायंस तो मुकेश अंबानी की कंपनी है फिर रामु चाचा उसके पार्टनर कैसे तो आप को बता दू की रिलायंस के पार्टनर वह सब लोग है जिनके पास रिलायंस के शेयर है। और अंबानी ने रिलायंस की शुरुवात की थी इसलिए उनके पास रिलायंस के 51 % से ज्यादा के शेयर है इसलिए वह रिलायंस कंपनी के मालिक हो जाते है।

Share Market kya hota hai ? | शेयर मार्केट क्या होता है ?

शेअर मार्केट एक वित्तीय बाजार है, शेअर मार्केट को भांडवली बाजार और स्टॉक मार्केट (Stock market) भी कहाँ जाता है | जिस तरह एक मंडी में सब्जियों की खरेदी विक्री होती है उसी तरह से share market में कंपनियों  के शेअर की खरेदी और बिक वाली की जाती है। दुनिया में चल रहे बदलाव के तहत और मार्केट के चढाव उतार से शेयर के बाजार भाव में भी उतार चढ़ाव चलता रहता है। इस चढाव उतार के कारन शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले कुछ लोग पैसे कमाते है तो वही कुछ लोग अपना पैसा गमा देते है।

जिस कंपनी को अपनी कंपनी का विस्तार बढाना या नये प्लांट लगाने के लिए पैसे की जरुरत होती है वह कंपनी शेअर मार्केट में अपने कंपनी के शेयर बेचकर कंपनी के लिए पैसा जुटाते है।
अगर कोई नयी कंपनी मार्केट में आती है तो वह अपने कंपनी के आयपीओ (IPO) के जरिये अपनी कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट करके अपने कंपनी के शेअर बेचकर या कुछ हिस्सा बेचकर पैसे जुटाते  है ।
भारत मे स्टॉक मार्केट मे दो  मुख्य एक्सचेंज है एक एनएसई (NSE) नॅशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई (BSE) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज इनमे एनएसई (NSE) मे करीब कुल मिलाके 1600 से भी अधिक और बीएसई (BSE) मे 5000 से भी अधिक कंपनी या लिस्ट है। तो चलिए जान लेते है NSE और BSE के बारे में।

NSE/BSE की स्थापना के बारे मे जानकारी 

  • एनएसई (NSE) का फुल फॉर्म होता है नॅशनल स्टॉक एक्सचेंज जिसकी स्थापना मुंबई में (1992) में हुई है । नॅशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
  • बीएसई (BSE) का फुल फॉर्म होता है बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज , BSE की स्थापना मुंबई में , ९ जुलै (1875) को हुई है और BSE का मुख्यालय भी मुंबई में ही स्थित है | आपको बता दे की बॉम्बे (Bombay Stock Exchange) NSE (National Stock Exchange) से भी पुराना स्टॉक एक्सचेंज है यही नहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज एशिया का सबसे पुराना एक्सचेंज है जो करीब 125 साल से भी अधिक पुराना है | और आज के समय में बीएसई का सेसेक्स 60000 के पार पहुंच चुका है ।

Sensex सेन्सेक्स / Nifty50 निफ्टी क्या है ?

