ach credit means in hindi | ACH क्रेडिट का मीनिंग (ACH Full Form In Hindi)

दोस्तों आप सभी ने कभी ना कभी अपने बैंकिंग ट्रांसक्शन में ach इस शब्द को सुना ही होगा। पर क्या आप को पता है ach क्या होता है या आप के सामने यह सवाल होंगे की ach credit means in hindi या ach meaning in hindi तो आज हमको ach credit के बारे में सारी जानकारी देने वाले है।

कुछ लोग गूगल में ach credit full form in hindi या ach charges in hindi यह भी सर्च करते है तो आप के इन सवालो का जवाब भी हम आज आपको इस आर्टिकल में देनेवाले है। दोस्तों अगर आपके सामने ach credit से रिलेटेड जो भी सवाल होंगे यह आर्टिकल पढ़ने बाद आप को ach credit के लिए किसी और आर्टिकल को देखने की जरुरत नहीं होगी इसकी गॅरेंटी हम देते है।

ACH क्रेडिट का मीनिंग इन हिंदी |ACH Credit Means In Hindi

कही बार हमें हमारे रोजाना के जिंदगी में कही सारे English word सुनने को मिलते है जिनमें से बहोत से शब्दों का मीनिंग तो हमें समझ में आता है पर कुछ technical और Banking words होते है जो हमें जल्दी से समझ में नहीं आते उन्ही में से एक Banking Transaction में आनेवाला वर्ड है ACH क्रेडिट अगर आप भी जानना चाहते है ACH Credit Means In Hindi (ACH क्रेडिट का मीनिंग इन हिंदी) तो हमारा आज का5 आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े।

ACH का फुल फॉर्म होता है Automated Clearing House इसे हिंदी में ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस भी कहते है,ACH यह एक इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन बैंकिंग प्रणाली है जब भी आप का कोई लोन emi या किसी OTT platform का subscription आप के बैंक अकाउंट से आटोमेटिक कटा जाता है तो उस वक़्त ACH क्रेडिट प्रणाली का ही इस्तेमाल आप कर रहे होते है।

ACH के बारे में हम सीधे शब्दों में समझाए तो ACH एक इलेक्ट्रॉनिक पैसे ट्रांसफर करने वाला नेटवर्क है जो सभी बैंको और वित्तीय संस्थाओं के बिच के लेनदेन का काम करता है। ACH एक सुरक्षित प्रणाली है जो हर बड़ी कंपनी और बैंकिंग ,फिनान्सिअल सर्विसेस देनेवाली कम्पनिया इस्तेमाल करती है और ACH सुविधा के लिए आप को ACH चार्जेस भी देना पड़ता है।

इसे भी पढ़े :- HDFC Bank App या Net Banking से Bank Statement कैसे निकाले ?

ach credit means in hindi

 

ACH क्या होता है ? आसान शब्दों में समझे

दोस्तों ACH आप में से कही लोगो ने अपने बैंक स्टेटमेंट में ACH Return charges या ACH है वर्ड देखा ही होगा तो आज हम आप को आसान शब्दों में बताते है की ACH क्या होता है.
दोस्तों ACH एक बैंकिंग प्रणाली है जो किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी या आप जिस कंपनी में काम करते हो उस कंपनी के तरफ से इस्तेमाल किया जाता है। अब हम आप को उदाहरण से समझाते है जिससे आप आसानी से ACH के बारे में समज सके।

दोस्तों जब आप किसी बड़े कंपनी में काम करते हो वहां आपके जैसे कही लोग काम करते रहते है। ऐसे में आप ने कभी यह सोचा है क्या आपकी कंपनी सभी कर्मचारियों को एक ही दिन और एक ही समय में वेतन कैसे देती है। क्या आपकी कंपनी हर एम्प्लोयी के बैंक खाते में एक एक कर के सैलरी Deposit करते है क्या ? ठीक शाम ६ बजे आप सभी कर्मचारियों के बैंक में एक ही वक़्त आपकी सैलरी आने का msg कैसे आ जाता है तो यह सब कुछ होता है ACH इलक्ट्रोनिक मनी ट्रांफर के जरिये।

और एक उदाहरण के जरिये हम आप को समझाते है ताकि आप अच्छे से समज पाओ। जब भी आप बजाज फाइनेंस या किसी और कंपनी के जरिये EMI पर कोई चीज जैसे मोबाइल ,tv या फर्नीचर खरीदते हो उस वक़्त बजाज फाइनेंस के तरफ से आप को एक पेपर दिया जाता है जिसपर आप को बजाज फाइनेंस के कर्मचारी के तरफ से sign करने को कहा जाता है।

