Paytm se loan kaise le- दोस्तों आज के समय में लोगो की जरूरते काफी बढ़ गई है ,हम अपनी इन्ही जरूरतों को पूरा करने के लिए नौकरी या उद्योग करते रहते है। फिर भी पुरे महीने काम कर के भी हमें जो सैलरी या मजदूरी मिलती है उससे हमारी सभी जरूरते पूरी नहीं हो पाती है।
साथ ही कही बार हमारे रोजाना के खर्चे में कुछ ऐसे खर्चे आ जाते है जिनकी हमें कल्पना भी नहीं होती है और ऐसे समय में उस खर्चे को पूरा करने के लिए हमारे पास कोई सेविंग भी नहीं होती है। ऐसे समय में कही लोग बैंक से लोन लेने का प्रयास करते है पर अपने कम सैलरी के कारन या मजदूरी करते है हमारे पास गिरवी रखने के लिए कोई प्रॉपर्टी नहीं होने की वजह से बैंक के तरफ से हमें लोन नहीं मिल पाता है।
ऐसे में अपनी जरूरते पूरी करने के लिए हम ऑनलाइन सर्च करते है bank se loan kaise liya jata hai या bank se loan kaise lete hain और कुछ लोग सर्च करते है paytm se loan kaise le.
अगर आप को भी पैसो की काफी जरुरत है और आप को बैंक लोन नहीं दे रहे तो आप सही जगह पे आये हो ,अगर आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते हो या पेटीएम से लोन लेना चाहते हो तो हमारा आज का आर्टिकल paytm se loan kaise le यह पूरा जरूर पढ़े।
आज के आर्टिकल में हम जानेंगे :-
- Paytm kya hai ?
- Paytm se loan kaise le ?
- Paytm se loan लोन लेने के लिए किन Documents की जरुरत होगी ?
- Paytm se loan लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
- Paytm se loan लेने बाद EMI के जरिये लौटा सकते है क्या ?
- Paytm se loan क्या ब्याज पर मिलेगा ?
- Paytm se loan कितना मिलेगा ?
- Paytm se loan लेने बाद कितने दिनों में लोन लौटाना पड़ेगा ?
Paytm kya hai ? | पेटीएम क्या है ?
दोस्तों पेटीएम के बारे में आज हर कोई जानता है ,और जो लोग पेटीएम के बारे में जानते नहीं थे वह पेटीएम को इंडिया का सबसे बड़ा IPO लाने वाली टेक कंपनी के नाम से जानने लग गए है।
हम आज जानने वाले है Paytm se loan kaise le ? पर इसके पहले हमको यह जानना बहोत जरुरी है की Paytm kya hai ? तो हम आप की Paytm से थोड़ी पहचान करा देते है।
दोस्तों Paytm (पेटीएम) का पूरा नाम (Full Form) “Pay Through Mobile” यह एक मोबाइल पेमेंट कंपनी है.Paytm (पेटीएम) शुरुवात Vijay Shekhar Sharma जी ने २०११ में की थी। paytm पहले सिर्फ एक मोबाइल पेमेंट ऍप था पर अब paytm एक पेमेंट बैंक भी है जिसकी सहायतासे आप किसी से भी पैसे मंगवा सकते हो या किसी को भी पैसे भेज सकते हो।
साथ ही paytm के सहायतासे आप अपने मोबाइल के रिचार्ज से लेकर अपने घर के सिलेंडर तक का बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हो। सीधे शब्दों में बताऊ तो paytm से आप अपने रोजाना शॉपिंग या बिल पे के सभी काम आसानी से कर सकते हो। इसलिए तो Paytm का स्लोगन ही है Paytm (पेटीएम) करो।
Paytm से लोन लेते वक़्त यह जरूर याद रखे।
दोस्तो आप को Paytm se loan लेते वक़्त निचे दिए गए कुछ बातो का ध्यान रखना होगा।
- आपके पास paytm payment bank में account होना चाहिए।
- आपके पास आधार कार्ड और pan card होने चाहिए ।
- आपका सिबिल स्कोर ख़राब ना हो।
- आपके पास आप क्या काम करते हो कितना कमाते हो इसका विवरण देना होना।
यह भी पढ़े
HDFC Bank App या Net Banking से Bank Statement कैसे निकाले ?
