Outstanding loan meaning in Hindi– जब भी आप किसी प्राइवेट अथवा सरकारी बैंक से या किसी NBFC Bank मतलब स्मॉल फाइनेंस बैंक से कोई भी लोन लोन लेते हो चाहे फिर वह बिज़नेस लोन हो या पर्सनल लोन हो या फिर कोई और तरह का लोन हो। उस वक़्त आप ने आपका Outstanding loan इतना बाकि है यह शब्द जरूर सुना होगा।
आज के हमारे आर्टिकल में आज हम यही जानने वाले है की outstanding लोन क्या होता है ? या Current outstanding loan क्या होता है? (Outstanding Loan Meaning in Hindi | बकाया ऋण का मतलब)
Outstanding loan meaning in Hindi | outstanding लोन क्या होता है ?
outstanding लोन क्या होता है ? इस concept को हम बिलकुल आसान तरीके से समझते है जिससे आप बिलकुल सही से समझ जाओगे की outstanding loan होता क्या है ?
जब भी आप किसी बैंक के पास किसी भी तरह का लोन लेने जाते है,जैसे कोई बिज़नेस लोन होम लोन ,पर्सनल लोन या फिर कोई चीज खरीदने के लिए लोन लेना हो। उस परिस्थिति में बैंक आपका सिबिल स्कोर चेक कर के आप को लोन दे देती है और उस लोन को वापस करने के लिए क्या प्रोसेस है यह आप को समझा देती है।
बैंक के तरफ से आप को बताया जाता है की आप को अपने लोन को चुकाने के लिए हर महीने इतने रूपये का EMI देना है। ज्यादा कर के यह जो EMI की राशि होती है वह आप के बैंक अकाउंट से डायरेक्ट काटी जाती है। ऐसे में आपको EMI जिस तारीख को देना है उस तारीख से पहले आप के बैंक अकाउंट में EMI के लिए लगनेवाली जो राशि है वह जमा करनी होती है।
ऐसे में कही बार ग्राहक किसी फाइनेंसियल परेशानी में फ़स जाता है जिसकी वजह से वह अपना EMI समय पे नहीं चूका पाता है। ऐसे समय में जब ग्राहक का जो EMI due हो जाता है उसके ऊपर बैंक की तरफ से जो भी interest या दूसरे चार्जेस है वह सभी लग के जो अमाउंट बनती है वह अमाउंट होती है आप की outstanding loan amount या आप की Current outstanding loan Amount.
इसे भी पढ़े :- यह 20 लोन ऍप से ले 5 मिनट में लोन.
outstanding loan क्यों होता है।
- EMI due होने का सबसे पहला कारन तो यही होते है की रोजाना के जिंदगी में इंसानो को काफी सारे प्रॉब्लम को फेस करना होता है. चाहे फिर वह मेडिकल इशू हो या कोई फॅमिली प्रॉब्लम या जॉब चले जाने का प्रॉब्लम या कोई और कोई आर्थिक तंगी हो। (सुझाव -अगर आप किसी वजह से अपना कोई EMI नहीं दे पा रहे हो तो प्रयास करिये जल्द से जल्द वह बकाया EMI पे कर दिया जाये और आनेवाले अगले month का EMI समय पे चुकाए जिससे आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब नहीं होगा )
- कही बार क्या होता है आप की EMI 2000 की होती है ,और आप अपने बैंक में सिर्फ अपने EMI की जितनी राशि है उतनी ही राशि बैंक में Deposit करते है। ऐसे समय में कही बार बैंक के तरफ से ATM charges, SMS Charges जैसे कही सारे छोटे छोटे चार्जेस लगाए जाते है।
ऐसे समय में जब आप बैंक में सिर्फ अपने EMI की जो राशि है उतनी ही राशि Deposit करते है उस वक़्त बैंक के तरफ से आप के बैंक अकाउंट में से कुछ चार्जेस काटे जाते है, जिसकी वजह से आपके EMI की राशि कम हो जाती है और आप का EMI बाउंस हो जाता है। - बैंक के तरफ से आप को लोन चुकाने के लिए EMI की facility दी जाती है। और हर महीने के EMI की एक तारीख fix की जाती है पर कही बार क्या होता है बैंक को किसी त्यौहार या बैंक हॉलिडे की वजह से छुट्टी होती है. ऐसे में आप को EMI के तारीख से पहले EMI की राशि बैंक में जमा करनी होती है। और कही ग्राहक यह बात नहीं जानते है जिसकी वजह से पैसे होने के बावजूद उनका EMI due हो जाता है और आप के अकाउंट में outstanding loan दिखाई देता है।
इसे भी पढ़े :- paytm se loan kaise le | पेटीएम से लोन कैसे ले ?