वह जो फॉर्म आप को दिया जाता है उस कागज में ACH service activate करने की permission होती है जो अब डिजिटल स्वरुप से भी किया जाता है। जिससे जब भी आपके EMI की तारीख आएगी उस वक़्त बजाज फाइनेंस के बैंक के तरफ से आप के बैंक को ACH की request भेजी जाएगी उस वक़्त आपकी बैंक आपके सभी डॉक्यूमेंट को verify करती है और सब ठीक रहा तो आपकी बैंक ACH request को accept करेगी और आपके EMI की राशि आपके बैंक से ऑटो डेबिट हो जाएगी।और अगर आपकी बैंक आप के डॉक्यूमेंट को verify नहीं कर पाती है तो बजाज फाइनेंस के बैंक से आये ACH request को आप की बैंक रिजेक्ट कर देगी।

इसे भी पढ़े :- एचडीएफसी बैंक की RD कैसे शुरू या बंद करें?

ACH charge क्या है ? या ACH Return Charges क्या होते है। 

दोस्तों आप की बैंक ACH request को accept करे या reject करे दोनों situation में आप को ACH के चार्जेस देने होते है। ACH चार्जेस हर बैंक के लिए अलग अलग हो सकते है। आज हम State Bank Of India (SBI) के तरफ से कितना ACH Charges लिया जाता है यह देख लेते है।

अगर SBI के तरफ से ACH request अगर accept किया जाता है तो आप को 50 रुपये + १८ % GST देना होता है मतलब टोटल ५८ रूपये आप को देने होते है। और अगर आप के बैंक के तरफ से ACH request को रिजेक्ट किया जाता है (signature mismatch की वजह से या बैंक अकाउंट गलत होने की वजह से या आपके बैंक में EMI की पूरी राशि उपलब्ध ना होने की वजह से या किसी और वजह से ) फिर भी आप को ACH return charges देने होते है वह 250 रुपये + १८ % GST यह चार्जेस लगते है।

इसे भी पढ़े :- एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम कैसे करे?

ACH Return charge क्या वापस हो सकते है ?

दोस्तों अगर आपने कोई लोन या कोई चीज EMI से खरीदी है और आप का EMI Date 6 तारीख है और आप ने अपने 5 तारीख तक अपना बैंक बैलेंस भी maintain रखा हो साथ ही आप ने बैंक या फाइनेंस कंपनी को जो भी डॉक्यूमेंट दिए है वह भी सब सही है तो आप बैंक को complaint कर सकते है और अपने ACH charges को return ले सकते हो।

भारत में ACH उपलब्ध कराने वाले बैंक

दोस्तों भारत में कही सारी ऐसी बैंक है जो आपको ACH की सुविधा प्रदान करती है जिनमें प्राइवेट सेक्टर से लेकर Government बैंक भी शामिल है।भारत में ACH उपलब्ध कराने वाले बैंक है SBI Bank,HDFC Bank,ICICI Bank,Kotak Mahindra Bank,RBL Bank,Axis Bank. अगर आप को ACH सुविधा का लाभ लेना है तो आप इन बैंक में से किसी भी बैंक में जाकर बैंक से एसीएच फॉर्म ले सकते हो या आप चाहे तो एसीएच फॉर्म को ऑनलाइन बैंक की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हो।

एक बार आप ने फॉर्म डाउनलोड कर लिए तो आपके बैंक से रिलेटेड सारी जानकारी जैसे अकाउंट नंबर ,IFSC Code ,मोबाइल नंबर और ईमेल आइड यह सब डालने बाद फॉर्म अपने बैंक में फंड ट्रांसफर प्राप्त करने के लिए फॉर्म जमा करें.

ACH के फायदे क्या है

दोस्तों हर चीज के फायदे और नुकसान दोनों होते है आज हम आप को ACH के एक ग्राहक के लिए क्या फायदे हो सकते है यह देखेंगे।

ACH बिलकुल सुरक्षित और स्वचलित पैसे इलेक्ट्रॉनिक स्वरुप से लेनदेन की प्रणाली है।

ACH इलेक्ट्रॉनिक प्रक्रिया होने की वजह से इसमें आप को किसी भी कागजाद की जरुरत नहीं होती है।

ACH काफी स्पीड में काम करता है.

Author

  • Shree Sonar

    मेरा नाम श्री सोनार है मैंने फाइनेंस में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन (MBA) किया हुआ है। में एक प्रोफेशनल बैंकर हु साथ ही एक ट्रेडर भी हु, मेरी बैंकिंग और स्टॉक मार्केट में Expertise है।

Leave a Comment