जब आप शेअर मार्केट में पैसे इन्व्हेस्ट करने के लिए या ट्रेड करने के लिए कोई कंपनी ढूंढते है. या मार्केट का अनुमान लगाने के लिए जैसे मार्केट उपर जा रहा है या नीचे जा रहा है | उसे समझने के लिए आपको इन इंडेक्स को फॉलो करना पड़ता है। जिससे आप किसी सेक्टर का किसी कंपनी के शेयर में होने वाले चढाव उतार का सही अंदाज लगा सकते हो।
ये इंडेक्स ऊन सभी कंपनी का एव्हरेज होत है जैसे की निफ्टी Nifty50 मे (NSE) indexes मे पचास कंपनीयों का ऍव्हरेज  होता है | और बीएसई (BSE) Indexes मे 30 कंपनीयों का ऍव्हरेज होता है। एक ग्राफ की जरिये आप आसानी से समझ सकते है।
  • Sensex सेन्सेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स है। जिसे हिंदी में संवेदी सूचकांक और इंग्लिश में इंडिकेटर भी कहा जाता है। Sensex के सहायतासे आप बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर १३ अलग अलग सेक्टर की 30 कंपनियों के भाव में आनेवाले चढाव उतार को दिखाता है।
  • जिस तरह Sensex -Bombay stock exchange का इंडिकेटर है उसी तरह Nifty 50 -National Stock Exchange का इंडिकेटर है. Nifty 50 के नाम से ही आप को पता लग गया होगा की यह 50 कंपनियों का इंडिकेटर है। Nifty 50 भारत के 14 सेक्टर के 50 भारतीय कंपनियों के शेयर में होने वाले चढाव और उतार को दिखाता है।

NOTE: – कही लोग Nifty 50 और Sensex के इंडिकेटर को निचे की और जाते देख डर जाते है और अपने अच्छे खासे शेयर भी बेच देते है। यहाँ हम आप को बता दे की इंडिया में कही सारी कंपनिया है जो स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर है। उनमें से कुछ जो अपनी सेक्टर की बड़ी कंपनी होगी उनके ही चढाव उतार का इंडिकेटर Sensex और Nifty 50 करता है इसलिए इनके निचे जाने पर डरिये नहीं। अगर आप ने जो शेयर ख़रीदे है वह फंडामेंटली अच्छे है तो आप को डरने की कोई जरुरत नहीं है।

शेअर मार्केट का महत्व क्या है ?

हम आपको बता दे की हर देश की तरक्की उस देश के शेयर मार्केट के इंडेक्स के ग्रोथ से पता चलती है। शेयर बाजार में नयी और पुराणी कंपनी अपने कंपनी का कुछ हिस्सा लोगो को बेचकर अपने कंपनी के लिए कैपिटल जुटाती है। शेयर बाजार के ग्रोथ से देश के अर्थव्यवस्था को फायदा होता है।
शेयर मार्केट में IPO लेकर कही कंपनिया पब्लिक से अपने धंदे के लिए पैसा जुटाते है वही एक आम आदमी जिसके पास इतना पैसा नहीं होता है की वह अपनी कोई कंपनी कड़ी कर सकता है वह शेयर मार्केट के जरिये किसी भी कंपनी का शेयर खरीद कर उस कंपनी का भागीदार बन सकता है।

भारत के सबसे बडे़ सफल इन्व्हेस्टर Investors

देखा जाये तो इंडिया में कही सारे Investors आपको देखने को मिल जायेंगे जिन्होंने शेयर बाजार के मदत से काफी पैसे बनाये होंगे पर हम आप को इंडिया के कुछ खास लोगो के नाम बताएँगे जिन्होंने शेयर मार्केट से अपनी पूरी जिंदगी बदल दी।
  • राकेश जी झुनझुनवाला :-

    राकेश जी झुनझुनवाला जी को भारत में वारेन बफेट ऑफ इंडिया और  द बिग बुल के नाम से जाना जाता था। वो एक सफल इन्वेस्टर और ट्रेडर थे। आज के समय में इंडिया में कोई भी व्यक्ति स्टॉक मार्केट के बारे में जानने जाता है तो उस व्यक्ति को राकेश झुनझुनवाला का नाम कही ना कही तो देखने को मिल ही जाता है।

    भारतीय स्टॉक मार्केट के विश्व में राकेश जी झुनझुनवाला का नाम काफी चर्चा मे रहता था उनका 2022 में निधन हुआ है. उन्होने सिर्फ पाच हजार रुपये इन्वेस्टमेंट से अपनी स्टॉक मार्केट की शुरुवात की थी। राकेश झुनझुनवाला ने सबसे ज्यादा पैसा हर्षद मेहता के समय में शेयर शॉर्ट कर के बनाये है।

