Aadhar card se loan kaise le | आधार कार्ड से लोन कैसे ले ?

Aadhar card se loan kaise le-दोस्तों आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरुरी दस्तावेज माना जाता है। जबसे मोदी जी प्रधानमंत्री बने है तब से मोदी जी ने हर Document बनाने के लिए या किसी और फाइनेंसियल काम के लिए आधार कार्ड को जरुरी कर दिया है।

दोस्तों पहले सभी काम आपके PAN CARD के सहायतासे हो जाते थे पर अब आधार कार्ड सबसे जरुरी दस्तऐवज हो गया है। भारत सरकार ने ३१ मार्च तक अगर आपने अपने pan card को अपने आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया तो आपका Pan card किसी भी काम नहीं आएगा।

जिसके बाद ना आप कोई बैंक अकाउंट खोल सकते हो ,नाही आप Indian stock मार्केट में Trading या Investment कर सकते हो।
आज हम आपको इस ही आधार कार्ड के जरिये आप किसी भी तरह का loan कैसे ले सकते है यह जानेंगे।

Aadhar card se loan kaise le

 

इसे भी पढ़े :- Kotak Bank का CRN Number कैसे पता करे ?

ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन कैसे ले । Online Aadhar Card se loan kaise le?

दोस्तों आज कल हर कोई काम ऑनलाइन हो जाता है चाहे फिर वह बैंक अकाउंट खुलवाना हो या किसी बैंक या मोबाइल app से लोन लेना हो। आज हम आपको ऑनलाइन घर बैठे लोन कैसे लेना है इसके बारे में जानकारी देनेवाले है इसलिए यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े।

NOTE: – दोस्तों आज के समय में हर किसी को लोन की जरुरत होती है ,आप में से कही लोगो ने कभी ना कभी तो कही से लोन लिया ही होगा। दोस्तों लोन लेना बुरी बात नहीं है पर हमेशा यह यद् रखना आप जो लोन ले रहे हो जरुरत के समय में ही ले और सही जगह से ले। लोन लेते वक़्त रेट ऑफ़ इंटरेस्ट क्या है लोन का repayment कब करना है यह सब बाते अच्छे से देखने बाद ही लोन ले।

दोस्तों आधार कार्ड के जरिये आप आसानी से कही से भी लोन ले सकते हो चाहे फिर वह बैंक हो या कोई Finance application.दोस्तों पर्सनल लोन आप अपने किसी भी काम के लिए ले सकते हो चाहे फिर आपको शिक्षा के लिए लोन चाहिए या फिर किसी मेडिकल प्रॉब्लम के लिए या शादी के लिए या कही घूमने जाने के लिए। दोस्तों यह पर्सनल लोन किसी भी बिना तारण का दिया जाता है इसके लिए आपको कोई भी तारण रखने की जरुरत नहीं है।

दोस्तों आप किसी प्राइवेट बैंक (HDFC Bank, ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank) से पर्सनल लोन लेना चाहते हो तो आपको निचे दिए गए कुछ पात्रता को फुलफिल करना जरुरी होता है।

१. आप किसी भी प्राइवेट या गवर्नमेंट कंपनी में काम करनेवाले होने चाहिए (केंद्र सरकार, राज्य सरकार या स्थानीय) के कर्मचारी हैं।

२. आपकी उम्र 21 साल से लेकर 60 साल के बीच में होनी चाहिए ।

३. आपने किसी भी कंपनी में कम से कम दो साल काम किया होना जरुरी है।

४. आपकी महीने की सैलरी कम से कम 25 हजार रुपये होनी चाहिए अगर उसके निचे आपकी सैलरी हो तो आपको लोन नहीं दिया जायेगा।

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए 3 बेस्ट मोबाइल ऍप (3 Best Mobile Apps to Take Loan with Aadhar Card)

दोस्तों आजकल लोगो को तुरंत लोन चाहिए होता है। दोस्तों आप में से कही लोग हमेशा मोबाइल पे किसी सोशल मीडिया app जैसे YouTube या Instagram पे लोन ऍप के ads देखे होंगे और कही Loan Aap तो आपने download भी किये होंगे।

पर हम आपको बता दे की play store पे आपको कही सारे लोन ऍप मिल जाते है, जिसमें से आपके लिए सही app कौनसा है यह देखना सबसे जरुरी होता है। आज हम आपको वही app के बारे में जानकारी देंगे जिनको हमने खुद से इस्तेमाल किया हुआ है।

१ NAVI Loan App: – दोस्तों Navi हमारा सबसे पसंदीदा मोबाइल Loan App है। हमने Navi loan app से कही बार लोन लिया हुआ है। Navi app के फाउंडर Schin Bhansal और अंकित अग्रवाल जी है , NAVI App से अगर आप लोन लेते हो तो आपको लोन interest 9.9% p.a. to 45% p.a. का है। आप NAVI App का इस्तेमाल करके २० लाख तक का लोन ले सकते हो। NAVI laon app से लोन लेने के लिए आपकी उम्र मिनिमम २१ साल की होनी जरुरी है।

अगर NAVI App आपका loan approve करता है तो कुछ ही देर में आपको लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में दी जाती है किसी समय २४ घंटे भी लग सकते है.

