कोटक बैंक के नए एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाये ? | Kotak Mahindra Bank ATM Pin Generate

अगर आप उनमें से है जिसका पहले से ही किसी बैंक में खाता है ,तो आपको पता ही होगा की पहले के समय में आप को बैंक की तरफ से ATM Card के साथ एक ATM Pin भी मिलता था. जिसे आपको ATM मशीन में डालकर activate करना पड़ता था।

जिसकी वजह से ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था कही ग्राहकों को कूरियर से ATM PIN प्राप्त ही नहीं हो पाता था .तो कही लोग अपना पता चेंज कर लेते थे जिसकी वजह से भी कुरियर सही पते पर नहीं पहुंच पाता था। इन सब वजह से बैंक कर्मचारी और ग्राहक दोनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

इन सभी समस्याओं को ख़त्म करने के लिए अब बैंक अपने ग्राहकों को अकाउंट खोलते ही ATM के साथ ATM Pin भी दे देती है जैसे HDFC BANK .और कुछ बैंक अपने ग्राहकों को सिर्फ ATM देती है और ATM Pin बनाने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराती है जैसे Kotak Mahindra bank.

यह भी पढ़े :- बैंक खाते से पैसे कट जाने के संबंध में शाखा प्रबंधक को पत्र कैसे लिखे?

कोटक बैंक के Debit / Credit / Gift / Forex Cards का पिन कैसे बनाये ?

अगर आप भी कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक है. और अपने kotak बैंक के Debit card / Credit card / Gift card / Forex Cards इन में से किसी भी card का पिन ऑनलाइन बनाना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह पे आये हो। आज हम आप को स्टेप बाय स्टेप बताएँगे की आप मात्र 5 Minute में अपने Kotak Bank के ATM Card /Gift card / Forex Cards या Credit card का पिन कैसे बना सकते हो।

Kotak Bank के Debit card / Credit card / Gift card / Forex Cards का पिन बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये।

स्टेप १ :- सबसे पहले आप को आपके मोबाइल या Laptop में कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र खोल लेना है जैसे की google Crome या Mozilla Firefox.

स्टेप २ :- अब आप को google पर kotak bank atm pin generation यह सर्च कर लेना है। जिसके बाद आप के सामने निचे दिए गए image जैसा इंटरफेस आ जायेगा. यहाँ आपको सबसे पहले जो लिंक दिख रही है (Generate PIN For Debit / Credit / Gift / Forex Cards) आप को उसपर क्लिक करना होगा।

कोटक बैंक के नए एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाये ? | Kotak Mahindra Bank ATM Pin Generate

स्टेप ३ :- जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करोगे आप के सामने अब एक नया वेबपेज आ जायेगा जिसकी इमेज हमने निचे दी है। यहाँ आप को सबसे पहला option select a card type का मिलता है। अब आप के पास जो भी कार्ड है आप को उस कार्ड वाले option को यहाँ से सेलेक्ट करना है. जैसे Debit card है तो debit card वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे। यहाँ हम Debit card का option चुनते है।

कोटक बैंक के नए एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाये ? | Kotak Mahindra Bank ATM Pin Generate

स्टेप ४:- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा जिसकी इमेज हमने निचे दी है। यहाँ आप को आपके डेबिट कार्ड का type चुनना होगा कौनसा है जैसे की visa /master card या Maestro. अगर आप को पता नहीं आपका Debit card कीस type का है तो यह जानकारी आपको आपका Debit कार्ड ही बताएगा की उसका type क्या है। क्योकि हर डेबिट कार्ड पे उस कार्ड का type लिखा हुआ होता है। अब हमारे पास VISA Debit card है तो हम Visa चुनते है।

कोटक बैंक के नए एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाये ? | Kotak Mahindra Bank ATM Pin Generate

 

स्टेप ५:- अब जैसे ही आप अपने कार्ड का टाइप चुन लेते हो तो आप के सामने एक नया पेज आ जाता है .जहाँ आपको आपके ATM card की details डालनी होती है। जिसमें सबसे पहले box में आप को आपके ATM Card के पुरे नंबर्स टाइप करने होते है। फिर निचे वाले box में आप को आपके ATM card की Expiry date डालनी होती है जो आपको आप के ATM Card पर ही दिखाई देती है।
अब तीसरे नंबर के बॉक्स में आपको आप के ATM Card के पीछे जो 3-digit का CVV नंबर होता है उसे डालना है। यह सब होने बाद निचे आप को Enter New Pin का option दिखाई देता है यहाँ आप को आपके ATM के लिए आपको जो pin बनाना है वह डालना होगा यहाँ आप जो पिन बनाओगे वह pin 6 Digit का होता है दूसरे बैंक के atm पिन की तरह 4 Digit का नहीं।

यह भी पढ़े :- Bank Statement Application In Hindi | बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

कोटक बैंक के नए एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाये ? | Kotak Mahindra Bank ATM Pin Generate

स्टेप ६:- जैसे ही आप अपने Debit card की details डालकर submit कर देते हो उस वक़्त आप के सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ आप को OTP के लिए पूछा जायेगा । अब आप के Register Mobile Number पे आप को एक OTP प्राप्त होगा उस OTP को आपको यहाँ डालना होगा और Submit बटन पे क्लिक करना होगा यह सब होने बाद आपके सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफेस आ जायेगा। और आपके ATM का पिन सफलतापूर्वक बन जायेगा।

यह भी पढ़े :- बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन

Note :-

  • Kotak bank का ATM PIN बनाते वक़्त यह याद रखना है की kotak bank का ATM पिन 6 डिजिट का होता है इसे ध्यान से डाले।
  • जब भी नया ATM PIN बनाएंगे उस वक़्त आपको वही PIN डालना है जो आपने इसके पहले इसी ATM के लिए इस्तेमाल नहीं किया हो।
  • Kotak बैंक के Mobile App का login pin और kotak Bank के ATM का पिन एक ही ना हो।

आशा करते है आज के हमारे आर्टिकल कोटक बैंक के नए एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाये ? के सहायतासे आप ने अपने ATM Card का pin तो बना ही लिया होगा। अगर आप के बैंकिंग ,फाइनेंस और शेयर मार्केट से रिलेटेड और भी कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट के सहायतासे पूछ सकते हो।

Author

  • Shree Sonar

    मेरा नाम श्री सोनार है मैंने फाइनेंस में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA) किया हुआ है। में एक प्रोफेशनल बैंकर हु साथ ही एक ट्रेडर भी हु, मेरी बैंकिंग और स्टॉक मार्केट में Expertise है।

1 thought on “कोटक बैंक के नए एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाये ? | Kotak Mahindra Bank ATM Pin Generate”

Leave a Comment