  • राधाकिशन दमानी :-
राधाकिशन दमानी डी मार्ट के व्यापारी समुदाय के जाने माने सफल व्यावसायिक और स्टॉक मार्केट के बडे और बुद्धिमानी इन्वेस्टर है।
  • रमेश दमानी
  • रामदेव अग्रवाल
  • विजय केडीया
यहाँ हमने आप को कुछ खास लोगो के ही नाम बताये है।

 स्टॉक मार्केट में आम आदमी पैसे कैसे इन्वेस्ट करे

जब आपको शेअर मार्केट ट्रेडिंग करनी हो या शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करना होता है तो आप डायरेक्ट शेयर बाजार में पैसा नही लगा सकते है। आपको शेयर बाजार में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए एक ब्रोकर के माध्यम से डिमॅट अकाउंट खुलवाना पडता है | और उसे अपने बँक अकाउंट से जोडना पडता है |
शेअर मार्केट मे बहुत सारे ब्रोकर है जिनके माध्यम से आप अपना Demat Account घर बैठे खोल सकते हो और Trading Account के सहायतासे आसानी से
शेअर खरीद या बेच सकते है।

कुछ साल पहले शेअर खरीदना और बेचना इतना आसान नहीं था। शेयर खरीदने या बेचने के लिए कागज के कॉन्ट्रॅक्ट के जरीये प्रोसेस की जाती थी जिसमें काफी सारा वक़्त लग जाता था। अब टेक्नॉलॉजी के बदलाव से ऑनलाइन माध्यम से आप आसानी से अपने मोबाइल के जरीये घर बैठे किसी भी कंपनी का शेयर खरीद या बेच सकते हो।

अगर आप ने अभी तक अपना Demat Account नहीं खोला है तो आप Top 5 Best Demat Account in Hindi 2023 इस आर्टिकल को पढ़ सकते हो यहाँ हमने आप के लिए सभी ब्रोकरेज कंपनी के चार्जेस के बारे में जानकारी दी है। इस आर्टिकल को पढ़ने बाद आप को पता चल जायेगा की आप के लिए कौनसे कंपनी का Demat account सही है।

Share Market me paisa kaise lagaye | शेअर मार्केट मे पैसे कैसे इन्व्हेस्ट करे

आप शेयर मार्केट के सहायतासे कही तरीको से पैसे कमा सकते हो जिनमें से कुछ खास तरीके हम आपको यहाँ बतानेवाले है।

  • IPO के माध्यम से Share Market me paisa lagaye (IPO के जरिये शेयर मार्केट में पैसे लगाए)

कही लोगो का शेयर मार्केट से पैसे कमाने का IPO ( इनिशियल पब्लिक ऑफर ) सबसे पसंदीदा तरीका है। IPO के जरिये ज्यादा कर के पैसे बनते ही है। जब कोई अच्छी कंपनी शेअर मार्केट में पहली बार IPO ( इनिशियल पब्लिक ऑफर ) लाती है उस वक़्त आप उस IPO में अप्लाई करते हो। और अगर किस्मत से आप को IPO की allotment मिल जाती है तो आप कुछ ही दिनों में अपने IPO के इन्वेस्टमेंट के जरिये 10 % से लेकर 30 % तक का प्रॉफिट कमा सकते हो।

  • Long Term Investment डिलिव्हरी (delivery) के जरिये (Share Market me paisa lagaye )शेयर मार्केट में पैसे लगाए 

किसी भी अच्छे कंपनी के शेयर का डिटेल analysis कर के उस कंपनी के फंडामेंटल चेक कर के साथ ही मार्केट में उस कंपनी के प्रोडक्ट के डिमांड को देख कर या कंपनी के आगे के ग्रोथ को देखकर Long Term Investment डिलिव्हरी (delivery) के जरिये आप स्टॉक मार्केट से अच्छे पैसे कमा सकते हो।