HDFC Credit Card ka Pin kaise banaye । Hdfc Bank के Credit Card का पिन कैसे बनाये ?
HDFC Bank ki RD kaise Shuru ya band kare | एचडीएफसी बैंक की RD कैसे शुरू या बंद करें?
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम कैसे करे? HDFC Credit Card Reward Point Redeem Kaise Kare
Paytm loan kaise le | पेटीएम से लोन कैसे ले ?
दोस्तों Paytm (पेटीएम) से लोन लेने के लिए आप के पास Paytm ऍप होना जरुरी है उसके साथ ही आप को Paytm Payment Bank में अपना बैंक अकाउंट खोलना होगा जो आप ऑनलाइन घर बैठे आसानी से कर सकते हो।
सबसे पहले आप को आपके मोबाइल में Paytm ऍप को डाउनलोड कर लेना है और उसके बाद में आप को Paytm Payment Bank में अकाउंट खोलने बाद paytm के किसी KYC सेंटर से Kyc कर लेनी है। paytm KYC सेंटर आप को आप के गांव में भी मिल जायेगा।
दोस्तों Paytm (पेटीएम) ने हाली में Aditya Birla Finance Limited (ABFL) के साथ मिलकर अपने यूजर के लिए पर्सनल लोन की सुविधा लाइ है जिससे आप कुछ डाक्यूमेंट्स देकर आसानी से २ लाख से ५ लाख तक का लोन ले सकते हो। हम आपको अभी स्टेप बाय स्टेप बतायेंगे की किस तरह से आप paytm से लोन ले सकते हो।
स्टेप १ :- दोस्तो जब आप KYC करके Paytm app को verify कर लेते है तो आपको paytm app ओपन करने बाद निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस देखने को मिल जाता है।
स्टेप २ :- अब आप को ऊपर के और स्क्रॉल करना है फिर आपको निचे दिखाई गयी इमेज जैसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा यहाँ आप को Personal Loan का जो option दिखाई दे रहा होगा आप को उस option पे क्लिक करना होगा।
स्टेप ३ :- अब आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा जहाँ आप को Get It Now का option दिखाई दे रहा होगा आप को उस ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।
स्टेप ४ :- जैसे ही आप Get It Now के ऑप्शन पे क्लिक करते हो थोड़ा वक़्त प्रोसेसिंग में जायेगा और फिर आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा।
स्टेप ५ :- ऊपर दिए गए इमेज में आप को पहले ऑप्शन पे Select Occupation type मिल जायेगा। यहाँ आप को आप क्या काम करते हो उसे सेलेक्ट कर लेना है। अगर आप कही जॉब पे हो तो आप salaried option को चुन सकते हो या अगर आप का कोई बिज़नेस है तो आप self-employed ऑप्शन सकते हो।अगर आप इन दोनों में से किसी option को नहीं चुनते हो तो आपके पास Other source income और Not Employed यह दो ऑप्शन बचते है। यहाँ हम आप को बता दे salaried पर्सन को लोन मिलने की सम्भवना ज्यादा होती है।
स्टेप ६ :- अगर आप salaried का option चुनते हो तो आप के सामने निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा जहाँ आप को आप के जॉब की डिटेल्स देनी होगी। और अगर आप Self Employed का ऑप्शन चुनते हो तो आप के सामने एक दूसरा पेज आ जायेगा जहाँ आप को बिज़नेस की डिटेल्स देनी पड़ेगी।
स्टेप ७ :- Occupation type select करने बाद आप को निचे दिए गए Confirm button पे क्लिक करना होगा। अब Paytm के तरफ से आपकी सारी डिटेल्स चेक करने बाद आप के लिए Paytm के तरफ से जो Loan offer होगी वह आप को दिखाई देगी।
