कोटक बैंक में ईमेल आईडी कैसे बदले | kotak bank me email id kaise change kare

अगर आप का भी यह सवाल है की मैं अपना कोटक बैंक का ईमेल आईडी ऑनलाइन कैसे बदल सकता हूं? (kotak bank me email id kaise change kare) तो आप बिलकुल सही जगह पे आये हो।अगर आप भी कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक हो तो आप को बता दू की कोटक महिंद्रा बैंक एकमात्र ऐसा बैंक है जो अपनी 90 % services ऑनलाइन प्रदान करता है। कोटक महिंद्रा बैंक के मोबाइल ऍप से आप बैंक के सभी काम आसानी से कर सकते हो। आपको किसी भी छोटे मोठे काम के लिए बैंक जाने की बिलकुल भी जरुरत नहीं होती है।

आज का हमारा आर्टिकल एक ऐसे ही कोटक महिंद्रा बैंक के सर्विस के बारे में है। आज हम आपको बताएँगे की कोटक महिंद्रा बैंक के मोबाइल ऍप या नेट बैंकिंग से आप सिर्फ २ मिनट में online ईमेल आइड कैसे बदल सकते है (kotak bank me email id kaise change kare)। अगर आप भी अपने कोटक बैंक के email id को update करना चाहते हो तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करो।

Kotak Bank App में अपना Email Id कैसे Update करे। kotak bank me email id kaise change kare

Kotak Mahindra Bank का Mobile App या Internet Banking Facility इतनी आसान है की छोटा बच्चा भी इससे आसानी से अपना काम कर सकता है। Kotak Mahindra Bank में अपना Email Id अपडेट करने के लिए आपके पास आपके कोटक बैंक के मोबाइल ऍप या इंटरनेट बैंकिंग की डिटेल्स होनी जरुरी है जैसे Internet Banking User Id and password या मोबाइल बैंकिंग MPIN .

Kotak Mahindra Bank में अपना Email Id आप निचे दिए दो तरीको से बदल सकते हो।

  1. Mobile Banking के जरिये .
  2. Internet Banking के जरिये .

Mobile Banking के जरिये Kotak Bank में Email id बदले (View/Update my Email ID)

स्टेप १ :- Kotak Mobile Banking के जरिये Email id बदलने के लिए सबसे पहले आपको आपके कोटक महिंद्रा बैंक के मोबाइल ऍप को लॉगिन कर लेना होगा।

स्टेप 2 :- लॉगिन करने के बाद आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफेस आ जायेगा। इस इमेज में आपको निचे की और ४ नम्बर पे Service Request का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आपको उस Service Request वाले option पर क्लिक करना होगा।

kotak bank me email id kaise change kare

 

स्टेप ३ :- जैसे ही आप service request वाले option पे क्लिक करोगे आपके सामने निचे दिया गया Image आ जायेगा। यहाँ आपको प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आप को उस Profile वाले ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।

kotak bank me email id kaise change kare
kotak bank me email id kaise change kare

 

स्टेप ४ :- जैसे ही आप प्रोफाइल वाले ऑप्शन पे क्लिक करोगे तब आपके सामने निचे दी गई इमेज आ जाएगी यहाँ आपको पहले ही नंबर पे Email ID Update का option दिखाई देगा. Email Id Update करने के लिए आपको इसी ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।

kotak bank me email id kaise change kare
kotak bank me email id kaise change kare

 

स्टेप ५ :- जैसे ही आप Email Id Update के option पे क्लिक करते हो आपके सामने निचे दी गयी इमेज आ जाएगी। यहाँ आपको आप का पुराना Email Id दिखाई देगा और उसके निचे आपको Update का बटन देखने को मिलेगा आपको उस Update बटन पर क्लिक करना होगा।

kotak bank me email id kaise change kare
kotak bank me email id kaise change kare

 

स्टेप ६ :- जैसे ही आप Update के option पे क्लिक करते हो आपके सामने निचे दी गयी इमेज आ जाएगी यहाँ आपको जो ईमेल आईडी अपडेट करनी है उस ईमेल आईडी को डालना होगा और Update बटन पर क्लिक करना होगा।

kotak bank me email id kaise change kare
kotak bank me email id kaise change kare

 

यह सब करने बाद 24 घंटे में आपका नया ईमेल आईडी आपके कोटक बैंक में रजिस्टर हो जायेगा।

यह भी पढ़े :- Bank Statement Application In Hindi | बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

Internet Banking के जरिये Kotak Bank में Email id बदले (View/Update my Email ID)

kotak bank me email id kaise change kare-इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग दोनों में कोई ज्यादा difference नहीं है कोटक बैंक की इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग दोनों ही बिलकुल आसान है। अब हम आपको बताते है की आप कोटक बैंक के इंटरनेट बैंकिंग से Email id कैसे अपडेट कर सकते हो।