Long Term Investment यानि वह इन्वेस्टमेंट होती है जो अभी के समय में कम कीमत में अच्छे कंपनी के शेयर खरीदने के और long term के लिए उसे अपने पास संभालकर रखना होता है और उसपे मिलने वाले बोनस शेयर और डिविडेंड का लाभ उठाते वक़्त सही समय पे शेयर को बेचकर अपना प्रॉफिट निकालना होता है।

  • Swing Trading के जरिये (Share Market me paisa lagaye )शेयर मार्केट में पैसे लगाए 

Swing Trading के जरिये शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना एक बेहतरीन तरीका है। Swing Trading में अच्छे कंपनी के शेयर उस कंपनी के आगे के कुछ दिन और महीनो के ग्रोथ को देखते हुए ख़रीदे जाते है और जब उस शेयर से प्रॉफिट मिल जाता है उस वक़्त उन शेयर को बेचकर Swing Trading के जरिये पैसे कमाया जाता है।

  • Intraday Trading के जरिये शेयर मार्केट से पैसे कमाए

Intraday Trading यह एक घातक तरीका है शेयर मार्केट से पैसे कमाने का। Intraday Trading के जरिये कही सारे लोग काफी पैसा कमाते है पर Intraday Trading काफी रिस्की तरीका होता है। Intraday Trading में लोग रोज सुबह ९.१५ मिनट को मार्केट शुरू होने से ट्रेड लेना शुरू करते है और दिन भर में कही ट्रेड कर के पैसे कमाते है।

जो इंसान शेयर मार्केट के सभी रहस्यों को और मार्केट के पैटर्न को अच्छे से समज पाता है वही Intraday Trading के सहायतासे पैसे कमा सकता है। ज्यादा कर के लोग Intraday Trading में अपना नुकसान ही कराते है। इसलिए अगर आप शेयर मार्केट में नए हो तो Intraday Trading से दूर ही रहे और Swing Trading या Long Term Investment के जरिये शेयर मार्केट में पैसे लगाए (Share Market me paisa lagaye)

  • Nifty और Bank Nifty के जरिये शेयर मार्केट से पैसे कमाए

Nifty और Bank Nifty यह सबसे ज्यादा पैसे कमाने का जरिया है। आज के समय में जो भी लोग शेयर मार्केट में आते है वह सबसे पहले Nifty और Bank Nifty में ट्रेडिंग करते है। ज्यादा कर के लोग Nifty और Bank Nifty में अपने पैसे गमा ही देते है इसलिए हम आप को warning देना चाहते है की अगर आप को एक सफल investor बनना हो तो आपको Nifty और Bank Nifty ट्रेडिंग से दूर ही रहना होगा।

  • SIP(Systematic Investment plan ) Share Market me paisa lagaye

SIP(Systematic Investment plan ) शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का एक बढ़िया तरीका है .SIP(Systematic Investment plan ) शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का एक बढ़िया तरीका है.जो व्यक्ति SIP(Systematic Investment plan ) Share Market me paisa लगाता है वह शेयर मार्केट से पैसा जरूर बनाता है। SIP Systematic तरीके से Investment करने का बेस्ट मेथड है। एक छोटा इन्वेस्टर भी SIP जरिये शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट कर के अच्छा return कमा सकता है।
SIP(Systematic Investment plan ) हमेशा १० साल के ऊपर की ही करे जो अच्छा return देती है।

  • Commodity market se Share Market me paisa lagaye

Commodity market कमोडिटी मार्केट मे भी आप इन्व्हेस्ट कर सकते है ।अगर आप को Commodity market का अच्छा knowledge है तो आप Commodity market में ट्रेड कर के अच्छा पैसा बना सकते हो।

शेअर मार्केट मे पैसे लगाने के फायदे (Benefits of investing money in share market)