Current outstanding meaning in credit card in Hindi
आप के पास किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड हो जब आप उस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर के कोई चीज खरीदते हो या क्रेडिट कार्ड से कही भुगतान करते हो। या आप क्रेडिट कार्ड से instant cash निकालते हो ऐसे समय में आप को अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि चुकानी होती है।
आप को आप के क्रेडिट कार्ड के राशि को बिल generate होने के बाद चुकाना बढ़ता है या आप उसे EMI के स्वरुप में चूका सकते हो।
दोनों की situation में आप को आपके क्रेडिट कार्ड का बिल समय पे चुकाना पड़ता है। जब आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर लेते हो तो आप ने जितने का इस्तेमाल किया होता है वह राशि आप को credit card outstanding में दिखाया जाता है। उदहारण के स्वरुप से समझते है।
उदा :- किसी ग्राहक के क्रेडिट कार्ड की लिमिट 40,000 है ,और उस ग्राहक ने 20000 के क्रेडिट का इस्तेमाल कर लिया है। तो बिल generate होने बाद उस ग्राहक की credit card loan outstanding 20000 दिखाई देगी।
Principal outstanding meaning in Hindi
अब हम आसान भाषा में आपको समझाते है की Principal outstanding क्या होती है। जब आप कोई भी लोन लेते हो उस वक़्त आप ने उस लोन का जो भी principle होता है वह आप चुकाते नहीं है। तो आपने जो भी प्रिंसिपल अमाउंट लोन के स्वरुप में लिया है साथ ही उसके ऊपर आप का जो भी ब्याज बनता है उसकी total होती है Principal outstanding.
Total outstanding meaning in Hindi
FAQ.
Q1. Outstanding loan क्या होता है ?
Ans: – outstanding loan वह लोन होता है जो ग्राहक के तरफ से अभी तक पूरी तरह से चुकाया नहीं गया है।
Q2. outstanding loan balance किस तरह से Calculate किया जाता है ?
Ans: –outstanding loan balance Calculate करते समय जितना लोन आप ने लिया होगा उसमे से आप ने जितना व्याज और मूल राशि को चुकाया है उसे घटाकर जो राशि बचती है उसे outstanding loan balance कहां जाता है।
Q3. outstanding loan balance की जानकारी लेना क्यों जरुरी है ?
Ans: –outstanding loan balance के बारे में जानकारी रखना हर ग्राहक के लिए जरुरी है। ताकि ग्राहक को अपने ऊपर कितना लोन बाकि है और उस लोन के ऊपर ग्राहक ने कितना व्याज दिया है। इन सब की जानकारी मिल सके।
Q4. हमें हमारे outstanding loan balance के बारे में जानकारी कैसे मिल सकती है?
Ans: – आप ने जिस भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लिया होगा उस बैंक के कर्मचारी से संपर्क कर के या उस बैंक के ग्राहक प्रतिनिधि से बात कर के आप अपने outstanding loan balance के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हो।
आशा करते है आपको हमारा आज का आर्टिकल outstanding loan meaning in Hindi यह पसंद आया होगा और आप ने outstanding लोन क्या होता है ?,outstanding loan क्यों होता है।,Current outstanding meaning in credit card in Hindi, Principal outstanding meaning in Hindi, Total outstanding meaning in Hindi. इन सब टर्म के बारे में आपको समझ में आया होगा।
इसी तरह के आप के और भी कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट के जरिये पूछ सकते हो।