स्टेप १ :- सबसे पहले आपको आपके कंप्यूटर या मोबाइल में गूगल ओपन कर लेना है और kotak.com सर्च कर लेना है।

स्टेप २ :- अब आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफेस आ जायेगा। यहाँ आप को दाये बाजु में एक login का ऑप्शन दिखाई देगा।

kotak bank me email id kaise change kare
kotak bank me email id kaise change kare

 

यह भी पढ़े :- बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन

स्टेप ३ :- अब आपको ऊपर दिए गए इमेज में दाये बाजु में जो लॉगिन का बटन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना होगा।

स्टेप ४ :- अब आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफेस आ जायेगा। यहाँ आप को login करने के लिए आपके पास आपके कोटक बैंक का CRN Number, User Name या डेबिट कार्ड नंबर होना जरुरी है। अब आपको यहाँ आपका CRN नंबर डालना है और captcha fill करना है और submit बटन पे क्लिक कर देना है।

अगर आप को आपके कोटक बैंक का CRN Number नहीं पता है तो यह आर्टिकल पढ़े – Kotak Bank का CRN Number कैसे पता करे ?

kotak bank me email id kaise change kare

स्टेप ५ :- अब आप के सामने एक नया पेज आ जायेगा जहाँ आप को आपके नेटबैंकिंग का पासवर्ड डालना है और secure login बटन पर क्लिक करना है। अगर आप के पास आपके Net banking का password नहीं है तो आप निचे दिए गए New Password Generate के option पे क्लिक कर के नया पासवर्ड बना सकते हो।

kotak bank me email id kaise change kare
kotak bank me email id kaise change kare

 

स्टेप ६ :- जैसे ही आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर लोगे तो होम पेज पे आपको टॉप राइट कॉर्नर में आपका प्रोफाइल पिक्चर दिखाई देगा आप को उस पर क्लिक करना होगा।

kotak bank me email id kaise change kare
kotak bank me email id kaise change kare

 

स्टेप ७ :- अब आप के सामने एक नया पेज आ जायेगा जहां आपको अपडेट ईमेल का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा आप को उस Update Email वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

kotak bank me email id kaise change kare
kotak bank me email id kaise change kare

 

स्टेप ८ :- अब आपको जो नया ईमेल आईडी अपडेट करना है उस ईमेल आईडी को आपको यहाँ enter करना होगा और निचे दिए गए Update Email id वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

जैसे ही आप अपना नया ईमेल आईडी अपडेट करने की request submit कर देते हो तब आपको २४ घंटे में नया ईमेल आईडी अपडेट हो जाने का मेल और msg मिल जाता है।

 

आशा करते है आज का हमारा आर्टिकल kotak bank me email id kaise change kare आपको अच्छा लगा होगा। इस आर्टिकल के मदत से आप ने अपने कोटक बैंक के ईमेल आईडी को अपडेट कर लिया होगा। अगर बैंकिंग से रिलेटेड आप के कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है हम आप के सभी सवालो के जवाब जरूर देंगे।


FAQ: – कोटक बैंक में ईमेल आईडी कैसे बदले | kotak bank me email id kaise change kare

Q1: – मैं कोटक महिंद्रा बैंक में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कैसे बदल सकता हूं?

Ans: – अगर आप का भी बैंक खाता कोटक बैंक में है तो आप आसानी से अपने घर बैठे मोबाइल या इंटरनेट बैंकिंग के मदत से अपना ईमेल आईडी बदल सकते हो। ईमेल आईडी किस तरह से बदली जाये इसकी सारी जानकारी हमने kotak bank me email id kaise change kare इस आर्टिकल में दी हुयी है। और अगर आप अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हो तो आप को कोटक महिंद्रा बैंक में जाकर बैंक एम्प्लोयी से संपर्क करना होगा जिसके लिए आप को साथ में ओरिजिनल आधार और पैन कार्ड लेकर जाना होगा।

Q2: – कोटक लाइफ इंश्योरेंस में मैं अपना मोबाइल नंबर कैसे बदल सकता हूं?

Ans: –कोटक लाइफ इन्शुरन्स में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आप को कोटक लाइफ के ऑफिस जाकर निवेदन देना होगा जिसके बाद २४ घंटे में ही आप का मोबाइल नंबर बदल दिया जायेगा।

Q3: – मैं अपना कोटक बैंक अकाउंट नंबर कैसे बदल सकता हूं?

Ans: –कोटक महिंद्रा बैंक में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदले इसकी जानकारी हमने kotak bank ka me mobile number kaise change kare इस पोस्ट में दी हुयी है आप इसे पढ़कर आसानी से अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हो।

Author

  • Shree Sonar

    मेरा नाम श्री सोनार है मैंने फाइनेंस में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA) किया हुआ है। में एक प्रोफेशनल बैंकर हु साथ ही एक ट्रेडर भी हु, मेरी बैंकिंग और स्टॉक मार्केट में Expertise है।

Leave a Comment