दोस्तों किसी भी देश का ग्रोथ उस देश के अर्थव्यवस्था से होता है। और किसी भी देश की अर्थव्यवस्था उस देश के शेयर मार्केट के ग्रोथ से अच्छे से समझ में आती है। पहले के समय में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना मुश्किल था साथ ही शेयर मार्केट के बारे में कुछ ही लोगो को पता होता था पर आज के समय में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना काफी आसान हो गया है। इसलिए हम आप सभी पाठको को यही बताना चाहेंगे की अगर आप ने अभी तक शेयर मार्केट में कोई इन्वेस्टमेंट नहीं की तो आज से ही इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दीजिये।

  1. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर के आप काही बँक के एफ डी (FD) से ज्यादा रिटर्न पा सकते हो।
  2. शेयर मार्केट में किया हुआ इन्वेस्टमेंट आप जरुरत के समय कभी भी निकाल सकते हो। जब भी आप अपने स्टॉक या sip से पैसे withdrawal कर लेते हो तो दूसरे दिन आप के बैंक अकाउंट में पैसे आ जाते है।
  3. आप अपने ख़रीदे हुए शेयर पर लोन भी उठा सकते हो।
  4. शेयर मार्केट में आपने ख़रीदे हुए कंपनी के प्रॉफिट मे से काई बार आपको बोनस या डिव्हिडंट मिलता रहता है ।
  5. शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट करने का एक ऐसा जरिया है जहाँ आप १०० रूपये से भी शेयर खरीद सकते हो।

शेअर मार्केट में पैसे लगाने के नुकसान (Disadvantages of investing in share market)

हर चीज का advantage और disadvantage होता ही है। उसी तरह अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते हो या करने का सोच रहे हो तो आपको शेयर मार्केट के disadvantages भी पता होने जरुरी है।

  1. आप किसी भी कंपनी शेयर खरीदते वक़्त अगर उस कंपनी के बारे में सारी जानकारी नहीं निकालते हो उसके फंडामेंटल नहीं देखते हो ,उसके प्रमोटर कौन है वह कंपनी क्या बिज़नेस करती है इन सब के बारे में जानकारी नहीं रखते हो तो हो सकता है की आप किसी फ्रॉड कंपनी में इन्वेस्ट कर रहे होंगे जिससे आप के पैसे डूब सकते है।
  2. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना सही है पर knowledge नहीं होते हुए भी बिना सोचे समझे ट्रेडिंग में उतर जाना और जुआ की तरह ट्रेड करते रहने से आप अपना सारा कैपिटल ख़त्म कर सकते हो।
  3. अगर किसी कंपनी पर काफी ज्यादा कर्ज हुआ हो और वह कंपनी वह कर्ज नहीं चूका पाती है या किसी और वजह से वह कंपनी बंद हो जाती है तो ऐसे में आप के पैसे डूब सकते है। इसलिए आप को इन्वेस्टमेंट करते वक़्त अच्छी कंपनी में ही इन्वेस्ट करना है।
  4. कही बार छोटे इन्वेस्टर सस्ते शेयर जिसे पेन्नी स्टॉक भी कहते है वह खरीदने के चक्कर में अपना सारा पैसा गमा बैठते है। इसलिए कभी भी इन्वेस्टमेंट करते वक़्त लार्ज कैप कंपनी में ही इन्वेस्टमेंट करे।
  5. कई बार कम समय मे पैसे कमाने के लालच मे इन्वेस्टर गलत और फ्रॉड कंपनी में पैसे लगा देते हैं जिसके कारण उनको नुकसान उठाना पडता है।
  6. Stock market अब ग्लोबल हो चुका है जिसके कारण किसी भी देश में चल रहे मूवमेंट का असर दुसरे देश के स्टॉक मार्केट में पडता है इसके कारणों से शेअर मार्केट गिर जाता है.

यह भी पढ़े.