स्टेप ८ :- अब आखिर में अगर आप का सिबिल स्क्रोर अच्छा हो और आपके सारे डिटेल्स अच्छे से verify हो जाते है तो आपका लोन एप्लीकेशन स्वीकार किया जायेगा और अगर आप लोन लेने योग्य नहीं होंगे तो आप का लोन Reject हो जायेगा।
दोस्तों हमने आप को सभी स्टेप्स अच्छे से इमेज के साथ बताये है जिसको फॉलो करने बाद आप को paytm के तरफ से आसानी से लोन मिल जायेगा।
Paytm से लोन लेने के लिए आपके पास निचे दी गई योग्यता होनी चाहिए
दोस्तों किसी भी बैंक से और डिजिटल पेमेंट ऍप से लोन लेने के लिए आप को कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी है। Paytm से लोन लेने के लिए आपको निचे दिए गए योग्यता को भी देखना चाहिए।
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आप की उम्र २५ वर्ष से लेकर ६० वर्ष तक होनी चाहिए।
- आप का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- आप के पास लोन चुकाने के लिए आय का कोई स्रोत होना जरुरी है
Paytm se loan लेने के लिए आपके पास निचे दिए गए डॉक्युमेंटस होने चाहिए
दोस्तों इंडिया में घर लेने से लेकर लोन लेने तक आप को जरुरी डाक्यूमेंट्स देने पड़ते है उसी तरह आज हम Paytm से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या लगेंगे इसकी जानकारी हमने आपको निचे दी है।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- किसी भी बैंक का बैंक अकाउंट
Paytm Personal Loan कितना मिलेगा?
दोस्तों आप किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से लोन लेने जाते हो तो बैंक आप के सभी चीजों को देखकर आप को लोन प्रोवाइड कराते है। जैसे आप कितना कमाते हो या आपके पास सभी डाक्यूमेंट्स उपलब्ध है या नहीं। Paytm से आप 10 हजार से लेकर 3 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते हो।
Paytm से Loan लेने पर आपको कितना ब्याज देना पड़ेगा ?
आप लोग जानते ही होंगें जब भी हम लोन लेते हैं तो उसे कुछ प्रतिशत ब्याज के साथ चुकाना पड़ता है. Paytm पर्सनल लोन की सुविधा आपको उपलब्ध करवाती है और आप जानते ही होंगे पर्सनल लोन एक सिक्योर्ड लोन होता है. इसलिए इसमें ब्याज की दरें भी अधिक होती है.
लेकिन अगर आप Paytm से लोन लेते हैं तो आपको बहुत कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन मिल जाता है. जब आप Paytm से लोन के लिए आवेदन करेंगे तो आपको EMI के साथ ब्याज दरें भी बता दी जाती है.
दोस्तों आप किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से लोई लोन लेते हो तो आप को उस लोन के ऊपर ब्याज देना पड़ता है। दोस्तों आप को बता दे की जब आप किसी सरकारी बैंक से लोन लेते हो तो ऐसे समय में आपको कम ब्याज देना होता है। और अगर आप किसी प्राइवेट बैंक से लोन लेते हो तो आप को थोड़ा ज्यादा लोन देना पड़ता है और अगर आप किसी NBFC कंपनी से लोन लेते हो तो इसका थोड़ा ज्यादा लोन आप को देना पड़ता है।
अगर आप Paytm से Loan लेते हो तो आपको 1.66% p.m का Interest देना पड़ता है। आप जितने भी राशि का लोन लेते हो उसे आप Paytm कैलकुलेटर के सहायतासे अच्छे से देख सकते हो। Paytm कैलकुलेटर में आपको कितने राशि पर कितना ब्याज देना होगा और कितने साल के EMI करने पड़ेंगे यह सभी जानकारी आप को यहाँ प्राप्त होंगी।
ब्याज रेट और EMI details देखने के लिए यहाँ क्लिक करे :- Paytm Calculators
Paytm से लोन कितने समय के लिए मिलेगा?