NAVI APP: – GET LOAN

Interest Rate 9.9% p.a. onwards
Loan Amount Up to Rs 20 lakhs
Loan Tenure 3 months to 6 years
Processing Fees Nil

 

२. MPocket Loan App: – दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट हो या आपका कोई बिज़नेस या जॉब हो तो एक छोटे लोन के लिए आप MPocket Loan App का इस्तेमाल कर सकते हो। MPocket Loan App काफी अच्छा लोन app है में MPocket Loan App को १ साल से इस्तेमाल कर रहा हु। Mpocket Loan सुविधा मुझे काफी पसंद है और वह है की आप सिर्फ Interest pay करके आपके लोन का EMI अगले महीने के लिए post pond कर सकते हो।

MPocket APP: – GET LOAN

३. Kredit Bee Loan App: – Kredit Bee लोन ऍप भी एक बेहतरीन आप्लिकेशन है। अगर आपको बड़े लोन की जरुरत है तो आपको kredit bee का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। अगर आपको लोन या emi पे शॉपिंग करनी हो और आपके पास कोई क्रेडिट कार्ड नहीं है तो Kredit Bee Loan App आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस है।

Kredit Bee APP :- GET LOAN

इसे भी पढ़े :- HDFC Bank UPI ID कैसे बनाएं

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए जरुरी पात्रता

  1. किसी भी तरह का लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
  2. सभी loan provide करने वाले App से लोन के लिए आवेदन करने की आयु सिमा अलग अलग होती है सामान्य तौर पर आयु 18 से 60 वर्ष तक होना जरुरी है .
  3. सभी लोन App आपको लोन provide करने से पहले आपका civil score चेक करते है इसलिए आपका सिविल स्कोर अच्छा होना जरुरी होता है । कुछ App ऐसे है जो आपका सिविल देखे बिना आपको लोन देते है पर उनका Interest rate high होता है इसलिए इससे दूर ही रहे।
  4. Mpocket एक ऐसा App है जो students को भी लोन देता है पर किसी दूसरे App से लोन लेना हो तो उसके लिए आपका कोई Income source होना जरुरी है। साथ ही यह भी ध्यान दे की आपका लोन आपके सैलरी से ज्यादा ना हो।
  5. लोन लेने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड जरुरी है। साथ ही आपका बैंक अकाउंट होना जरुरी है।

 

आधार कार्ड से लोन पाने के लिए जरुरी दस्तावेज

दोस्तों कही से भी लोन लेने के लिए आपको कोई ना कोई डाक्यूमेंट्स देने होते है ताकि लोन देते समय बैंक या दूसरी NBFC कंपनिया आपकी सारी डिटेल्स को verify कर सके।

  • आईडी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • सैलरी स्लिप
  • मोबाइल नंबर

दोस्तों आशा करते आज का हमारा आर्टिकल आधार कार्ड से लोन कैसे ले ? | Aadhar card se loan kaise le? यह आपको पसंद आया होगा और हमारे दिए गए Information से आपने लोन भी लिया होगा।
अगर आपके और भी कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट के सहायतासे पूछ सकते हो।

NOTE:- दोस्तों हम आपसे फिर से आवेदन करना चाहते है की लोन सिर्फ जरुरत हो और दूसरा कोई भी रास्ता ना हो तो ही लोन ले। हमारे घर के बड़े बूढ़े हमें हमेशा से लोन ना लेने के लिए कहते है तो अपने अनुभव से ही कहते है इसलिए लोन सिर्फ किसी जरुरी कारन के लिए ही ले। साथ ही लोन लेते समय लोन किसी नामांकित संस्था या NBFC से ही ले। किसी भी स्थिति में सारे दस्तऐवज पढ़ कर समझकर ही लोन ले वरना एक लोन चुकाते चुकाते आप कब लोन के मायाजाल में फंस जाओगे इसका आपको भी पता नहीं चलेगा।

और सबसे जरुरी बात दुनिया का ऐसा कोई भी लोन नहीं हो सकता जो आपके जान से बढ़कर हो इसलिए अगर आपसे लोन चुकाया भी नहीं गया तो बिलकुल ना डरिये। बैंक से अपील कीजिये की मेरी ऐसी स्थिति है की में एक समय में इतना लोन नहीं वापस कर सकता हु तो आप मुझे इसमें से कोई रास्ता बताइये। वह आपकी बात को समझकर आपकी स्थिति समझकर आपको कोई ना कोई रास्ता जरूर बताएँगे।

Author

  • Shree Sonar

    मेरा नाम श्री सोनार है मैंने फाइनेंस में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA) किया हुआ है। में एक प्रोफेशनल बैंकर हु साथ ही एक ट्रेडर भी हु, मेरी बैंकिंग और स्टॉक मार्केट में Expertise है।

Leave a Comment