 

शेअर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने से पहले इन बातों का रखे ध्यान।

हम आपको हमारे अनुभव से कुछ खास बातें बतानेवाले है जिसे आप टिप्स भी समझ सकते हो। अगर आप इन टिप्स को अच्छे से याद रखकर अगर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट या ट्रेड करते हो तो आप जरूर एक सक्सेसफुल इन्वेस्टर या ट्रेडर बन सकते हो।

  • कभी भी बिना शेयर मार्केट की जानकारी लिए ,शेयर मार्केट के बेसिक्स रूल्स बिना जाने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट ना करे।
  • अगर आप मार्केट में नए हो तो इंट्राडे ट्रेडिंग और F&O से दूर रहे। सिर्फ लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट या स्विंग ट्रेडिंग से अपने स्टॉक मार्केट के जर्नी की शुरुवात करे।
  • अगर आप को स्टॉक मार्केट का कोई knowledge नहीं तो उन कंपनी के स्टॉक में इन्वेस्ट करे जिन कंपनी के प्रोडक्ट आप पिछले ५ या १० साल से इस्तेमाल कर रहे हो।
  • किसी स्टॉक ने अगर आप को प्रॉफिट दिलाया हो तो उसमें emotionally attach ना हो। जब भी उस स्टॉक में आप को नुकसान हो रहा हो तो वह क्यों हो रहा है उसकी जानकारी निकाले और सही समय पर उस स्टॉक से बाहर निकल आये।
  • अगर आप इंट्राडे या F&O में ट्रेड कर रहे हो तो हमेशा यह बात याद रखे की लॉस हमेशा छोटा लेना है और प्रॉफिट बड़ा।
  • कभी भी किसी के कहने पर ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट ना करे। किसी भी तरह के YouTube channel या आर्टिकल के ऊपर से मन बनाकर ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट ना करे। खुद अपनी रिसर्च कर के इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करे।
  • शेयर मार्केट में बने रहने के लिए सबसे जरुरी बात आपके पास जितने पैसे ही उतने से ही ट्रडिंग या इन्वेस्टमेंट करे। कभी भी किसी से लोन लेकर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग ना करे साथ ही कभी भी मार्जिन लेकर ट्रेडिंग ना करे।

NOTE:-  अच्छे से जानकारी लेकर शेअर मार्केट में सही कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट कर के आप अपने पैसो को कही गुना बढ़ा सकते हो। अगर आप १० साल बाद अपने बच्चो के education के लिए या शादी बिहा के लिए या अपने खुद के बुढ़ापे के लिए पैसा बनाना चाहते हो तो आप Mutual Fund में SIP के जरिये अपना पैसा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करे।

दोस्तों हमने आज के आर्टिकल Share Market me paisa kaise lagaye | शेअर मार्केट मे पैसे कैसे इन्व्हेस्ट करे इसके बारे में सारी जानकारी दी है आशा करते है हमारे आज के आर्टिकल को पढ़ कर आप को शेयर मार्केट के बारे में थोड़ी जानकारी जरूर मिली होंगी।
शेयर मार्केट और फाइनेंस से रिलेटेड आप के कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर के या ईमेल के जरिये हमसे पूछ सकते हो। हम आप के सभी सवालो के जवाब देने का प्रयास करेंगे।
Disclaimer: Content shared on or through our digital media channels are for information and education purposes only and should not be treated as investment or trading advice. Please do your own analysis or take independent professional financial advice before making any investments based on your own personal circumstances. Investment in securities are subject to market risks, please carry out your due diligence before investing. And last but not the least, past performance is not indicative of future returns.

Author

  • Shree Sonar

    मेरा नाम श्री सोनार है मैंने फाइनेंस में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA) किया हुआ है। में एक प्रोफेशनल बैंकर हु साथ ही एक ट्रेडर भी हु, मेरी बैंकिंग और स्टॉक मार्केट में Expertise है।

Leave a Comment