दोस्तों आप किसी भी बैंक या NBFC कंपनी से लोन लेते हो तो भी आपको ३ साल तक का टाइम उस राशि का रीपेमेंट करने को मिल जाता है। पर आप Paytm से लोन लेते हो तो आप ५ साल तक का रीपेमेंट का समय ले सकते हो। आप कम से कम ६ महीने से लेकर ३ साल तक के EMI लगा सकते है।
Paytm से Loan कितने समय में मिलेगा।
दोस्तों Paytm एक प्राइवेट कंपनी है और हम आप को बता दे की प्राइवेट बैंक और NBFC में आप को लोन की राशि कुछ मिनिटो में ही प्राप्त हो जाती है ना की सरकारी बैंको जैसे आप को ८ दिन से लेकर महीने भर तक का समय लगता है।
Paytm के वेबसाइट पर आपको लोन की अमाउंट 2 minutes में मिल जाएगी यह बताया गया है आप चाहे तो paytm के official वेबसाइट को visit कर सकते है।
Paytm से लोन लेने पर आप को क्या charges लगते है।
दोस्तों आप किसी भी बैंक या प्राइवेट कंपनी से लोन लेते हो तो आपको कुछ ना कुछ चार्जेज देने ही होते है। आप को Paytm से लोन लेने पर भी निचे दिए गए charges देने होते है।
दोस्तों आप किसी भी बैंक से लोन लेते हो तो आप को प्रोसेसिंग फीस GST के साथ देनी होती है। Paytm से भी लोन लेने पर आप को processing fee ३०० से लेकर ५०० तक हो सकती है।
Late Payment Fees – अगर आप EMI का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो आपको ५०० रुपये तक की लेट फी देनी पड़ेगी।
Bounce Charge –अगर आप से कोई EMI Bounce होता है तो आप को Bounce Charge लग सकते है ,यह हर रूल सभी बैंको के लिए सामान है।
Paytm से लोन लेने के फायदे।
- Paytm App से आप आसानी से फोन के एक क्लिक पर 3 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हो
- Paytm App se loan लेने के लिए आप को ज्यादा documents की भी जरुरत नहीं होती है और तुरंत ही लोन मिल जाता है।
- Paytm Paytm App se loan लेने पर आप को ५ साल तक का समय लोन चुकाने के लिए मिल जाता है।
- Paytm Paytm App se loan लेने की प्रोसेस काफी आसान होती है।
- Paytm Paytm App se loan आप इंडिया के किसी भी शहर या गांव में बैठ कर ले सकते हो।
Paytm से लोन लेकर उसका इस्तेमाल कहा करे
दोस्तों कही लोगो के मन में होता है की हम ने पर्सनल लोन लिया है तो इसका इस्तेमाल कहाँ कहा कर सकते हो। इसलिए आज हम आपको बताएँगे की आप पेटीएम से personal loan ले रहे हो तो आप Paytm के लोन का इस्तेमाल कहा कर सकते हो।
आप Paytm ke loan का इस्तेमाल शादी बिहा से लेकर आप के बिज़नेस के लिए या घूमने के लिए या किसी मेडिकल situation के लिए आप आप के किसी भी जरुरत को पूरा करने के लिए Paytm personal loan का इस्तेमाल कर सकते हो।
दोस्तों आज हमने आप को paytm se loan kaise le | पेटीएम से लोन कैसे ले ? कैसे ले इसके बारे में details से जानकारी दी है। आशा करते है आप को हमारा आज का paytm se loan kaise le | पेटीएम से लोन कैसे ले ? यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। दोस्तों आप के बैंक या फाइनेंसियल सेक्टर के कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट के जरिये या ईमेल कर के पूछ सकते हो।
दोस्तों अगर आपका हमारे ब्लॉग को बेहतर करने का कोई सुझाव हो तो कृपया आप वह भी हमें कमेंट के जरिये बता सकते हो।